बस्तर
फेसबुक पर मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी, एसपी को ज्ञापन
14-Oct-2021 10:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 अक्टूबर। फेसबुक में मां दुर्गा के लिए अपशब्दों का उपयोग करने का मामला सामने आया है। भाजपा व विभिन्न समाजों के प्रमुख ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि बुधवार शाम को एक युवक ने फेसबुक पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी माता के विरुद्ध अपशब्दों से अपने विचार पोस्ट कर हिंदू भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाया। सुरेश गुप्ता और साथियों ने शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने 12 बजे एसपी कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी की और आरोपी युवक की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
एसपी ने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इसमें पुलिस प्रशासन तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे