शासन-प्रशासन के चक्कर काटने मजबूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 फरवरी। तेल नदी सेतु निर्माण को एक दशक बीत गया परंतु सेतु निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। उन किसानों को आज पर्यंत पूरा मुआवजा नहीं मिल पाया है। जमीन गंवाने वाले किसान आज भी शासन-प्रशासन के चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसानों से मिली जानकारी अनुसार मुआवजा के नाम पर अब तक उन्हें केवल एक किश्त दी गई है, उसे भी पांच साल बीत गया। शेष राशि के लिए वे लगातार शासन प्रशासन के चक्कर काटने मजबूर हैं। वहीं मुआवजा की दरकार कर रहे 6 किसानों की तो मौत भी हो चुकी है।
ज्ञात हो कि 12 साल पहले जिले के अंतिम छोर में बसे देवभोग ब्लॉक अंतर्गत तेल नदी में सेतु निर्माण किया गया है। जिसमें अंचल की दो ग्राम पंचायत कुम्हड़ईखुर्द और कुम्हड़ईकला के 28 किसानों की 4.92 हेक्टयर जमीन की अधिग्रहित की गई थी। इसके बदले किसानों को 6232574 रूपए का मुआवजा दिया जाना था। जिसमें ग्राम पंचायत कुम्हड़ईखुर्द के 15 किसानों को 2416614 रूपए तथा ग्राम पंचायम कुम्हड़ईकला के 13 किसानों को 3815960 रूपए का मुआवजा राशि मिलनी थी।
किसानों ने बताया कि मुआवजा के नाम पर उन्हेंं पांच साल पहले केवल कुछ हजार रूपए दिए गए है जिसके बाद से वे शेष राशि या दूसरी किश्त के लिए भी शासन-प्रशासन के चक्कर काट रहे है।
सोमवार को फिर ये किसान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में लंबित राशि की मांग को लेकर जिला कार्यालय पहुंचे थे। जहां किसानों ने कलेक्टर से शेष मुआवाजा राशि दिलाने की मांग की।
यहां पहुंचे किसान सारथी राम नेताम, रामेश्वर पात्र, कुंतोराम, निरादी, सुदुर सहित अन्य किसानों ने बताया कि देवभोग एसडीएम व कलेक्टर को मुआवजा राशि की मांग लेकर कई बार आवेदन कर चुके है।
लोक सुराज अभियान के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से भी मिलकर मुआवजा राशि देने की मांग कर चुके है, परंतु शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता नहीं से ध्यान नहीं देने के चलते वर्षों से पीडि़त है। आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हंै।
इस संबंध में जल संसाधन विभाग के ई पीके आनंद से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि मुआवजा प्रकरण की कार्रवाई लंबित है। मामले की अधिक जानकारी एसडीओ से लेनी होगी, उसके बाद ही कुछ बता सकूंगा।
अनुविभागीय अधिकारी अनुप कुमार टोप्पो ने बताया कि प्रकरण भुगतान संबंधी मार्गदर्शन हेतु कलेक्टर से शासन को भेजा गया है। मार्गदर्शन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
कर्मचारियों की कमी, अवैध कटाई के साथ अतिक्रमण व तस्करी के मामले बढ़े
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मैनपुर, 8 फरवरी। उदंती अभ्यारण्य प्रभारी अफसरों के भरोसे है। यहां कर्मचारियों की कमी के कारण अवैध कटाई के साथ अतिक्रमण व तस्करी के मामले बढ़े हैं।
ज्ञात हो कि वन व वन्यप्राणियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन द्वारा 36 साल पहले सन् 1983 में क्षेत्र के बीहड़ जंगल उदंती को अभ्यारण घोषित किया गया था और उदंती अभ्यारण घोषित करने के बाद यहां के जंगल मे वन्यप्राणियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सरकार द्वारा लाखों-करोड़ो रूपये खर्च किया गया है।
उदंती अभ्यारण को पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य के अति दुर्लभ राजकीय पशु वनभैंसों के नाम से जाना जाता है, शासन द्वारा उदंती और सीतानदी अभ्यारण को मिलाकर 20 फरवरी 2009 को उदंती सीतानदी नेशनल टाईगर रिजर्व क्षेत्र बनाया गया है। उदंती अभयारण्य 1842.54 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में फैला हुआ है और यहां राजकीय पशु वनभैंसा के साथ तेन्दुआ, मोर, खरगोश, हिरण सांभर, नीलगाय, लकड़बघा, गौर, सियार, भालू, लंगुर, जंगली कुत्ता, सोनकुत्ता, जंगली सुअर, के साथ अन्य वन्यप्राणी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं, और घने जंगल के साथ उदंती अभ्यारण्य काफी महत्वपूर्ण है लेकिन इतना महत्वपूर्ण जंगल क्षेत्र इन दिनों प्रभारी अधिकारियों के भरोसे संचालित हो रहा है।
उदंती अभ्यारण्य को उत्तर उदंती और दक्षिण उदंती में बांटा गया है। इन दोनों वन परिक्षेत्रों में वन परिक्षेत्र अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त है, और वन परिक्षेत्र इदागांव तथा तौरेंंगा वन परिक्षेत्र के अधिकारी के द्वारा उत्तर उदंती और दक्षिण उदंती का प्रभार लेकर इतना महत्वपूर्ण जंगल व वन्य प्राणियो की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाया जा रहा है, विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदंती अभ्यारण्य में लगभग 22 बीट है लेकिन मात्र 10 बीट गार्डो के भरोंसे 22 बीटों की सुरक्षा किया जा रहा है, लंबे वर्षों से यहां वन कर्मचारियों की कमी बनी हुई है।
पिछले कुछ वर्षो में उदंती अभ्यारण्य के भीतर जंगलों में जमकर अवैध कटाई के साथ अतिक्रमण के मामले समाने आए हैं, जिस पर वन विभाग ने ही कार्यवाही किया है और तो और यहां वन्य प्राणी भी सुरक्षित नहीं है। वन विभाग द्वारा पिछले दो-तीन वर्षो के भीतर इस क्षेत्र में जिंदा वन्य प्राणियों के तस्करी के मामले सामने आए हंै, तो कई वन्य प्राणियों के खाल व अपराधियों को वन विभाग ने ही कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजा है।
गर्मी में आगजनी बढ़ जाती है
उदंती अभ्यारण्य में वन्य प्राणियों के प्यास बुझाने के लिए विभाग के द्वारा तो लगभग 50 से ज्यादा तालाब अभ्यारण्य क्षेत्र के जंगल में खोदाई किया गया है, लेकिन गर्मी के दिनों में अधिकांश तालाबों में पानी सूख जाता है और नदी-नाले-पोखर सूख जाने से वन्य प्राणी गांव के नजदीक तथा नेशनल हाईवे के किनारे आसानी से मंडराते देखे जाते हैं।
साथ ही जंगलो में अवैध शिकार के भी मामले गर्मी के दिनों में ज्यादा आते हैं, और हर वर्ष गर्मी के दिनों में उदंती अभ्यारण्य के जंगल आग के लपटों में समा जाता है जिसके चलते जंगल को जहां भारी नुकसान होता है, वहीं वन्य प्राणियों की सामत आ जाती है, इसलिए गर्मी प्रारंभ होने से पहले विभाग को उदंती अभ्यारण्य के महत्वपूर्ण जंगल में अपनी सारी महत्वपूर्ण तैयारियों को चुस्त दुरूस्थ करने की आवश्यकता है, और उदंती अभ्यारण्य में तालाबों को गर्मी के दिनों में भरने के लिए टयूबवेल खनन किया गया है, उन टयूबवेलों को अभीे से शुरू कर देने से गर्मी के दिनों में पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के एसडीओ मनेन्द्र सिदार ने ‘छत्तीसगढ़’ को चर्चा में बताया उदंती अभ्यारण्य में वन्यप्राणियों के प्यास बुझाने के लिए 50 से भी ज्यादा तालाब है और यहां दोनों वन परिक्षेत्र उत्तर उदंती और दक्षिण उदंती मेंं प्रभारी रेंजर पदस्थ हैं। उन्होंने आगे बताया पर्याप्त बीट गार्ड व अन्य कर्मचारियों की भी कमी बनी हुई है, जिसकी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को भेजा जा चुका है।
