दन्तेवाड़ा, 18 फरवरी। जिला प्रशासन के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पोटा केबिन और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास आश्रम में सभी बच्चों तक ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेबबेस्ड एप्लीकेशन वेबसाइट के माध्यम से ई लाइब्रेरी ‘सशक्त दंतेवाड़ा’ की स्थापना की जा रही है। जिसके संचालन हेतु जिपं के सभाकक्ष में ई लाइब्रेरी के प्रभारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में जिले के 211 शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकों को ई लाइब्रेरी की स्थापना हेतु एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिले में ई लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा समन्वयक श्यामलाल सोरी भी मौजूद थे।
दन्तेवाड़ा, 18 फरवरी। नक्सल पीडि़त व्यक्तियों/परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से पर्याप्त सुरक्षा एवं पुनर्वास से संबंधित कार्ययोजना को कार्यान्वित करने एवं समीक्षा करने हेतु पुनर्वास समिति की बैठक 22 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे (टी.एल. बैठक पश्चात) संयुक्त जिला कार्यालय के ‘डंकिनी’ सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
दन्तेवाड़ा, 17 फरवरी। दन्तेवाड़ा तहसील के अन्तर्गत ग्राम चितालंका एवं पोंदुम में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम चितालंका में आयोजित किए गए शिविर में कुल 106 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। जिसमें मौके पर ही 44 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पोंदुम मे आयोजित शिविर में 109 आवेदन प्राप्त किए गए एवं 58 प्रकरण का निराकरण किया गया है।
ग्राम चितालंका में फौती के 5, अविवादित नामांतरण 10, अविवादित बंटवारा 06, सीमाकंन के 10, निवास प्रमाण पत्र के 4, जाति प्रमाण पत्र के 03, बंदोबस्त त्रुटि सुधार के 02 प्रकरणों का निराकरण किया गया। यहीं पर 2 किसानों की किसान किताब, 32 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 10 किसानों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार पोंदुम में फौती 10, अविवादित नामातंरण 18, बंटवारा 09, निवास प्रमाण पत्र 02, जाति प्रमाण पत्र 02, नकल बी 1 नकशा खसरा 14, केसीसी19, राजीव गांधी किसान न्याय योजना 03, पीएम किसान सम्मान निधि से 22 किसानों को लाभान्वित किया गया। शिविर में तहसीलदार यशोदा केतारप सहित कृषि विभाग व राजस्व अमला एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 17 फरवरी। संकल्प योजना के तहत जिले में 24 फरवरी को जिला रोजगार अधिकारी दन्तेवाड़ा एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के समन्वित प्रयास से विकासखण्ड गीदम में रोजगार मेला आयोजित किया जाना है। जिसके तहत दन्तेवाड़ा जिले के समस्त निजी संस्थानों/फर्मो/कम्पनी/हॉटल दुकान/गैरेज/शोरूम आदि से आग्रह किया गया है कि यदि वे कर्मचारियों की भर्ती करना चाहते है तो वे नियोक्ता के रूप में सादर आमंत्रित हैं एवं अपनी मांग पर 23 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त मेला में नियोजकों को एक प्लेटफार्म दिया जाएगा, जहां पर नियोजक अपने लिए योग्य-अनुभवी आवेदकों का चुनाव स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं।
दंतेवाड़ा, 17 फरवरी । सामान्य प्रशासन समिति/समान्य सभा की बैठक 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक दोपहर 1 बजे से कार्यालय जिला पंचायत, दन्तेवाड़ा के सभा कक्ष में आयोजित की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 फरवरी। गायत्री सत्संग भवन बचेली में मंगलवार को बसंत पंचमी पर्व एवं होम्योपैथी धर्मार्थ दवाखाना का 31वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। भंडारा का भी आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक संजय बासु ने सरस्वती पूजन में सम्मिलित होकर हवन में आहुति डाली।
गायत्री सत्संग मंदिर परिसर में सुबह मां गायत्री एवं सरस्वती का आह्वान, पूजन, संस्कार एवं कुंडीय यज्ञ, पूर्णाहुति दी गई। शाम को बच्चों के लिए लेखन एवं पाठ का आयोजन किया गया। संगीत, दीप, यज्ञ आयोजित हुए।
