‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई । कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा जारी आदेश के तहत् कंटेनमेंट जोन में आंशिक संशोधन के तहत् जिले में दोपहर 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति सोमवार से क्रियाशील हो गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से मुस्तैद होकर इसके लिए जरूरी उपाय किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री बंसल के निर्देशानुसार जिले में केवल अति आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की ही छूट प्रदान की गई है।
राजस्व पुलिस एवं अन्य संबंधित विभाग के अमला पूरे समय ड्यूटी में तैनात होकर नियम तोडऩे वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे हंै। आज थोड़ी छूट देने से लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना भूल रहे थे। प्रशासन ने इसके देखते ही सख्ती बढ़ा दी। बेवजह घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले तथा बिना मास्क के दिखाई देने वाले लोगों का मेडिकल टीम द्वारा कोरोना टेस्ट करवाया गया तथा कई लोगों पर जुर्माना वसूल किया गया। शहर के मुख्य बैंक कार्यालयों के सामने मोबाईल कोरोना कंट्रोल टीम के द्वारा बैंकों के हितग्राहियों का कोरोना जांच किया गया। दुकान खोलने के लिए निर्धारित समय का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सक्त रवैया अपना कर दो बजे दुकान बंद करवाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा कुछ जगहों में सभाएं व शादी समारोह आयोजित करने के लिए भी जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है।
बड़ेपरोदा, बड़ेमोरमा, में बिना अनुमति के आयोजित शादी में पांच हजार तथा मांझीपदर नानगुर में 6000 का जुर्माना वसूली की गई। तोकापाल और दरभा तहसील में सोमवार को की गई चालानी कार्यवाही के तहत् लगभग 6590 रूपए जुर्माना वसूली की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई। एक प्रयास संस्था के द्वारा होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे लोगों को आज प्रवीण चंद भंजदेव वार्ड में किट बांटा गया। इस कीट में ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, भाप लेने वाली मशीन, सैनिटाइजर एवं मास्क रखा गया है। यह कीट मितानिनों के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को एक प्रयास ग्रुप के सदस्यों की उपस्थिति पर बांटा जा रहा है। ग्रुप के सदस्यों द्वारा लोगों को इससे क्या फायदे हैं यह भी जाकर बताया जा रहा है और उपयोग करने के तरीके भी बताए जा रहे है। यह भी बताया जा रहा है कि होम आइसोलेशन के दौरान डॉक्टर के निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए एवं समय-समय पर तापमान और पल्स की जांच भी करनी चाहिए। किट वितरण में सुरेश गुप्ता,वार्ड पार्षद महेंद्र पटेल, संग्राम सिंह राणा उपस्थित थे।
जगदलपुर, 24 मई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शकील खान स्वयं को कोरोना की चपेट में आने से नहीं बचा सके। दो मई को जब उनके कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेशन में रखना बेहतर समझा। तेरह मई को उनकी तबियत बिगडऩे के बाद उन्हें डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती होना पड़ा।
इस दौरान उन्हें साँस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। मेडिकल कॉलेज में मीले अच्छे उपचार के कारण उनकी यह समस्या दूर हो गई, वहीं उन्होंने अस्पताल में मीले अच्छे इलाज और अपनी सकारात्मक सोच के कारण कोरोना को भी मात दे दी।
शकील खान ने बताया कि अभी उनके शरीर में थोड़ी कमजोरी है। वे चिकित्सकों से नियमित संपर्क में हैं और वे चिकित्सकों के सलाह के अनुसार उपचार का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे सामान्य जिंदगी की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