केन्द्रीय समिति में भूपेश संरक्षक-ताम्रध्वज अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 का आयोजन माघ पूर्णिमा 27 फ रवरी से महाशिवरात्रि 11 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए विभिन्न अधिसूचनाएं जारी की गई है। जिसमें 52 सदस्यीय केन्द्रीय समिति भी बनाई गई है। महानदी भवन मंत्रालय नया रायपुर से जारी आदेश के मुताबिक समिति के संरक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अध्यक्ष गृह धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू है। इस केन्द्रीय समिति में विशिष्ठ सदस्य के रूप से स्थानीय तीन वरिष्ठ पत्रकारों को भी शामिल किया गया है।
विशिष्ट सदस्यों में मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, सांसद सुनील सोनी, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक अमितेष शुक्ल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू फिंगेश्वर, जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू अभनपुर, जनपद अध्यक्ष मगरलोड धनराज मध्यानी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा, रेखा-जितेन्द्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, राज महंत रामसुंदर दास पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी राजिम, सिरकट्टी आश्रम महाराज गोवर्धन शरण दास, प्रमुख संत विचार साहेब कबीर आश्रम नवापारा, कमल भाई अडिय़ा अध्यक्ष महाप्रभु वल्लभाचार्य प्राकट्य बैठक जी चंपारण, पत्रकार रमेश पहाडिय़ा, पत्रकार श्याम किशोर शर्मा, पत्रकार लीलाराम साहू, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन, सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, आयुक्त रायपुर संभाग, संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल रायपुर, रतीराम साहू, जीत सिंग, रामकुमार गोस्वामी, ताराचंद मेघवानी, बैशाखु राम साहू, लक्ष्मी साहू, कलेक्टर रायपुर/ धमतरी/ गरियाबंद, एसपी रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, डीई विद्युत मंडल सीएसपी डीसीएल नवापारा राजिम/धमतरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, सीएमओ नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा/नगर पंचायत राजिम, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग संभाग 3 रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग रायपुर/धमतरी/गरियाबंद, सहायक परिवहन आयुक्त रायपुर, खाद्य नियंत्रक रायपुर, एसडीओ वन विभाग राजिम/धमतरी, गिरीश बिस्सा ओएसडी एवं सदस्य सचिव स्थानीय समिति को गठन किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 8 फरवरी। रविवार को गंगराजपुर एक बढ़ई के घर पर छापेमारी में एक लाख पछत्तर हजार की कीमती लकड़ी जब्त की गई है।
क्षेत्रभर में वन विभाग की लगातार छापेमारी चल रही है। मूखबिर सूचना के आधार पर सर्च वारंट निकाल कर स्थानीय वन अमले ने 7 फरवरी को देवभोग के गंगराजपुर के गंगाराम सोनी के घर छापेमारी कर भारी तादाद में कीमती सागौन चिरान जब्त किया है।
डीएफओ श्री अग्रवाल और एसडीओ मरावी के निर्देश पर पिछले माहभर से हो रहे छापेमारी में चिह्नांकित ग्रामो में वन अमला पहुँचकर लगातार कार्रवाई कर रही है।
अब तक 16 सर्च वारंट पर कार्रवाई
वन विभाग के अनुसार एसडीओ वन कार्यालय से अब तक सत्रह सर्च वारंट निकाले गये है जिसमे इंदागाँव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सोलह सर्च वारंट देवभोग क्षेत्र के लिये थे और इन्हीं सोलह सर्च वारंट पर वन विभाग ने तकरीबन बीस लाख की कीमती चिरान पर कार्रवाई कर चुकी है।
गंगराजपुर में अब तक की बड़ी कार्रवाई
वन विभाग के इंदागाँव परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी की टीम ने गंगराजपुर में जिस कार्रवाई को किया वो अब की सबसे बड़ी कार्रवाई है इसके पहले गिरसूल में एक लाख नौ हजार, टेमरा में एक लाख अठारह हजार की तो वही सरगीगुडा बंदपारा मे छिहत्तर हजार की चिरान पकड़ाई है। आंकड़ों की माने तो गंगराजपुर के गंगाराम सोनी के घर से जब्त 96नग चिरान जो लगभग एक घन मीटर है जिसकी अनुमानित लागत दो लाख की बतायी जा रही है।
छापेमारी टीम में 12 कर्मी शामिल
गंगराजपुर के बडी कार्यवाही के लिये परिक्षेत्र अधिकारी ने बारह कर्मचारियों की एक बडी टीम बनाकर छापेमारी की जिसमे उस क्षेत्र की जानकारी रखने वाले वन परिसर रक्षी धुपकोट एवं घुमरगुडा दिनेश पात्र की सराहनीय भूमिका रही है।
वहीं टीम के साथ डिप्टी रेंजर एडी मुरचुलिया, पदम तिवारी ,तहसील राम नेताम, बिम्बाथर यादव, सहित वन चौकीदार भोलाराम यादव जयधर,सत्यवान ठाकुर, दीपक ठाकुर और वाहन चालक महेन्द्र चंद्राकार भी शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 फरवरी। राजिम में 24 कुण्डीय भव्य विश्व शांति शिव शक्ति महायज्ञ प्रारंभ हो रहा है। महायज्ञ 11 फरवरी से लोमश ऋषि आश्रम के समीप सिद्धि विनायक आश्रम में शुरू होगा। आश्रम के संचालक तारिणी शक्ति पीठ के गुरुदेव उमेशानंद गिरी महाराज ने बताया कि महायज्ञ का प्रारंभ 11 फरवरी को कलशयात्रा के साथ शुरू होगा, जो 13 फरवरी तक चलेगा, 14 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
महंत श्री ने बताया कि महायज्ञ का उद्देश्य विश्व शांति के लिए किया जा रहा है। जिसमें दूसरे प्रांतों से भी 100 से अधिक साधु संतों के पधारने की उम्मीद है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के भी बड़ी संख्या में सम्मलित होने की उम्मीद महंतश्री ने जताई है। महायज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए महंतश्री ने बताया कि 11 फरवरी को भव्य कलशयात्रा का आयोजन होगा जो आश्रम से शुरू होगी और नवापारा शहर का भ्रमण कर महायज्ञ स्थल पर सम्पन्न होगी। उसके बाद महायज्ञ प्रारंभ होगा। 12 और 13 फरवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक महायज्ञ आयोजित होगा। 14 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने महायज्ञ में साधु-संतों और श्रद्धालुओं के बड़े संख्या में सम्मलित होने की उम्मीद जताई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 फरवरी। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का निजीकरण मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसके विरोध में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छग प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरजीत सिंह पुरी को ज्ञापन दिया है।
श्री दुबे ने बताया कि छत्तीसगढिय़ों के लिए दुर्भाग्य की बात है देश के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट जो छत्तीसगढ़ की आन बान शान है, को निजीकरण कर उद्योग घरानों के हाथों में सौंपा जा रहा है, जिसका हम घोर विरोध करते है। अगर निजीकरण को खत्म नहीं करते हैं तो हम केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ आगमन पर विरोध करने में बाध्य होंगे। वहीं स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को राष्ट्रीय दर्जा की मान्यता दी जाने की मांग करते हुए बताया कि आज रायपुर एयरपोर्ट पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ी है। यात्रियों के सुविधाओं एवं अन्य नाम पर कई एवॉर्ड भी प्राप्त कर चुके हैं किंतु दुर्भाग्य है कि आज तक यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की अनुमति नहीं दिया गया है। जिस पर राष्ट्रीय उड़ान भरने की अनुमति दिया जाए।
ज्ञापन में एयरपोर्ट में होने वाले एलाउंसमेंट छत्तीसगढ़ी भाषा में करने निर्देश करने व प्लेन के अंदर भी छत्तीसगढ़ी भाषा में अनुवाद की जाने एयरपोर्ट एवं प्लेन में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी छत्तीसगढ़ी में वार्तालाप करने निर्देशित करने की मांग की है। इस दौरान इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेंद्र सिंह ठाकुर, युवा इंटक कार्यकारी अध्यक्ष सूरज, असंगठित इंटक कार्यकारी अध्यक्ष उमेश रगड़ें, असंगठित इंटक प्रदेश महामंत्री पुरषोत्तम बंजारी, युवा नेता विजय गोलू गवली, असंगठित इंटक प्रदेश सचिव महेश यादव, युवा इंटक जिलाध्यक्ष भावेश दीवान, महिला इंटक अध्यक्ष आयेसा खान, इंटक जिलाध्यक्ष मनीष राव, इंटक नेता कृष्ण कुमार यादव, देवानन्द वर्मा, पंकज तिवारी, हरीश गोसाई, मुकेश कुमार सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिरकट्टी आश्रम में श्रीराम कथा व मानस महायज्ञ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 फरवरी। चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम कुटेना (पांडुका) ब्रह्मलीन श्री श्री 108 संत श्री भुवनेश्वरी शरण व्यास जी महाराज के सूक्ष्म सानिध्य में शिष्य संत श्री गोवर्धन शरण व्यास जी महाराज के सानिध्य में जन कल्याणार्थ एवं विश्व शांति हेतु पांच दिवसीय श्री राम चरित्र मानस महायज्ञ के तीसरे दिन रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में जो भीड़ दिख रही है यह भीड़ राजनीतिक एवं सामाजिक का नहीं है यह प्रभु राम के आशीर्वाद की भीड़ है। क्षेत्र में खुशहाली, सुख समृद्धि, शांति एवं समरसता आती है। कथा का श्रवण करने से विचारों में बदलाव आता है। श्रद्धालु नकारात्मक सोच से बाहर निकलकर सकारात्मक की ओर बढऩे लगता है। यज्ञ में मंत्रोचार के साथ विश्व कल्याण व समरसता की प्रार्थना के साथ हमें यज्ञ में शामिल होना चाहिए, जिसमें विश्व का कल्याण होता है।
श्री साहू ने आश्रम में भव्य निर्माणाधीन श्री राम जानकी एवं हनुमान मंदिर निर्माण में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में अपने अपने सहयोग के रूप में दान करने की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायपुर द्वारा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा का स्वागत करते हुए जिले के शिक्षक संवर्ग की जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने बताया कि नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवं संघ के वार्षिक कैलेंडर अवकाश संबंधी का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। तत्पश्चात शासन के निर्देशानुसार एनपीएस राशि का आहरण के लिए शिक्षकों के आवेदन के आधार पर बीईओ को निराकरण करने संबंधी निर्देश करने की बात कही व शिक्षकों के अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
डीईओ से मिलने वाले वालों में संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकला, प्रांतीय संगठन सचिव योगेश ठाकुर, प्रांतीय महामंत्री अंजुम शेख, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती टिकेश्वरी साहू, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी, आरंग ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा, धरसीवा ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सॉन्ग सुरतान, अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल ,विजय गिलहरे ,राजेंद्र शर्मा, विनोद साहनी, मदन वर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा ,मनोज मुछावड, जितेंद्र मिश्रा , कृष्ण कुमार जांगड़े ,भुवन अवसरिया, मौसमी शर्मा, सविता रात्रे, अंजूलता गिलहरे, प्रेमलता साहू,शीला ठाकुर, ममता ठाकुर, नीतू बंजारे, कल्याणी वर्मा, रुद्र नारायण तिवारी सहित जिला व ब्लाक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 फरवरी। क्षेत्र के आस्था और आध्यात्म के केंद्र सिरकट्टी आश्रम कुटेना में संत सिया भुनेश्वरीशरण व्यास जी महाराज के कृपापात्र शिष्य संत गोवर्धनशरण महाराज के सानिध्य में चल रही श्रीराम कथा व श्रीरामचरित मानस महायज्ञ में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू व जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक तीन के सदस्य चंद्रशेखर साहू शामिल होकर आहुति दी एवं क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
पूर्व साँसद चंदूलाल साहू ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आसपास में सुख शांति व समरसता आती है। कथा का श्रवण करने से विचारों में बदलाव आता है।
नागरिक नकारात्मक सोच से बाहर निकलकर सकारात्मकता की ओर बढऩे लगता है,संत समाज और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से जनता की समृद्धि की कामना सुफलित होगी।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ विश्व कल्याण व समरसता की प्रार्थना के साथ आहुतियां छोड़ी जाती है।जिससे विश्व का कल्याण होता है हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा विश्व कल्याण की कामना करने की रही है जिसमें संत समाज का विशेष योगदान रहा है।
इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने आश्रम में जनसहयोग से निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण को भी बारीकी से देखा जिसका लोकार्पण 2022 में होगा। उन्होंने आश्रम समिति को इस कार्य के लिए बधाई दी व इस धार्मिक कार्यों के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया।इस असवर पर संत गोवर्धन शरण महाराज ,सिरकट्टी आश्रम के समस्त संत एवं अनुयायी व बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर की वार्षिक आमसभा, एटीएम कार्ड वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 फरवरी। तहसील मुख्यालय मैनपुर में 6 फरवरी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, अध्यक्षता कुल्हाडीघाट के सरपंच बनसिंह सोरी, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व समिति अध्यक्ष नाथूराम धुर्वा, जन्मजय नेताम, कंवलदास वैष्णव, बाबूलाल साहू, थानू पटेल, विजयबहादुर परिहार, सियाराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।
समिति प्रबंधक दिनेश कमलेश एवं निर्भय प्रसाद पाण्डेय ने आदिम जाति सेवा सहकारी किसान समिति मैनपुर के एक साल की आय-व्यय की जानकारी किसानों को दी और बताया कि समिति में कुल सदस्य 3541 हैं, जिसमें ऋ णी सदस्य 3182 तथा अऋ णी सदस्य 359 हैं। इस दौरान किसानों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का एटीएम कार्ड वितरण का शुभारंभ किया गया।
अध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा कि यह समिति किसानों की समिति है, और वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से किसानों को उनके आय-व्यय की जानकारी दिया जा रहा है। श्री नेगी ने आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण योजनाए चलाई जा रही है, और इन योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र के सभी किसानों को मिले, इसके लिए हम सबको मिल-जुलकर प्रयास करना होगा। प्रचार-प्रसार के अभाव में किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।
किसान नेता जन्मजय नेताम ने कहा कि किसान आमसभा में किसानों की यह भारी उपस्थिति यह बताने के लिए काफी है, कि हमारे क्षेत्र के किसान जागरूक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया है, और समर्थन मूल्य पर क्षेत्र के सभी किसानों की धान की खरीदी की गई है।
श्री नेताम ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसान हमारे भाई है, उनके समर्थन में हम सब को सडक़ पर उतरने की जरूरत है। इस दौरान किसान नेता बनसिंह सोरी, सियाराम ठाकुर, नाथूराम धुर्वा, विजय बहादुर परिहार ने भी किसानों के समस्याओं से आमसभा को अवगत कराते हुए सभी किसानों को एकजुटता के साथ अपने अधिकारों के लिए सामने आने की बात कही है।
कार्यक्रम का संचालन गोपी नेताम ने किया तथा आभार प्रदर्शन समिति प्रबंधक दिनेश कमलेश ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से लोकनाथ साहू, मोहन सिंह कुशवाहा कोमल सिंह ठाकुर, परमानंद पटेल, हरिनाथ यादव, दयाराम यादव, आशाराम यादव, गोवर्धन सिंह, उत्तम सेन, ऋषि पटेल, शेख हुसैन, मनधर पांडे, रामकृष्ण ध्रुुव, त्रिभुवन पटेल, तुलाराम पटेल, कुंवर सिंह, टीकम सिंह मंगल सिंह, रामेश्वर, हेमसिग हरिश्चन्द्र नेगी, मंशाराम, मुखियार, जगतराम, पवन कुमार, नाथूराम , पिला बाई, लालसिंह, बुधराम, चेतन नागेश,कृष्ण कुमार दुबे, मधुराम नागेश, रायसिंह, झाडुराम, हेमलाल, रामदेव, डी.एस जगत, पतीराम, बोध सिंह नागेश, अभीराम नागेश, कांशीराम, बलराम नागेश, भुवनलाल, गौकरण, डोमार साहू सहित बडी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।
गरियाबंद, 6 फरवरी। जिले के दूरस्थ, दुर्गम एवं पहुॅचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरूआत 02 अक्टुबर 2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुभारंभ किया गया। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाए हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजनान्तर्गत छुरा विकासखण्ड में नागझर, फुलझर, गाड़ाघाट, चुरकीदादर बीजापाल, गरियाबंद विकासखण्ड में पोटिया, ओड़, रावणडिग्गी, आमदी (द), मैनपुर विकासखण्ड में भुतबेड़ा, जुगाड़, कोकड़ी, गरीबा, चिखली सहित कुल 14 हाट बाजारों में संचालन किया जा रहा है।
कोविड प्रभाव के पूर्व जिले में 45 हजार 669 मरीजों की जॉच कर 39 हजार 122 हितग्राहियों को दवाईयॉ वितरित किया गया था।
वर्तमान में दिसम्बर 2020 से आज तक कुल 60 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का संचालन किया गया जिसमें 421 पुरूष एवं 269 महिला कुल 690 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया तथा 367 पुरूष एवं 233 महिला कुल 600 हितग्राहियों को दवाईयों का वितरण किया गया। गुरूवार को हाटबाजार शिविर विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम कोकड़ी में कुल 23 मरीजों को लाभान्वित किया गया।
गरियाबंद, 6 जनवरी। जिले में अवैध रूप से झोलाछाप डाक्टरों द्वारा प्रेक्टिस किये जाने पर कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न के निर्देशानुसार निरीक्षण टीम द्वारा 4 फरवरी को अवैध रूप से चिकित्सकीय कार्य करने वाले झोलाछाप डाक्टरों के संस्थान का नर्सिंग होम एक्ट के तहत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में अवैध पाये जाने पर 2 चिकित्सकीय संस्थान को सील किया गया। जिसमें घटकर्रा परसुली में तुकेश्वर क्लीनिक में तुकेश्वर साहू के पास कुछ एलोपैथी मेडिसीन से इलाज करते पाया गया तथा शान्ति पैथोलॉजी नरोत्तम साहू पाण्डुका का अवैध मानते हुए सील किया गया है। जिनके पास दवाई पर्ची में एलोपैथी लिखे गये चित्रण पाया गया। ज्योति पैथालॉजी का निरीक्षण में पाया गया कि ऑनलाईन रजिस्टे्रशन के लिये आवेदन किया गया है।
दिनेश साहू पोड़ के पास कुछ-कुछ एलोपैथी मेडिसीन पाया गया जिसका जब्ती बना दिया गया है।
एसपी, जिपं सीईओ, अपर कलेक्टर ने भी लगवाए टीके
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 फरवरी। कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी निलेश कुमार क्षीरसागर की अगुवाई में आज पुलिस अधीक्षक बी.आर.पटेल, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर जेआर चैरसिया,अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र साहू एवं नोडल अधिकारी कोविड 19 टीकाकरण ऋषा ठाकुर ने आज सुबह जिला चिकित्सालय में कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाये।