मुख्य अतिथि ने लोगों को बसंत पंचमी पर्व की बधाई दी तथा बच्चों, होम्योपैथी के मुख्य चिकित्सक एसके सेन एवं महिला चिकित्सक सुधा बेलचंदन एवं दवाखाना में नि:शुल्क सेवाएं देने वालों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। अतिथि ने दवाखाना का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष सुनील बेलनचंदन, व्यवस्थापक केएल वर्मा, मंदिर परिचारक देवेन्द्र साव, विशेष कार्यकर्ता केएल नेताम ने पूजन में अहम योगदान दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,17 फरवरी। दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। जिला आरक्षी बल के दल नें तेलंगाना के पेनईगुड़ा से दो नक्सली लीडरों को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ऩे मीडिया को बताया कि पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि दो नक्सली लीडर तेलंगाना में घूम रहे हैं। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल के सदस्यों को रवाना किया गया। पुलिस के सघन नेटवर्क की सहायता से तेलंगाना के कोत्तागुडम थाना इलाके से दो नक्सलियों को हिरासत में लिया गया।
इनकी शिनाख्त प्लाटून-26 के डिप्टी कमांडर गुड्डी माड़वी,उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई।जोगा कटेकल्याण के माडग़ादम का निवासी है। पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या में गुड्डी की भूमिका थी। राज्य शासन द्वारा उक्त लीडर की गिरफ्तारी पर पर 8 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया था। वहीं एक अन्य नक्सली की पहचान पेले जोगा माड़वी, उम्र 26वर्ष के रूप में हुई।
उक्त नक्सली कटेकल्याण एरिया जनताना सरकार के सचिव पद पर कार्यरत था।इसकी विभिन्न अपराधों में भागीदारी की थी। राज्य शासन द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 5लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 फरवरी। दंतेवाड़ा में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान पुलिस और यातायात विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस व यातायात के अमले द्वारा चितालंका स्थित बाईपास रोड के समीप शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर के दौरान लाइसेंस बनवाने आवेदकों में होड़ लगी रही। लाइसेंस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदक कतार बद्ध होकर खड़े रहे। इस दौरान 308 आवेदकों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त आवेदनों में से 184 आवेदनों को तत्काल ही ऑनलाइन अपडेट किया गया। सभी आवेदकों को मंगलवार को ड्राइविंग टेस्ट हेतु बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि यातायात जागरूकता सप्ताह से जागरूकता में बढ़ोतरी होगी इसके चलते सडक़ हादसों में कमी आएगी।
बचेली, 16 फरवरी। नगर पालिका बचेली के वार्ड 16 के अंतर्गत मंगलवार को जोगापारा बचेली में पालिका अध्यक्ष पूजा साव की उपस्थिति में सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
पालिका उपअभियंता प्रवीण साहू ने बताया कि यह सीसी सडक़ एनएमडीसी सुभाषनगर के रोड से लेकर जोगा राम के घर तक बनेगा। करीब 16 लाख की लागत से एनएमडीसी के सीएसआर मद से बन रहे सडक़ की लंबाई 300 मीटर होगी।
पूजा साव ने बताया कि लंबे समय से सडक़ निर्माण की मांग थी, अब यह बनने जा रहा है, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। भूमिपूजन के दौरान पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, संतोष दुबे, पूर्व पार्षद गुड्डा साव सहित अन्य पार्षद व पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
दंतेवाड़ा, 16 फरवरी। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें नवा रायपुर की अध्यक्षता में 12 फरवरी को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशानुसार पीसीपीएनडीटी एक्ट अन्तर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक प्रत्येक तिमाही में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा अन्तर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 18 फरवरी को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के सभाकक्ष में समय संध्या 4 बजे निर्धारित किया गया है। उक्त बैठक में जिले में संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों की समय-समय पर निरीक्षण एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जावेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 फरवरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, अश्वनी देवांगन ने सोमवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागों को उनके लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजारयोजना, नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी, सुपोषण अभियान, आदि के जिले में क्रियान्वयन की सम्बन्धित विभागों से जानकारी ली। इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट मॉडल स्कूल, आदर्श आश्रम के निर्माण की जानकारी लेकर उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुपोषण अभियान के सभी मुर्गी शेड का निर्माण, देवगुड़ी में वृहद स्तर पर पौधा रोपण, जियोटैग, सात सूत्रों का बोर्ड लेखन कराने के निर्देश दिए।