जगदलपुर, 21 मई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर द्वारा जिले में कोविड टीकाकरण के कार्य एवं कोरोना से संबंधित जानकारी देने के लिए काउंसलरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से काउंसलरों द्वारा आम जनता को 24 घंटे टीकाकरण एवं कोरोना संबंधित जानकारी के अलावा जरूरी सलाह भी दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम का नंबर 07782-222281 है। इसके साथ ही कोविशिल्ड टीकाकरण की सामान्य जानकारी एवं शिकायत के लिए कलेक्टोरेट जगदलपुर में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जिसका दूरभाष नंबर 07782-223122 है। जिले के आम नागरिक उक्त दोनों दूरभाष नंबर से संपर्क कर कोरोना एवं कोविड टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जगदलपुर, 21 मई । जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों व कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं का सतत् निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत् गुरुवार को सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत चंद्रवाल तोकापाल क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन सोनारपाल, छापरभानपुरी टीकाकरण केंद्र तथा राशन दुकान का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम तोकापाल कौशल तेंदुलकर भी मौजूद थे।
जगदलपुर, 21 मई । लॉकडाउन का असर आम लोगों के साथ शहर के प्राचीन मंदिरों के पुजारियों पर भी हुआ है। पिछले माह से मंदिर भी भक्तों के लिए बंद है। जिससे पुजारियों पर भी संकट आन पड़ा हुआ है। ऐसे दौर में संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टेम्पल कमेटी एवं प्राचीन मंदिरों के समस्त पुजारियों के निवास स्थानों में जाकर उनके परिजनों के साथ मुलाकात की एवं कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी ली। कुछ लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें जल्द से जल्द लगवाने के लिए नेताद्वय ने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है। कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर संपर्क करने की बात कही। श्री जैन के समक्ष कई पुजारियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार संबंधी समस्या बताई जिस पर स्थिति सामान्य होने पर कार्य करने का आश्वासन विधायक ने दिया। नेता द्वय ने समस्त पुजारियों एवं उनके परिजनों के समक्ष सूखा राशन सामग्री क़ा वितरण भी किया। इस दौरान अरुण गुप्ता एवं अनस रजा भी मौजूद रहे।
जगदलपुर, 21 मई। भटककर जगदलपुर पहुंचे बुजुर्ग को पुलिस ने सकुशल वाहन से घर पहुंचाया। कोरोना काल की इस कठिन परिस्थिति में ग्राम मोंगरपाल से भटक कर 75 वर्षीय बुजुर्ग बुधसिंह ठाकुर पिता अर्जुन सिंह जगदलपुर दलपत सागर के समीप पहुँच गए थे।
उसी दौरान टेस्टिंग में बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की नजर इन पर पड़ी जिसके बाद पूछताछ करने पर उक्त बुजुर्ग से यह जानकारी मिली कि वो कल से भटकते हुए जगदलपुर पहुंच गए एवं कोई उनकी मदद करने वाला नहीं मिला जिसके बाद वो दलपत सागर के पास ही बैठ गए। तत्पश्चात मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी के द्वारा उक्त बुजुर्ग को सकुशल उनके घर तक पहुंचाने के लिए पुलिस की वाहन में ही रवाना किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मई । देश-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे आपातकाल जैसे हालात बने हुए है,जिससे बस्तर भी अछूता नहीं रहा है।
बस्तर में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए लोगों को बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, दवाई , ईलाज और अन्य चिकित्सीय सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपना निजी मोबाइल नं. 94060-77448 एवं 8817277727 को सार्वजनिक करते हुए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सांसद कोविड जन सहायता केंद्र को 27 अप्रैल को शुरू किए। जो आज भी लगातार 24वें दिन भी कोरोना के संकट काल में लगभग सैकड़ों लोगों की मदद कर रहे है। सांसद कोविड जन सहायता केंद्र में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर कोंडागांव, के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ से मदद हेतु फोन आने लगे है। और उक्त केंद्र पूरे प्रदेश में मदद करने में सफल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मई। भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र पाणिग्राही एवं सोशल मीडिया प्रभारी शशिभूषण रथ ने प्रशासन से कहा कि सभी व्यवसाइयों के संगठन व्यवसाय के लिए अपनी बात रख रहे हैं, जिसकी बात प्रशासन सुन भी रहा है, और अनुमति देने पर विचार भी कर रहा है, लेकिन सडक़ किनारे ठेला-खोमचा के व्यवसाय करने वाले छोटे गरीब व्यवसायी जो लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, उन्हें अपना व्यवसाय करने की अनुमति देने के आग्रह के साथ भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह करता है।
भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ ने कहा कि सभी व्यवसाइयों का व्यवसाय चौपट हो चुका है लेकिन इसमें सबसे अधिक परेशानी में ठेला-खोमचा में इटली डोसा, गुपचुप, चाय, पान आदि का व्यवसाय कर जीवन यापन करने वाले छोटे गरीब व्यवसायी की हालत सबसे ज़्यादा खराब है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिन्हें लॉकडाउन में अब रियायत की सबसे अधिक आवश्यकता है।
लंबे समय से बंद के चलते छोटे गरीब व्यवसायियों की जमापूंजी भी समाप्त हो चुकी है, जीवन यापन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि इन छोटे व्यवसायियों को व्यवसाय की अनुमति नहीं मिली तो इनके परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन इन व्यवसाइयों के लिए सहानुभूतिपूर्वक विचार करें। यदि प्रशासन इन्हें व्यवसाय करने के लिए अनुमति प्रदान नहीं करता है तो इनके जीवन निर्वहन के लिए बंद अवधि से हुए नुकसान को ध्यान रखते हुए मुआवजे की व्यवस्था दें। अन्यथा भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ ठेला-खोमचे वाले छोटे गरीब व्यवसायियों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मई। कोरोना संकटकाल में लगातार नव युवा मंच द्वारा गरीब लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है, शहर के अनेकों वार्ड में इस ग्रुप के द्वारा हरी सब्जियां तो वहीं बच्चों को बिस्किट-चिप्स भी बाँटा जा रहा है।
इसी क्रम में इस ग्रुप द्वारा शहर के तीरथगढ़ क्षेत्र पहुँचकर भूखे बंदरों एवं अन्य पशुओं को फल खिलाया गया है। ज्ञात हो कि लगातार इस युवा मंच द्वारा ऐसे सेवाकार्य किए जा रहे हंै। कोरोना काल में इस गरीब परिवारों सहित भूखे जानवरों को भी पेट भरने का कार्य इस ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।
शहर के नयापारा से फल से भरे वाहन को भाजपा जगदलपुर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महामंत्री संग्राम सिंह राणा, बृजेश भदौरिया के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया।
कमल पटवा ने बताया कि लगातार हम सेवा भाव की भावना से कार्य कर रहे है। आगे भी हम सेवा कार्य के लिए जुटे रहेंगे।
वहीं आनंद झा कहते हंै कि हमने सेवा भाव की भावना से कई भूखे परिवारों को एक छोटी सी प्रयास के माध्यम से सहयोग किया है साथ ही इस लॉकडाउन में ऐसे बेजुबान जानवरों की सेवा करना भी हमारा धर्म है।
राकेश तिवारी द्वारा क्षेत्रवासियोंं से भी आग्रह किया गया है कि ऐसे बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए वह आगे आएं और अपने आसपास नजर आने वाले जानवरों को भोजन जरूर खिलाएं। इस दौरान राकेश तिवारी, कमल पटवा, अखिलेश शुक्ला, विनीत शुक्ला, आनंद झा, रमन चौहान, बंटू पांडे, नीरज पटवा, बाबूलाल, सन्नी श्रीवास, हरि श्रीवास, गोविंद साहू मौजूद थे।
जगदलपुर, 20 मई। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 21 मई को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाना है।
संसदीय सचिव विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू ने कहा कि स्व. राजीव जी की शहादत को याद करते हुए 21 मई को समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में आधुनिक भारत के निर्माता राजीव जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने सुनिश्चित किए गए हैं। इसमें कार्यक्रम 21 मई को मास्क व साबुन वितरण, 22 को आवश्यक दवाइयों का किट, 23 को जरुरतमंदों को भोजन वितरण और 24 को मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत टीकाकरण पंजीयन कार्यक्रम होगा। राजीव शर्मा ने समस्त कार्यक्रमों को तिथिवार आयोजित किए जाने की बात कही।
उन्होंने कांग्रेस के समस्त मोर्चा/प्रकोष्ठ व विभगों से आह्वान किया है कि कोरोना के रोकथाम एवं पीडि़तों को शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए विगत कई दिनों से आपकी ओर से चलाए जा रहे सहयोग कार्यक्रम को निरंतर जारी रखें और नि:शक्तजनों, गरीबों, मजदूरों और बेसहाराओं का सहारा बने।
राजीव शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई को शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत खरीफ फसल 2020 में पंजीकृत एवं उपार्जित रखने के आधार पर धान/ मक्का एवं गन्ना फसल के लिए 10 हजार प्रति एकड़ की दर से डीबीटी के माध्यम से किसानों को सहायता अनुदान की राशि की प्रथम किस्त उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
जगदलपुर, 20 मई। भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र पाणिग्राही एवं सोशल मीडिया प्रभारी शशिभूषण रथ ने प्रशासन से कहा कि सभी व्यवसाइयों के संगठन व्यवसाय के लिए अपनी बात रख रहे हैं, जिसकी बात प्रशासन सुन भी रहा है, और अनुमति देने पर विचार भी कर रहा है, लेकिन सड़क किनारे ठेला-खोमचा के व्यवसाय करने वाले छोटे गरीब व्यवसायी जो लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, उन्हें अपना व्यवसाय करने की अनुमति देने के आग्रह के साथ भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह करता है।
भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ ने कहा कि सभी व्यवसाइयों का व्यवसाय चौपट हो चुका है लेकिन इसमें सबसे अधिक परेशानी में ठेला-खोमचा में इटली डोसा, गुपचुप, चाय, पान आदि का व्यवसाय कर जीवन यापन करने वाले छोटे गरीब व्यवसायी की हालत सबसे ज़्यादा खराब है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिन्हें लॉकडाउन में अब रियायत की सबसे अधिक आवश्यकता है। लंबे समय से बंद के चलते छोटे गरीब व्यवसायियों की जमापूंजी भी समाप्त हो चुकी है, जीवन यापन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि इन छोटे व्यवसायियों को व्यवसाय की अनुमति नहीं मिली तो इनके परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन इन व्यवसाइयों के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करें। यदि प्रशासन इन्हें व्यवसाय करने के लिए अनुमति प्रदान नहीं करता है तो इनके जीवन निर्वहन के लिए बंद अवधि से हुए नुकसान को ध्यान रखते हुए मुआवजे की व्यवस्था दें। अन्यथा भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ ठेला-खोमचे वाले छोटे गरीब व्यवसायियों की आवाज शासन-प्रशासन तक पंहुचाने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी।
जगदलपुर, 20 मई। भाजपा महिला मोर्चा ने प्रांतीय आह्वान पर आज अपने-अपने घरों के सामने दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक धरना दिया। भाजपा महिला मोर्चा ने महासमुंद में हुए भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकुमारी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट सामग्री खरीदी में अनियमितता के विरोध में महासमुंद महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले धरने पर बैठे थे। इन दो मामलों में करीब 30 लाख रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है।
हमारी मांग है कि विगत 2 वर्षों में प्रदेश के सभी जिलों में हुई खरीदी व आबंटन की न्यायिक जांच की जाए। महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष गीता नाग ने कहा कि भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले अफसर सुधाकर बोदले को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाय एवं साथ ही संबंधित मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
महिला मोर्चा के धरना प्रदर्शन में आज प्रमुख रूप से दीप्ति पांडे,रोशन सिसोदिया,किरण सेन,भारती श्रीवास्तव,माहेश्वरी ठाकुर,कृष्णा राय, त्रिवेणी रंधारी,रंजीता जोशी,मीना विश्वकर्मा,पवन गुप्ता,ममता सिंह राणा,बबली पाठक,संगीता मंडल सहित महिला मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थी।
जगदलपुर, 20 मई । टूलकिट के ज़रिये कांग्रेस द्वारा देश को बदनाम करने की घृणित राजनीतिक साजिश एवं छग के पूर्व मुख्यमंत्री,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी समूचे छत्तीसगढ़ में 21 मई को धरना प्रदर्शन करेगी। प्रांतीय आह्वान पर भाजपा के कार्यकर्ता अपने घरों के समक्ष दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विरोध में धरने पर बैठेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री किरणदेव ने कहा कि कांग्रेस की देश विरोधी हरकतें बार बार उजागर हुई हैं।वर्तमान मामला कोरोना संकटकाल में महामारी से जूझ रहे देश को समूचे विश्व में बदनाम करने व भारत की छवि बिगाडऩे के कांग्रेस द्वारा किये जा रहे षडय़ंत्र का है।