टीका लगाने के पश्चात कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने लोगो से अपील किया है कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन कराये। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फिवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, सभी हितग्राही जिसका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें।
कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें। ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार फ्रंट लाईन वर्कर को शनिवार को टीका लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में जिला चिकित्सालय गरियाबंद के टीकाकरण सत्र में राजस्व विभाग,पंचायती राज व पुलिस विभाग के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 6 हजार 528 हेल्थ वर्कर व फ्रन्ट लाईन वर्कर राजस्व विभाग से 206 व पंचायती राज विभाग से 735 अधिकारियों कर्मचारियों का कोविड 19 वैक्सीनेशन हेतु पंजीकृत किया जा चुका है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 3 हजार 465 हेल्थ वर्कर, हेल्थ स्टॉफ, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता, निजी अस्पताल, आयुर्वेदस्टॉफ नर्सिंग कॉलेज छात्र/छात्रांए को टीकाकृत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में 16 जनवरी 2021 से अब तक विभिन्न सेसन सत्रों में जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर ,मैनुपर,छुरा,देवभोग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झरगांव, अमलीपदर,रसेला, कोपरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-उरमाल, में दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनने का पालन करते हुए टीकाकरण संचालित किया जा रहा है।
गरियाबंद, 5 फरवरी। प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के दो प्रकरण में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत पीडि़त परिजन को कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुर तहसील के ग्राम गोलामाल निवासी 35 वर्षीय हेमबाई मांझी की 18 जून 2020 को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण मृतिका के निकटतम परिजन उनके पति चक्रधर को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह देवभोग तहसील के ग्राम मोखागुड़ा निवासी 60 वर्षीय नाभोराम के तालाब के पानी में डुबने से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम परिजन उनके पुत्र महेश को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कैंसर के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 फरवरी। जिला चिकित्सालय गरियाबंद में नवनिर्मित दीर्घायु वार्ड (कीमोथेरपी) में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत् राज्य में नामांकित डॉ. दिनेश पेंडारकर एवं डॉ. सी.एम. त्रिपाठी तकनीकी विशेषज्ञ तथा जिला चिकित्सालय गरियाबंद के कीमोथैरपी प्रशिक्षित डॉ. प्रशांत रात्रे, चिकित्सा अधिकारी एवं उनके चिकित्सकीय दल के सहयोग से 30 जनवरी को ई-कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिलें के विकासखण्डों से आए कुल- 10 कैंसर के आशंकित मरीजों की जांच की गई। जिसमें 04 मरीजों में कैंसर की पुष्टि हुई तथा 06 मरीजों की जांच प्रक्रियाधीन है। उक्त कैंसर मरीजों का कीमोथेरपी पद्धति द्वारा उपचार एवं परामर्श किया गया।
4 फरवरी को ‘‘अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस‘‘ के अवसर पर जिलें के स्वास्थ्य संस्थाओं में कैंसर दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 255 मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया, संभावित मरीजों की संख्या- 03, रेफर मरीजों की संख्या- 06 तथा 02 मरीजों को दीर्घायु वार्ड में कीमोथेरपी सुविधाएं दी जा रही है। इस अवसर पर लोगों में कैंसर संबंधी जन जागरूकता, प्रचार-प्रचार, जांच-उपचार एवं परामर्श करते हुए कैंसर के दुष्प्रभाव से बचाव हेतु जानकारी प्रदान किया गया। उक्त आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जी.एल. टण्डन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) डॉ. रीना लक्ष्मी के मार्गदर्शन में किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 5 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक आज जिले के प्रभारी मंत्री एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजिम नगर पंचायत के सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य शासन के वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक लेख राम साहू ,रायपुर सम्भाग के कमिश्नर ए टोप्पो की विशेष उपस्थिति में हुई।
इस बैठक में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे और ना ही आयोजन शासकीय होंगे लेकिन श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगे। बेरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी । मंत्री श्री साहू ने कहां की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होगा। इस दौरान 3 स्नान पर्व 27 फरवरी, 6 मार्च और 11 मार्च को होगा ।यह स्वस्फूर्त आयोजन होगा ।उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व आयोजन की तरह सडक़, शौचालय ,बिजली, पानी ,स्वास्थ्य सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी ।नगर पंचायत राजिम व नवापारा को सफाई की जिम्मेदारी दी गई है । इसी तरह अन्य विभागों को भी उनके कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है । प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को इस संबंध में आवश्यक चर्चा कर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते कोई भी स्टेज कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे लेकिन आम जनता और श्रद्धालुओं की आस्था का भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वन विभाग द्वारा राजिम पुन्नी मेला के आयोजन में जो भी मदद की आवश्यकता होगी, दी जाएगी। अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने नदी के दोनों ओर जमा हुए शिल्ड को निकालने का सुझाव दिया । प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर गरियाबंद को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस दौरान मौजूद नागरिकों और पत्रकारों ने भी आवश्यक सुझाव रखें।