जिले के स्वरोजगार केंद्र, सुगम स्वस्थ्य दंतेवाड़ा, एफआरए कलस्टर, कृषि विज्ञान केन्द्र, वनधन केंद्र, जल जीवन मिशन, मनरेगा, स्वसहायता समूहों, पर्यटन स्थलों में सुविधाएं, लोक सेवा केन्द्र, आवर्ती चराई, कोविड-19 टेस्ट, वेक्सीनेशन के लिए निर्देश दिये। धान खरीदी केन्द्र में उठाव की व्यवस्था, घर पहुंच पेंशन योजना आदि की समीक्षा की गई। जिले के सभी पंचायतों में बिजली, पेयजल, पीडीएस दुकान, सडक़ कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
श्री देवांगन ने कहा कि जिले के सभी 19 हाट बाजार को मॉडल हाट बाजार बनाया जाएगा। संबंधित विभाग को इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 फरवरी। बस्तर अंचल में तेंदूपत्ता संग्रहण ग्रामीणों के लिये अतिरिक्त आय का एक प्रमुख जरिया है, अतएव अच्छी गुणवत्तायुक्त तेंदूपत्ता का संग्रहण करने के लिए बेहतर ढंग से बूटा कटाई को प्राथमिकता के साथ करें। इस दिशा में हरेक गांव के लोगों द्वारा आपस में विचार कर सभी चिन्हित स्थानों पर बूटा कटाई सुनिश्चित किया जाये। बूटा कटाई के इस कार्य की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग किया जाये और आवश्यक परामर्श भी प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के पदाधिकारियों सहित प्रबन्धकों एवं फड़ मुंशियों को दी जाये। यह बातें मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवागन ने स्थानीय वन काष्ठागार में तेंदूपत्ता सीजन के तहत शाखकर्तन-संग्रहण एवं भंडारण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही।
कार्यशाला में बताया गया कि राज्य सरकार वनवासियों बेहतरी के लिये कृतसंकल्पित हंै और इस दिशा में विभिन्न वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने, वन भूमि पर काबिज काश्त करने वाले किसानों को वनाधिकार पट्टा देने, वनोपज प्रसंस्करण उद्योग के लिये मदद उपलब्ध कराने इत्यादि सार्थक निर्णय लिए गए है। इन सभी से हमें लाभान्वित होने के लिये आगे आना होगा।
तेंदूपत्ता शाखकर्तन के बारे में वक्ताओं ने सुझाव दिया कि अच्छा से अच्छा तेंदूपत्ता संग्रहण करने के लिये बूटा कटाई पर ध्यान देना जरूरी है। शाखकर्तन में कोई कमी न रहे, इस हेतु मैदानी वन अमले और प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के पदाधिकारियों से सलाह अवश्य लिया जाये। गांव के सभी लोग मिलकर विचार करें और बूटा कटाई को पूरा करें।
कार्यशाला में डीएफओ संदीप बलगा ने तेंदूपत्ता सीजन के तहत प्रथम चरण में शाखकर्तन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बूटा कटाई का कार्य शुरू हो चुका। इस शाखकर्तन कार्य को तकनीकी रूप से सुनिश्चित करना आवश्यक है, जिससे अच्छी गुणवत्तायुक्त तेंदूपत्ता संग्रहण कर सकें।
उन्होंने बताया कि मरहान भूमि पर अधिकांश तेंदूपत्ता निकलने का जगह देखकर जमीन के सतह से एक इंच नीचे धारदार टँगिया या फावड़ा से बूटा कटाई करना चाहिए। जहां पर बूटा कटाई सही तरीके से हुआ है, उसी पौधे से गर्मी के दौरान अच्छी गुणवत्तायुक्त तेंदूपत्ता आने के पश्चात अर्थात बूटा कटाई के करीब डेढ़ महीने के बाद तेंदूपत्ता तोड़ाई प्रारंभ करना चाहिए। उन्होंने बूटा कटाई कार्य के लिये सभी जोनल अधिकारी, रेंज आफिसरों सहित वन विभाग के मैदानी अमले और प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के पदाधिकारियों तथा प्रबन्धकों एवं फड़ मुंशियों को सक्रियता के साथ दायित्व निर्वहन करने कहा।
कार्यशाला में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रबन्धक एवं फड़मुंशी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा अभिनव प्रयास करते हुए लगातार ऑनलाईन योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दंतेवाड़ा से भी युवा योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हंै।
छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 11 जिलों के 51 योग प्रशिक्षकों का चयन कर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के प्रतिष्ठित योग शिक्षक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को योग की थ्योरी व पे्रक्टिकल की बारीकियों को योग के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुशल योग शिक्षक बनकर योग में स्वयं आत्मनिर्भर बन सके।
दंतेवाड़ा जिला से रूकमणि कलिहारी, पूर्णिमा साहू का चयन इस प्रशिक्षण के लिए किया गया है, जो पिछले 1 माह से ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं व प्रैक्टिकल अनुभव हेतु आगामी 7 दिनों तक योग शिविर का आयोजन कर योग विद्या की बारीकियों को समझ रहे हंै।