जिसका पुरजोर विरोध करने पर कांग्रेस की सरकार प्रदेश के भाजपा नेताओं पर कानूनी कार्यवाही करने का कुचक्र रच रही है। जिसके खिलाफ भाजपा कल शुक्रवार को मुखर होकर धरना प्रदर्शन करेगी।भाजपा बस्तर जिलाध्यक्ष रुपसिंह मंडावी ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर जिले में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 21 मई को धरना कार्यक्रम में शामिल होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह व वरिष्ठ नेताओं के विरूद्ध भूपेश सरकार एफआईआर करा रही है।टूलकिट के ज़रिये भारत को बदनाम करने का कांग्रेस का कृत्य देशविरोधी है।जिसके विरोध में भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता कोरोना संबंधी गाईड लाईन का पालन करते हुए अपने घरों के सामने धरने पर बैठेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 मई। जिला निर्माण समिति मद से दो सडक़ों का भूमिपूजन संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, लोकनिर्माण सभापति यशोदा राव व पार्षद नेहा ध्रुव ने पूजा-अर्चना कर किया।
श्री जैन ने बताया कि बीआर कोल्ड स्टोरेज से पल्ली नाका तक 7 मीटर चौड़ी सडक़ निर्माण होगा जिसकी लागत 757 लाख रुपए है। इस सडक़ मार्ग के बनने से शहर में यातायात का दवाब कम होगा और इसी प्रकार गीदम रोड फारेस्ट नाका से सरगीपाल तक की सडक़ की स्थिति खराब थी जो कि 267 लाख रुपए से निर्माण किया जाएगा जो कि कुल एक हजार चौबीस लाख रुपए से होगी जिससे जनता को इस सडक़ की सुविधाएं जल्द उपलब्ध होगी।
इस दौरान पार्षद द्वय कमलेश पाठक, ललीता राव, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, युवा नेता छोटु धुव्र, संयुक्त महामंत्री राजकुमार सेठिया, लीला सुप्रिया, बंटी भदौरिया, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जगदलपुर,20 मई । कोरोना टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के साथ ही निर्धन वर्ग में भी कोरोना का टीका लगाने के लिए जबर्दस्त उत्साह है। शासन द्वारा निर्धन वर्ग को टीकाकरण में प्राथमिकता दिए जाने से खुशी दिख रही है। वहीं उनके टीकाकरण के ऑनलाइन पंजीयन के लिए टीकाकरण केंद्रों में ही सहायता की जा रही है। बस्तर विकासखंड के ग्राम घोटिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटिया में बनाये गए टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने पहुंचे हितग्राहियों की सहायता मितानिन गीता दीवान द्वारा की गई, जिससे उन हितग्राहियों को बहुत सहायता मिली, जिनके पास मोबाईल नहीं था या पंजीयन की प्रक्रिया से अनजान थे। टीकाकरण केंद्र में ही मितानिन की सहायता से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद हितग्राहियों ने टीका लगवाने के बाद पूरे अमले के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं छत्तीसगढ़ शासन एवं बस्तर जिला प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था के लिए भी सराहना की। टीकाकरण केंद्रों में प्रशासन द्वारा संचालित हेल्प डेस्क में युवोदय वॉलिटीयर्स के द्वारा ग्रामीणों को ऑनलाइन पंजीयन में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 मई। कोतवाली थाना क्षेत्र के झारउमरगांव में टंगिया से वार कर हत्या की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मंगलवार को थाना में सूचना मिली कि ग्राम झारउमरगांव टियुसगुड़ा पारा में किसी व्यक्ति ने मुन्ना कश्यप के गले में टंगिया से वार किया है। सूचना मिलने पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर घायल मुन्ना कश्यप जो घर पर ही गंभीर हालत में पड़ा था जिसे अस्पताल रवाना किया गया।
घटना के बारे में मुखबीर से पता चला कि लछिन्दर कश्यप उर्फ मुन्ना गांव के ही डमरू भारती की पत्नी के साथ बातचीत करता है जिस कारण डमरू भारती ने मुन्ना उर्फ लछिन्दर के गले में टंगिया से वार कर भाग गया है। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी डमरू भारती को पकड़ कर पूछताछ करने पर डमरू भारती ने बताया कि मेरी पत्नी से फोन में बात करता था जिसके कारण मैं गुस्से में आकर 17 मई के रात्रि 11.30 से 12 बजे के दरम्यानी रात में टंगिया से हत्या करने की नीयत से मुन्ना के गले में मारकर वहां से भाग गया था और घटना में प्रयुक्त टंगिया को घर में ही छुपा कर रखा हूं। आरोपी के निशानदेही पर टंगिया को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 मई । संसदीय सचिव की पहल पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र के लोगों को एंबुलेंस मिली। जिस पर जनप्रतिनिधियों-ग्रामीणों ने आभार जताया है।