बैठक में केन्द्रीय समिति के सदस्य,ओ.एस.डी. गिरिशबिस्सा,संत विचार साहेब, राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष रेखा सोनकर , गोबरा नवापारा पालिका के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, रतिराम साहू, बैसाखु राम साहू, भावसिंग साहू, सौरभ शर्मा , श्याम किशोर शर्मा, रमेश पहाडिया, लीलाराम साहू, जितेन्द्र सोनकर, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर गरियाबंद व धमतरी, पुलिस अधीक्षक , जिला अधिकारी,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
प्रभारी मंत्री ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 फरवरी। प्रदेश के लोक निर्माण, गृह एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री तथा गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजिम रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
श्री साहू ने कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करें कि सरकार के प्रति जनता का विश्वास सुदृढ़ हो। समाज के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई सुनिश्चित हो। सही समय पर सभी कार्य पूर्ण हो। उन्होंने बैठक में इस वर्ष बजट के अनुसार कार्यों की समीक्षा की और आगामी बजट के लिए भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री साहू ने कहा कि जिले के गोठानों को बहुउपयोगी और बहुउद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित किया जाए ।इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मंत्री श्री साहू ने फसल चक्र परिवर्तन के लिए भी कृषि विभाग को निर्देश दिए है कि किसानों को इस दिशा में जागरूक कर कार्य योजना बनाई जाए।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में कहा कि जिले में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया और सडक़ों की जानकारी देवे, ताकि तत्काल राशि स्वीकृत किया जा सके। यदि बड़े कार्य है, तो उसे बजट में शामिल किया जाएगा। सडक़ों के नवीनीकरण और डामरीकरण के लिए भी प्रस्ताव दे।
श्री साहू ने नामांतरण, बटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये है। समीक्षा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खाली जमीन पर फलदार वृक्षों का रोपण और खेल मैदान के नाम पर जमीन आरक्षित करने के निर्देश दिये है। सडक़ किनारे वृक्षारोपण करने भी निर्देश दिये गये हैं। खाद्य विभाग को पहुंचविहिन क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री पहुंचानें के निर्देश पर जानकारी दी गई कि इन क्षेत्रों में दो माह तक का खाद्यान्न पहुंचाया जा चुका है। जिला सहकारी बैंक की समीक्षा में किसानों को राशि के सुगम भुगतान के लिए बैंक सखी के माध्यम से कराने के लिए दिए ।
आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में कुल 78 आश्रम-छात्रावास है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बालिका छात्रावासों में महिला अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित करें। साथ ही लड़कियों का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित हो।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी एवं मनरेगा योजना की प्रगति की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा में सीएमएचओ को जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत दुर्गम और पहुंच विहीन गांव में शिविर लगाकर इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने कहा।
महिला एवं बाल विकास विभाग को पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट की गुणवत्ता पर किसी पर किसी प्रकार की समझौता न हो, इस पर विशेष ध्यान रखते हुए बच्चों में संस्कार व नवाचारी शिक्षा को बढ़ावा देने कहा।
उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को जिले के कृषकों को फूलों व सब्जी की खेती के लिए भी प्रेरित करने कहा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया कि स्वीकृत सेतु निर्माण के कार्य सरकार की प्राथमिकता में है, जिले में स्वीकृत सेतु निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराये। बैठक में कृषि, जल संसाधन, लोक निर्माण, पशु चिकित्सा, खनिज, आरईएस, पीएचई, विद्युत, श्रम विभाग, उद्योग हस्तशिल्प विकास के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री ने शासन की मंशा से अवगत कराते हुए अधिकारियों से कहा कि सही समय पर सही लोगों को योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि सभी जनपद विधायक निधि, सांसद निधि के समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। बैठक में वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, आयुष जैन, अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया, एसडीम श्री वाहिले एवं जिला अधिकारी मौजूद थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 फरवरी। सीजीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में अनियमितता की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा।
युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश दासवानी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि 2019 में हुई छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितता की ख़बरें सामने आ रही है, एक अभ्यर्थी ने लिखित आरोप लगाया है कि अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया है, जो बड़ा गंभीर विषय है। इससे छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है, शासन को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं के भविष्य के साथ लोक सेवा आयोग के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है, जिस प्रकार आयोग स्वयं को क्लिनचीट दे रहा है, हास्यास्पद है।
भाजयुमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी का नाम आना और परीक्षा केंद्र के वीडियो ग्राफी नहीं कराया जाना छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यप्रणाली पर संदेह उत्पन्न करता हैं। भाजयुमो नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए अन्यथा युवा मोर्चा प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से पार्षद वंश गोपाल सिन्हा, युगल समदरिया, भीम साहु, सेवक निषाद, नुतन देवांगन, दिपक तिवारी, मनीष यादव, राकेश देवांगन, मुकेश सिन्हा, नागेंद्र देवांगन, विक्की सिन्हा, ज्ञानेश्वर कामले, हेमसिंह बंजारे सहित अन्य कार्यकर्ता उपास्थित थे।
प्रेस क्लब की बैठक में अहम फैसले लिए गए
