मोहला मानपुर चौकी

चौकी ब्लाक में दो माह से चलाया जा रहा है अभियान
19-Jun-2023 4:21 PM
चौकी ब्लाक में दो माह से  चलाया जा रहा है अभियान

125 बूथों को मजबूत करने चल रही बूथ सशक्तिकरण अभियान

अंबागढ़ चौकी, 19 जून। मिशन 2023 व 24 की सफलता के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासखंड के 125 मतदान केन्द्रों में बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। मुहिम के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए बूथ प्रभारी मतदान केन्द्रों में पहुंचकर पार्टी की मजबूती के लिए भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों तथा सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष में पूरे किए गए वायदों की जानकारी दे रहे हैं।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी द्वारा पिछले दो माह से विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी 125 बूथ कमेटियो को सक्रिय करने बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के चयनित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी बूथ प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले बूथों में पहुंचकर कांग्रेस सरकार के जनहितैषी योजनाओं व सरकार द्वारा पूर्ण किए गए वायदों की जानकारी ग्रामीणजनों एवं कांग्रेस के बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों तक पहुचा रहे हैं।


अन्य पोस्ट