योग शिक्षकों ने बताया कि अब विश्व पटल पर प्रमुखता के साथ सबकी पसंद बन गया है। योग के क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावना बन रही है। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा छग सहित पूरे भारत में स्किल्ड योग शिक्षक की नितांत आवश्यकता को देखते हुए योग को पूरी पारदर्शिता व वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने ऑनलाईन योग प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पालियों में किया गया। जिसमें जिले में 167 अनुपस्थित रहे।
जिले में कुल तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे- शासकीय दन्तेश्वरी पीजी कॉलेज दन्तेवाड़ा, हाई सेकण्ड्री स्कूल दन्तेवाड़ा एवं शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल गीदम।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्विनी देवांगन एवं डिप्टी कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज ने इन परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में 1171 अभ्यार्थियों में से 1004 अभ्यर्थी उपस्थित थे एवं तीनों केन्द्रों में मिलाकर 167 अभ्यार्थी अनुपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 15 फरवरी। दंतेवाड़ा में रविवार को आत्मसमर्पित नक्सलियों में से 15 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। पुलिस लाइन, कारली स्थित मैदान में विवाह समारोह रखा गया था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने नवदंपतियों को आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान महिला व बाल विकास के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 13 फरवरी। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को सफलता मिली। आकाश नगर के मध्य संयुक्त पुलिस दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस के जवानों को बम, जिलेटिन, तीर धनुष, नक्सली पि_ू और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां मिलीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। डेनेक्स, प्रोड्यूसर कम्पनी एवं उत्पादक समूह के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सभा कक्ष में किया गया, जिसमें दुर्ग जिले से बेसिक टीम के एक्सपर्ट भास्कर राव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा जिले के 100 से अधिक महिला किसानों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम एवं कृषि विभाग की टीम को उत्पादक समूह एवं उत्पादक कंपनी की बारीकियों एवं उसका सफल संचालन किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारियॉ दी गई। प्रशिक्षण के दौरान डेनेक्स सेफ फूड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड दन्तेवाड़ा के संचालन हेतु निदेशक मण्डल की कार्यशैली भूमिका तथा उत्तरदायित्व के सम्बध में जानकारी दी गई। मु. का. अधिकारी अश्विनी देवांगन के द्वारा उत्पादक समूह क्या है, उत्पादक कम्पनी क्या है के सम्बध में प्रकाश डालते हुए निदेशक मण्डल के सदस्यों से रूबरू हुए। उनके द्वारा उत्पादक कम्पनी में जुडऩे के लिए शेयर धारक एवं उनके द्वारा शेयर लेने के लिए आवश्यक जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान एक महिला किसान को 10 रूपये प्रति शेयर की दर से आजीवन सदस्यता के लिए 10 शेयर लेना अनिर्वाय है, तथा कोई भी महिला किसान 10 से अधिक शेयर भी ले सकती है, पर मतदान का अधिकार मात्र एक ही होगा। डेनेक्स के संचालन हेतु पॉच उपसमितिया बनाया जाना अनिवार्य है के सम्बध में प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया।
साथ ही फिल्ड स्तर पर फार्म संबंधित जानकारियों हेतु क्षेत्र भ्रमण ग्राम पंचायत चितालूर में किया गया। छत्स्ड के तहत गठित समस्त स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उत्पादक समूह बनाये जाने की प्रक्रिया एवं उत्पादक समूह द्वारा संधारित की जाने वाली पुस्तकों की समझ विकसित करते हुये एक नया उत्पादक समूह का भी गठन किया गया।