राजिम, 4 फरवरी। नवापारा राजिम प्रेस क्लब की एक अति आवश्यक बैठक बुधवार दोपहर राजिम रेस्ट हाउस में हुई। बैठक में सभी अखबारों के पत्रकार मौजूद थे । इस अहम बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद जैन ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुददो पर चर्चा हुई कुछ अहम फैसले लिए गए। जिसका सभी पत्रकारों ने समर्थन किया इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा ,वेद प्रकाश तिवारी रमेश चौधरी, लीलाराम साहू, कामेश्वर गोस्वामी, आलोक पहाडिय़ा, प्रकाश वर्मा, विकास राहीं, रमेश टंडन, प्रवीण साहू, मनीष दुबे, अजय देवांगन मौजूद थे।
क्लब के अध्यक्ष विनोद जैन ने सभी पत्रकारो से राय मशविरा करने के बाद अहम फैसला सुनाया जिसका सभी पत्रकारो ने समर्थन किया है
छुरा, 4 फरवरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़मा में नगर के समाजसेवी शीतल ध्रुव एवं मनोज पटेल के द्वारा ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी महावीर बरगाह एवं स्टाफ को मेडल, पेन, थैला देकर सम्मान दिया। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौरान जान को जोखिम में डालकर सेवा किये प्रवासी मजदूरों स्वास्थ परीक्षण, कोरोना टेस्ट आदि कार्य किये। इसलिए इन्हें सम्मानित किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन सहित शिक्षक (एल बी संवर्ग ) के मांग को बजट सत्र में बात उठाने के लिए टीचर्स एसोसिएसन गरियाबंद द्वारा 90 विधायकों को ज्ञापन सौपेगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,संगठन सचिव विनोद सिन्हा, संयुक्त सचिव यशवंत बघेल, प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू, जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन एवं गिरीश शर्मा प्रांतीय आई टी सेल द्वारा संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गए जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन को शामिल किया गया है व कई मांग लंबित है। जिनके निराकरण हेतु सभी 90 विधायकों को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बजट सत्र के पूर्व 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच, जनघोषणा पत्र की प्रति संलग्न कर मांगपत्र सौंपा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन ने बताया है कि प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लॉक व संकुल पदाधिकारियो के साथ शिक्षक समूह अपने क्षेत्रीय विधायक को जनघोषणा पत्र की प्रति के साथ अपनी मुख्य मांग सौपते हुए उन्हें पूरा कराने हेतु विधायक जी से पहल करने का आग्रह करेंगे।
ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षकों को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नहीं किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किए जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण करने की मांग को शामिल किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 4 फरवरी। गरियाबंद जिले के युवा अधिवक्ता ,सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार का 2021 का बजट निराशाजनक है। आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन इस बजट से आमजन को भारी निराशा हुई है।
दीक्षित ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, कोरोना के कारण रोजगार पर गहरा संकट आया है। कोरोना महामारी के बाद बड़ी संख्या में युवा वर्ग को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है और युवा वर्ग के रोजगार को ले कर इस बजट में कुछ नहीं है। कई वर्षों से पुरानी घोषणाओं को इस बजट में दोहराने का काम किया है।
इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी न होने का जिक्र करते हुए आकाश ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। आयकर में छूट की उम्मीद थी लेकिन छूट नहीं बढ़ाई गई। यह महँगाई बढ़ाने वाला बजट है। पेट्रोल डीजल रसाई गैस की कीमतों को देखते हुए इस बजट में कोरोना के हालात के बीच में भारी राहत की उम्मीद थी, लेकिन देश की जनता को फिर ठगा गया। यह बजट पूरी तरह से आमजन विरोधी और निराशाजनक है।
असम से डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम बुलाने की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 4 फरवरी। उदंती अभ्यारण्य में प्रिंस नामक वनभंैसा की उम्र लगभग 11 वर्ष के आसपास है। इस वनभैंसा की तबियत इन दिनों कुछ ज्यादा ही खराब हो चली है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस वनभैसा के एक आंख में लगभग दो वर्षों से इंफेक्शन के चलते उन्हें एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन पिछले 6 माह से उसके दूसरे आंख में भी इंनफेक्शन के चलते आंख दिखना बंद हो गया। यह वनभैंसा अचानक चरते चरते गिर पड़ता था, जिसकी जानकारी ग्रामीण सुत्रों से वन विभाग को मिलने के बाद उदंती अभ्यारण्य में ग्राम जुंगाड के नजदीक बनाए गए नए बाड़े में इस वनभैंसा प्रिंस को रखकर उसका वन विभाग द्वारा देखरेख किया जा रहा है।
पिछले 6 माह से लगातार डॉक्टरों की टीम इस प्रिंस वनभैसा के आंख के इलाज कर रहे है, लेकिन अभी तक वन विभाग को इसके आंख को ठीक करने में सफलता नहीं मिली है और तो और अब वनभैंसा को बाड़े में रखने से और आंख नहीं दिखने के कारण चारा चरने खाने-पीने में असहज हो चला यह वनभैसा प्रिंस दिन ब दिन कमजोर होता जा रहा है, जिसके चलते उसकी तबियत बिगडती जा रही है।
एक सप्ताह पहले जिला पंचायत वन सभापति धनमती यादव ने भी इस प्रिंस वनभैंसा का हाल जानने उदंती पहुंची थी और उन्होंने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस वनभैंसा के इलाज में वन विभाग लापरवाही बरत रहा है जिसकी शिकायत वनमंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करने की बात कही थी।
वन विभाग द्वारा उदंती अभ्यारण्य में पिछले 6 माह से प्रदेश के डॉक्टरों से प्रिंस का आंख का इलाज करवाया जा रहा है लेकिन इसमें अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिलने से अब वन विभाग द्वारा असम से प्रिंस के इलाज के लिए डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम बुलाने की तैयारी किया जा रहा है। वन विभाग सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वनमंत्री मोहम्मद अकबर को प्रिंस वनभैसा के स्थितियों से क्षेेत्र की जनता ने अवगत कराया है। जल्द ही इस भैसे की ईलाज में विभाग कोई बड़ी फैसला ले सकती है ।