अतिसंवेदनशील क्षेत्र तिरिया में जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया था जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रेखचंद जैन शामिल हुए थे। श्री जैन ने क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए एंबुलेंस देने की घोषणा की थी जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केबिनेट मंत्री कवासी लखमा के समक्ष पहल की थी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने स्वीकृति कराई। एसईसीएल सीएसआर निधि से संसदीय सचिव की पहल पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने तिरिया उपस्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस दिया गया।
एंबुलेंस को रवाना करने के पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कार्यालय के समक्ष पूजा-अर्चना किया गया। इस एंबुलेंस से तिरिया, माचकोट, कावापाल, कालागुड़ा, पुलचा व गुमलवाड़ा के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। तिरिया सरपंच धन्मती नाग ने स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए एंबुलेंस दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा व संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनका धन्यवाद।
इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही,धीरज महंत, लीला सुप्रिया, डीपीएम अखिलेश शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल सेते ,बीपीएम संतोष सिंह सचिव हरिचंद सेठिया व अन्य उपस्थित थे।
जगदलपुर, 19 मई। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में जगदलपुर शहर सहित पूरे जिले के व्यापारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हमारे व्यापारियों ने इस वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु कंधे से कंधे मिलाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया है। जिससे फलस्वरूप बस्तर जिले में हम कोरोना वायरस के पॉजिटिविटी रेट को नियंत्रित करने में सफल हुए है। इसके साथ ही इसके रोकथाम एवं पीडि़त लोगों की मद्द हेतु समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ व्यापारियों के सहयोग से पुख्ता इंतजाम भी सुनिश्चित किये गए हैं।
कलेक्टर रजत बंसल बस्तर जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में जगदलपुर शहर के व्यापारिक प्रतिनिधियों की बैठक ली।
श्री बंसल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए व्यापारियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिले के व्यापारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, एडिशनल एसपी ओपी शर्मा, आयुक्त नगर निगम प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम जी.आर. मरकाम सहित अन्य अधिकारियों के अलावा व्यापारिक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 मई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि सत्ता पाने की अंधी लालसा में कांग्रेस पार्टी टूलकिट के जरिये भारत को बदनाम करने की घृणित साजिश रच रही है। कांग्रेस ने गुप्त दस्तावेज अपने कार्यकर्ताओं व समर्थक बुद्धिजीवियों को भेज कर हिन्दुस्तान को समूची दुनिया में बदनाम करने व देश की छवि को खराब करने का षडय़ंत्र किया है। यह अत्यंत गंभीर विषय है कि भयावह संकट काल में जब भारत व सभी देशवासी कोविड से लड़ रहे हैं,वहीं कांग्रेस पार्टी भारत के विरूद्ध लड़ रही है। हालिया समय में सोशल मीडिया में भारत के खिलाफ जितना दुष्प्रचार कांग्रेस द्वारा किया गया है, वह इसी गुप्त दस्तावेज टूलकिट का हिस्सा थे।
श्री कश्यप ने अपने जारी बयान में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमेशा देखा गया है कि सत्ता से विमुख रहने पर कांग्रेस हमेशा ऐसी हरकतें करती है, जिसे सीधे देश विरोधी कहा जा सकता है। चाहे वह गलवान एवं डोकलाम मामले में चीन का समर्थन स्टैंड लेने की बात हो या फिर कांग्रेसी नेताओं द्वारा पाकिस्तान से प्रधानमंत्री मोदी को हराने के लिये मदद मांगने का वाक्या हो, कांग्रेस निरंतर देश विरोधी हरकतें करती पायी गयी है।