जिसका नाम जीविका कडक़नाथ उत्पादक समूह रखा गया। जीविका कडक़नाथ उत्पादक समूह 30 महिला किसान शामिल हुये जो कडक़नाथ मुर्गी पालन करते है। जिसके अध्यक्ष गेदों कुंजाम एवं सचिव सानी बाई नाग को सर्व समिति से चुना गया। इस दौरान डेनेक्स कम्पनी के निर्देक मण्डल एवं चारों जनपंदों से आये स्व-सहायता समूह के महिला किसान एवं समुदायिक संवर्ग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अमले उपस्थित रहकर उत्पादक समूह बनाये जाने की प्रक्रिया से प्रायोगिक रूप से अवगत हुये। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में उक्त प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, उपसंचालक कृषि आनन्द नेताम उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे सबंधित शिकायत त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से आज ग्राम पंचायत भोगाम में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में किसानों के बन्दोबस्त त्रुटि सुधार, आय, जाति प्रामाण पत्र, ऋण पुस्तिका, बटवारा नामांतरण जैसी समस्या का त्वरित निराकरण किया गया। इस मौके पर किसानो के क्रेटिड कार्ड भी बनाये गये। शिविर मे एसडीएम अबिनाश मिश्रा और तहसीलदार यशोदा केतारप, सहित राजस्व अमला उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 फरवरी। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमांत इलाके में जिला आरक्षी बल के जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों की गोली से एक नक्सली घायल हो गया। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्रियां बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मिरतुर और भैरमगढ़ के मध्य नक्सलियों की मौजूदगी है। इसके आधार पर जिला जिला आरक्षी बल के जवानों को शुक्रवार को रवाना किया गया। डोडी तुमनार गांव के समीप जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। पुलिस का पलड़ा भारी देखकर नक्सली भाग गए। मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दल की वापसी के उपरांत घटना की विस्तार से जानकारी मिलने की बात अफसरों ने कही है।
बचेली, 11 फरवरी। भूमकाल स्मृति दिवस पर सर्व बस्तरिया समाज ने बचेली नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। समाज ने एनएमडीसी मुख्य द्वार प्रस्तावित शहीद गुण्डाधुर चौक पर गुण्डाधुर के तस्वीर के समक्ष अर्जी विनती कर 10 फरवरी के जननायकों को याद किया, साथ ही स्थानीय घड़ी चौक में समाज के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने दीप प्रज्वलित कर बस्तर के जननायकों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसके उपरांत आदिवासी संघ सभागार में समाज प्रमुखों द्वारा शहीद गुण्डाधुर, शहीद डेबरीधुर, गडमिरी के शहीद रोडा पेद्दा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चलाये गये जनांदोलन की विभिन्न बारीकियों पर अपने विचार रखे। आदिवासी संघ सभागार के इस आयोजन में शहीद गुण्डाधुर के नेतृत्व में चलाये गये महान भूमकाल आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण कुंजाम ने भूमकाल इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चंद्रजीत नाग ,पुरन जायसवाल ,नरेन्द्र कश्यप,रामचरण कश्यप, सुनील कर्मा ,लक्ष्मण कुंजाम ,अशोक नाग ,कमलेश राउड ,सुखलाल नेताम ,लक्ष्मण गावड़े ,सुखराम पोयाम ,राहुल नाग ,सोनाधर बघेल ,बंशी कश्यप,प्रदीप कश्यप ,महेंद्र कश्यप, तुलाराम,मोहन सिंह, खिंजन सोम, चन्द्र कुमार मण्डावी आदि उपस्थित थे।
तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 11 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दंतेवाड़ा डॉ. विरेन्द्र ठाकुर के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला जेल दन्तेवाड़ा में मानसिक तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम संबंधी नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. देशदीपक, मनोरोग विषेशज्ञ डॉ. किशोर कवि एवं पार्वती नायर क्लीनिकल साईकोलॉजिस्ट के द्वारा जेल में 61 बंदियों का उपचार एवं नि:शुल्क परामर्श दिया गया। जिसमें 12 अनिद्रा संबंधी 25 न्यूरोशिस 01 साईकोसिस एवं 03 सामान्य घबराहट एवं चिंता वाले बंदियों का परामर्श एवं उपचार किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी द्वारा बंदियों को मानसिक तनाव से दूर रहने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह एवं जेल कर्मचारी संजय चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
राजस्व पखवाड़ा आज से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 11 फरवरी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को ग्राम में ही उपलब्ध कराने तथा इससे संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से 12 से 28 फरवरी के मध्य राजस्व पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत भोगाम पहुंचकर राजस्व अमले को आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर सोनी ने कहा कि, राजस्व पखवाड़े के अन्तर्गत प्रात: 10 बजे से शिविर प्रारम्भ किय जाये। शिविर में किसानों को, ग्रामीणों को अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन, निवास प्रमाण, पत्र आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बंदोबस्त त्रुटि सुधार अतिक्रमण भूमि विक्रय से संबंधित शिकायत भू अर्जन सडक़ दुर्घटना के मामले, अवैध खनिज उत्खनन, आदि के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी जाये एवं उनसे प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। श्री सोनी ने कहा कि शिविर के संबंध में वाट्सअप ग्रुप बनाये।ग्रुप में रोजाना की गतिविधियों की फोटो अपलोड करें। राजस्व अमले को फील्ड में आ रही कठिनाईयों से भी अवगत कराये।