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन ने चर्चा में बताया कि प्रिंस वनभैंसा के दोनों आंख में इन्फेंक्शन के चलते विभाग द्वारा इलाज करवाया जा रहा है और आगे भी इलाज जारी रहेगी। बेहतर से बेहतर उपचार की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि वनभैंसा प्रिंस अभी पूरी तरह स्वास्थ्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में की गई अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश दासवानी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक में लोक सेवा आयोग का सांकेतिक पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश दासवानी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय करते हुए सहायक प्राध्यापक के भर्ती परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार किया गया है, प्रदेश कांग्रेस सरकार इस पर तुरंत संज्ञान ले और कार्यवाही करें। जिस प्रकार अनुपस्थित अभ्यार्थी का नाम साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है, यह आयोग के कार्य प्रणाली पर संदेह उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि 1 महीने के भीतर यदि राज्य शासन इसकी जांच कर कार्यवाही नहीं करती तो युवा मोर्चा द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटके , आशीष शर्मा, अनूप भोसले, विनोद यादव, , सागर मयाणी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ठाकुर, युगल समदरिया, त्रिलोक राठौर, वंश गोपाल सिन्हा, भीम साहू, नूतन देवांगन, नेहरू साहू, शेष नारायण गजभिये, नोखेलाल यादव, पलक सहारे, तानसिंह मांझी, आनंद ठाकुर , डॉ योगी माखन कश्यप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
सहायक अभियंता संघ ने की शिकायत, आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 4 फरवरी। गरियाबंद जिले के जल संसाधन उपसंभाग देवभोग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई के खिलाफ सहायक अभियंताओं ने दुव्र्यवहार पूर्ण व्यवहार करने और वेतन कटौती की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशिएन छत्तीसगढ़ एवं अधीक्षण अभियंता जल संसाधन एंव भूल जल संर्वेक्षण मंडल रायपुर से की है। साथ ही एसडीओ को तत्काल हटाने की मांग की है, और मांग पूरा नही होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
जल संसाधन उप संभाग देवभोग के सहायक अभियंता डी.के पाठक ने लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि जल संसाधन उपसंभाग देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई द्वारा 28 जनवरी 2021 को दूरभाष में दुव्र्यवहार पूर्ण व्यवहार किया एंव देख लेने की धमकी दी देते हुए वेतन कटौती की भी धमकी दी। जिसकी लिखित शिकायत छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसो. के अध्यक्ष के साथ अधीक्षण अभिंयंता जल संसाधन एंव भू जल संर्वेक्षण मंडल रायपुर से किया गया है। श्री पाठक ने मांग की कि अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई को तत्काल देवभोग से हटाया जाए अन्यथा अनुविभागीय के समस्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।
छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष आर.के रिछारिया ने चर्चा में बताया कि देवभोग में पदस्थ जल संसाधन विभाग के सभी अभियंताओं ने एसडीओ आर.के सिंघई के द्वारा उनके साथ किये जा रहे दुव्र्यवहार पूर्ण व्यवहार, गाली, गलौच एंव गोपनीय प्रतिवेदन में विपरित टिप्पणी लिखने वेतन कटौती की धमकी दी जाने की लिखित शिकायत की है, और एसो. के द्वारा पूर्व में भी एसडीओ आर.के सिंघई को समझाईश दी गई थी लेकिन उनके द्वारा लगातार अपने अधिनस्त कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है जो गलत है, जिसकी शिकायत छत्तीसगढ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियन द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर में किया गया है और श्री सिंघई को तत्काल देवभोग से हटाने की मांग किया गया है जल्द कार्यवाही नही होने पर एसो. के द्वारा आगे की कार्यवाही किया जायेगा।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि सिंचाई विभाग देवभोग के एसडीओ आर.के सिंघई का व्यवहार ठीक नही है, उनके द्वारा क्षेत्र के जनता के साथ भी अच्छा व्यवहार नही किया जाता कई बार शिकायत मिला है, साथ ही हमेशा मुख्यालय से नदारत रहते है, ऐसे एसडीओं को तत्काल हटाया जाए, इसकी शिकायत कल मै स्वयं करूंगा।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सिंचाई विभाग देवभेाग के एसडीओ आर.के सिंघई जनपद की बैठक में भी नही ंआते। मंै जब जनपद सदस्य था तो उन्होंने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार पूर्वक बात किया था, लगातार उनकी शिकायत मिल रही है, उनके द्वारा ऊंची पहुंच का धौस दिखाया जाता है।
श्री नेताम ने कहा, ऐसे अधिकारी छत्तीसगढ सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं पर जहां पानी फेर रहे है वही सरकार की छवि को भी खराब करने पीछे नहीं हट रहे हैं। श्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव जल संसाधन मंत्री से शिकायत कर उन्हें तत्काल देवभोग से हटाया जायेगा
क्या कहते है एसडीओ
इस मेंसबंध में जल संसाधन उपसंभाग देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई ने बताया कि उनके द्वारा कोई दुव्र्यवहार नहीं किया गया है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कौन क्या शिकायत किया है।
नवापारा राजिम, 4 फरवरी। पिछले दिनों ग्राम चंपारण में मड़ई मेला का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गांव, गरीब, किसानों के साथ है। हमारी सरकार ने गोबर खरीदी जैसे योजना लागू किया है जिससे हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। भूपेश सरकार ने किसान हित में अनेक फैसले लिए हैं। अनेक कार्ययोजना बनाकर किसानों को लाभ दिला रही है। श्री साहू ने इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों को मड़ाई मेला की बधाई दी।
कार्यक्रम में राधिका ध्रुव , उपसरपंच कुसुम यदु, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रहास साहू, विजय यदु, वरिष्ट कांग्रेस नेता जेठू ध्रुव, पंच चम्पा निषाद, बीमा साहू, रामसेवक टीला, विमल पटेल टीला, पुरषोत्तम साहू, घनश्याम साहू, नान्हू राम साहू , मंशा साहू, धनेंद्र चंद्राकर, प्रवीण कल्ला, तरुण साहू, भुखन साहू ,जितेंद्र साहू, युवानेता गेंदलाल साहू, गजेंद्र साहू, लोकेश्वर साहू, अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।