श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की इस देश विरोधी साजिश की जितनी निंदा की जाय, वह कम है। राजनीतिक विरोध का यह निम्न स्तर है। संपूर्ण मीडिया में प्रसारित टूलकिट के सामने आने के बाद कांग्रेस बौखलाहट में अब भाजपा नेताओं के विरूद्ध शिकायते दर्ज करा रही है।
भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि छग में आरंभ में जीवन रक्षक वैक्सीन का विरोध किया गया गया, राज्य सरकार के नेता मंत्रीगण बात बेबात पर केन्द्र को पत्र ही लिखते रहे। भाजपा व उसका प्रत्येक कार्यकर्ता देश की छवि धूमिल करने की हर साजिश का मुकाबला करनेे कटिबद्ध है।
मांग पूरी न होने पर कारोबारी करेंगे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 मई। एक माह के लॉकडाउन के बाद अब व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन का विरोध होना प्रारम्भ हो गया है। ज्ञात हो कि बस्तर में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने 16 अप्रैल से लॉकडाउन लगा दिया था। शुरुआत में यह लॉक डाउन 15 दिन का था लेकिन बढ़ते-बढ़ते यह 1 महीने से ज्यादा का हो गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है और उनकी आर्थिक स्थिति भी लगातार खराब हो रही है.
व्यापारियों का कहना है कि वे अब दुकान किराया, ब्याज व वेतन भुगतान में असमर्थ है। पूरे प्रदेश में एक माह के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी है ऐसे में बस्तर के व्यापारियों को उम्मीद थी कि उनको राहत मिलेगी पर लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया।
मुख्य मार्ग व्यापारी समिति ने कलेक्टर व विधायक रेखचन्द जैन से मिलकर सीमित समय के लिए व्यापार की अनुमति हेतु आग्रह किया था जिससे उनको 48 घण्टे के अंदर अनुमति मिलने का आश्वासन मिला था, पर 3 दिन बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। मुख्य मार्ग व्यापारी समिति अब लॉकडाउन के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।
मुख्य मार्ग व्यापारी समिति के अध्यक्ष दिनेश सराफ ने बताया कि व्यापारी कोरोनकाल में प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन 1 माह के लॉकडाउन के बाद जब बस्तर में कोरोना के मामले कम हो रहे है अब व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें सीमित समय तक व्यापार करने की छूट मिले। लगातार बार-बार लॉकडाउन होने से पहले ही व्यापारी कर्ज में डूबते जा रहे हैं। ऐसे में अगर अभी उनको प्रशासन द्वारा सीमित समय के लिए व्यापार करने की अनुमति नहीं देती है तो समिति के सदस्य अपने-अपने दुकान के सामने सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे।
जगदलपुर, 19 मई । बकावंड ब्लॉक में आने वाले ग्राम पंचायत तुंगापाल में मनरेगा के तहत किये जा रहे तालाब निर्माण में मशीनों का उपयोग किए जाने को लेकर खबर प्रकाशित करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ ने मनरेगा के तहत चल रहे काम मे मशीनों के उपयोग को लेकर खबर प्रकाशित की थी। बावजूद इसके भी दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मामले पर संबंधित विभाग के एपीओ पवन कुमार सिंह का कहना है कि इस खबर की जाँच रिपोर्ट मैंने तैयार कर जनपद सीईओ को भेजी थी। जाँच अधिकारी स्वयं जनपद सीईओ ही है, जो मौके पर जाँच करने पहुँचे थे। मैं उनसे बात कर इस रिपोर्ट मंगवाता हूँ। उम्मीद है कि जाँच रिपोर्ट आ गई होगी।
जगदलपुर, 19 मई। कलेक्टर रजत बंसल ने बुधवार को दरभा विकासखंड के चन्द्रगिरी हाई स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किए। निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से दवाइयों की उपलब्धता और टीका लगवाने पहुंचे ग्रामीणों से भी चर्चा किए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, सीईओ जनपद पंचायत दरभा कौशल तेंदुलकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क में कार्य कर रहे युवोदय वालिंटियर्स से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में भी चर्चा किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 मई। बस्तर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर बारी-बारी से टीका लगवा रहे हंै। टीका लगाने के बाद लोगों में संतोष भाव देखने को मिल रहा है।