ऋण पुस्तिका गुम होने जैसी समस्याओं से निपटने के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही आसान तरीके से बताई जाये। जहा तक हो स्थानीय बोली भाषा में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। पट्टा गुम होने पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया जाये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शिविर में शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाये। वन अधिकार पत्र के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाये। इस मौके पर एडीएम अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम अबिनास मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम सहित तहसीलदार व समस्त राजस्व अमला व ग्रामीण उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 11 फरवरी। जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दन्तेवाड़ा के तत्वाधान में जूनियर एसोसिएट पद पर भर्ती हेतु 11 एवं 12 फरवरी को सुबह 11 से 4 बजे तक युवा बी.पी.ओ. कॉल सेन्टर (जावंगा) गीदम में किया जाएगा। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक, डीसीए, पीजीडीसीए, आईटीआई (कोपा) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उक्त पद पर चयनित होने पर न्यूनतम वेतन 8 हजार रूपये प्रतिमाह प्रदाय किया जाएगा। अत: निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ, उक्त तिथि में प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट कैम्प के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं जिले के समस्त प्रतिष्ठान/संस्था में रिक्तियों की पूर्ति हेतु सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, मोबाईल नं. 94063-34109/95895-73465 पर संपर्क कर सकते हैं।
दंतेवाड़ा, 11 फरवरी। विधायक दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र देवती कर्मा ने नकुलनार गांव के प्राथमिक शाला भवन के जीर्णोद्धार का मंत्रोचार के मध्य भूमिपूजन किया। इसी कड़ी में अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक शाला भवन के नवीनीकरण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड कुआकोंडा के नकुलनार गांव में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के अनुरूप अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला का संचालन किया जा रहा है। भवन के नवीनीकरण से शाला प्रबंधन को शाला संचालन में सुविधा मिलेगी। स्थानीय विधायक देवती कर्मा द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पादप औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा ने नारियल फोडक़र पूजा संपन्न करवाई। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम वरिष्ठ कांग्रेसी शिव शंकर चौहान जनपद उपाध्यक्ष पुष्पा गौतम, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, वीणा गौतम, एबीईओ चंद्र प्रकाश चौहान सरपंच रंजना कश्यप और उपसरपंच दिलीप चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बचेली, 11 फरवरी। तहसील साहू समाज बचेली में बुधवार को पदाधिकारियों का चुनाव हुआ, जिसमें कमलेश साहू को तहसील साहू समाज बचेली का अध्यक्ष एवं दो उपाध्यक्ष नंदकिशोर साहू व महिला वर्ग से राधिका साहू को चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा।
जिला साहू संघ दंतेवाड़ा से आए निर्वाचन अधिकारियों इतवारी राम साहू, नरेंद्र साहू , निरंजन साहू , पुहुप राम एवं शत्रुघन साहू द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया। अन्य पदों पर नियुक्ति नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के पहले सचिव भूपेंद्र साहू द्वारा विगत तीन वर्षों के आय-व्यय की जानकारी दी गई तथा निवर्तमान अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू द्वारा अपने कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर तहसील साहू समाज बचेली के संरक्षक संतोष साहू ,पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू , सचिव भूपेंद्र कुमार साहू ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीना साहू, सचिव शीला साहू ,कोषाध्यक्ष इंद्रजीत हिरवानी, कार्यालय सचिव दिनेश कुमार साहू वरिष्ठ सदस्य एच.एल साहू , उपस्थित रहे।