जगदलपुर शहर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में टीका लगने के बाद 21 वर्षीय वरुण नन्दनवार कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहे थे। टीका के पहले डोज लगाकर बहुत ही खुश नजर आ रहे वरुण ने 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क टीकाकरण कराने की शासन की महत्वपूर्ण योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
जगदलपुर शहर के सदर वार्ड के निवासी वरूण ने बताया कि उन्होंने टीका लगाने हेतु आज से एक दिन पहले 17 मई को सीजी टीका पोर्टल में अपना पंजीयन कराया था। उसके बाद 18 मई को टीकाकरण के लिए उसका नंबर लग गया। जगदलपुर शहर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के टीकाकरण केंद्र में वरुण के साथ उनकी माँ पदमा नन्दनवार ने भी टीका लगवाया। टीका लगाकर दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर जगदलपुर शहर के बालाजी वार्ड निवासी दंपत्ति आनंद सुब्बाराव मोहिते तथा उनकी पत्नी प्रियंका मोहिते ने भी टीका लगाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव हेतु टीका के रूप में महत्वपूर्ण अस्त्र मिलने से इस वायरस से सुरक्षा को लेकर लोगों में आशा की किरण जगी है। मोहिते दंपति ने 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण कराने की योजना लागू करने के लिए केंद्र व राज्य शासन को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि आनंद की उम्र 32 वर्ष तथा पत्नी प्रियंका की उम्र 29 वर्ष है। उन्होंने टीका लगाने के लिए 18 तारीख को ही रात्रि में ही सवा 12 बजे सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन कराया था। उसके बाद उसे शीघ्र ही टीकाकरण कराने के लिए 18 तारीख को ही समय मिल गया। मोहिते दंपति ने कहा कि आज टीका लगने के बाद कोरोना वायरस के बचाव को लेकर उसकी बहुत बड़ी चिंता दूर हो गई है। उन्होंने सभी लोगों को अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीका लगाने की अपील भी की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 मई । कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीयन में सहायता के लिए गांवों में हेल्पडेस्क की स्थापना के निर्देश दिए गए। सोमवार को कोरोना टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने यह निर्देश देते हुए कहा कि इस हेल्पडेस्क के माध्यम से अंत्योदय, एपीएल, बीपीएल वर्ग के साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर की सहायता भी की जाए। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु और फ्रंटलाइन वर्कर का पंजीयन कोविन पोर्टल और 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी हितग्राहियों का पंजीयन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ किये गए सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने पंजीयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य शासन द्वारा नियुक्त अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए।
श्री चंद्रवाल ने इसके साथ ही टीकाकरण की स्थिति, टीकों एवं अन्य औषधियों की उपलब्धता और कोरोना के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विकासखंड स्तर पर आइसोलेशन केंद्र के स्थापना की प्रगति, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को दवाइयों के वितरण की व्यवस्था और भीड़भाड़ उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी ली।
टीकाकरण के संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिये 10 हजार 980 टीका के डोज उपलब्ध हैं, वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले हितग्राहियों के लिए 16 हजार 420 डोज उपलब्ध हैं तथा टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आइसोलेशन केन्द्रों की स्थापना में तेजी लाने, मास्क व सेनेटाइजर निर्माण तथा कंटेन्मेट जोन की निगरानी में महिला स्वसहायता समूहों की सहायता लेने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ब्लैक फंगस के उपचार एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दवाइयां एवं उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए गए। इस वर्चुअल बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री सुरुचि सिंह, स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी अधिकरी सुश्री गीता रायस्त, सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग एवं संबंधित विभागों के जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।