छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
गंडई, 14 सितंबर। क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा समेत अन्य आपराधिक मामलों में केसीजी जिले के एसपी अंकिता शर्मा द्वारा निजात-2 अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गंडई पुलिस ने सट्टा और शराब के मामले में कार्रवाई करते 4 लोगों पर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार पंडरिया में सट्टा लिखने वाले समीर खान 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 3 को पकडक़र थाना लाया गया एवं धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई किया गया। वहीं आरोपी के कब्जे से 800 रुपए नगद व दो नग सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जब्त किया गया। वहीं आरोपी सलमान खान 28 वर्ष महामाई पारा गंडई एवं थानेश्वर सेन 24 साल निवासी लालपुर लिमो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया
वहीं रेस्ट हाउस गंडई के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते रामलाल बारले 45 साल के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर आरोपी के विुरद्ध धारा 34(1) ब आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
राजनांदगांव, 14 सितंबर। राजनांदगांव से खैरागढ़ जाने वाले मार्ग के अलग-अलग तीन स्थानों में धारदार चाकू लहराने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार 13 सितंबर को मुखबीरों से सूचना मिली कि चिखली चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चौकी चिखली स्टॉफ द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर तीन जगहों पर धारदार चाकू लहराने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार ग्राम बोरी पंचायत भवन के पास से आरोपी पारख साहू उर्फ विक्की साहू 19 वर्ष निवासी जोरातराई, बोरी कांकेतरा मोड़ के पास आरोपी गुलशन ताम्रकार 20 साल ग्राम बोरी एवं चिखली रमन बाजार के पास से आरोपी बिज्जू नेताम 20 वर्ष निवासी जोरातराई को गिरफ्तार धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
नीट में किया 620 अंक अर्जित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 14 सितंबर। डॉ. एमसी अग्रवाल की पोती ने नीट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार सहित नगर का नाम रौशन किया। अपने दादा डॉ. अग्रवाल के कामों से प्रभावित होकर पढ़ाई कर रही श्रद्धा अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 620 अंक प्राप्त किया।
श्रद्धा का सपना है कि वे अपने दादा के समान ही लोगों का ईलाज करे। वे आगे गायनो कोलॉजिस्ट बनना चाहती है और अपने सपनों को लेकर आगे पढ़ाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एमबीबीएस डॉ. एमसी अग्रवाल की पोती श्रद्धा अग्रवाल ने अपने दादा के नक्शे कदम पर चलकर नीट में 620 अंक प्राप्त कर 1106 रैंक प्राप्त कर अपने पिता नितिन अग्रवाल एमबी एवं माता सहित दादा-दादी का नाम रौशन किया है। श्रद्धा रायपुर के रेडिएंट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, जहां से उनको यह मुकाम हासिल हुआ है।
उनका सपना है कि वे अपने दादा डॉ. अग्रवाल की तरह भी गायनो कोलॉजिस्ट बनकर लोगों की सेवा करना चाती है और अपने माता-पिता सहित दादा-दादी की सेवाना करना चाहती है। इनके इस सफलता पर माता-पिता सहित उनके परिवार के सदस्यों ने उनके इस कामयाबी पर बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, जनहित से जुड़े समस्याओं व आवेदन पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति और वित्तीय व भौतिक लक्ष्य की जानकारी लेकर प्राथमिकता से योजनाओं का क्रियान्वयन करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से संबंधित पत्रों का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें। राजस्व संबंधी सभी प्रकार के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय अवधि में करने कहा।
उन्होंने कलेक्टोरेट कार्यालय के अंतर्गत ई-कोर्ट में लंबित प्रकरणों का निराकरण भी निर्धारित समयावधि में करने कहा है। कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी की समीक्षा करते कहा कि सभी गौठानों में सुचारू रूप से योजना का क्रियान्वयन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी, कंपोस्ट खाद का निर्माण व बिक्री की प्रक्रिया के साथ ही आजीविका मूलक गतिविधियों का संचालन सक्रियता से होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती माताओं, एनीमिक महिलाओं और कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से पोषणयुक्त आहार का वितरण करने कहा। उन्होंने कहा कि सुपोषित आहार नियमित रूप से मिलने से बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार में कारगर साबित होगा।
चिटफंड कंपनी के हितग्राहियों को 16 से राशि वितरण
कलेक्टर ने कहा कि सहारा चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले हितग्राहियों को 16 सितंबर से हितग्राहियों द्वारा निवेश राशि का आबंटन की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारीसीएल मारकंडे एवं सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को सभी प्रकार की कार्रवाई करने निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने कहा कि जिन हितग्राहियों का राशि वितरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, उन्हें निश्चित तौर पर राशि मिले, इस बात पर विशेष ध्यान रखते सभी प्रारंभिक कार्रवाई पूर्ण कर लेने कहा है।
सदस्यों का हो अनिवार्य टीकाकरण
कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की समीक्षा करते राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के साथ जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित विकासखंड के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार इस दिशा में सतत सार्थक प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 टीकाकरण होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आने वाले शुक्रवार के दिन विशेष अभियान संचालित कर कोरोना टीकाकरण, बूस्टर डोज लगवाने कहा है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत सभी ग्राम पंचायतों में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने कहा है। उन्होंने आगामी समय में मुख्यमंत्री का जिले में आगमन एवं भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते सभी प्रकार के जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते पूर्ण करने कहा है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन करने और लाभान्वित करने कहा है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र ठाकुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, इंदिरा देवहारी, खेमलाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
महापौर देशमुख ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। महापौर हेमा सुदेश देशमुख के करकमलों से वार्ड में विकास कार्य के तहत बसंतपुर वार्ड नं. 46 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लगभग 26.50 लाख रुपए की लागत से बसंतपुर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता समेत मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, राजेश गुप्ता चम्पू, सचिन टुरहाटे उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के संजय साहू, राहुल मेश्राम, दीपक सिन्हा, राजकुमार सिन्हा, अजय मेश्राम, ललिता बंजारे, अलसीबाई द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराए हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर में भी मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सौंदर्यीकरण के तहत उद्यान निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराए हैं। जिससे वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बसंतपुर तालाब सौंदर्यीकरण कराने भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाब संौदर्यीकरण के तहत पचरी, पाथवे व विद्युत व्यवस्था किया जाएगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराए जाएंगे। इस अवसर उप अभियंता दिलीप मरकाम सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। नगर निगम सभागृह में मंगलवार को दोपहर एक घंटे जन चौपाल का आयोजन कर नगर निगम के उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह सहित विभागीय प्रमुखों ने नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। जन चौपाल में 7 आवेदन में से 6 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होने, उसका निराकरण करने एवं नागरिकों को शासन की योजना का लाभ देने कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। इसमें 7 आवेदन राशन कार्ड में नाम जोडऩे व विलोपित संबंधी 6 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शेष एक आवेदन का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन चौपाल का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों की समस्या का निराकरण करना है। चौपाल में आवेदनों का उचित समाधान किया जाएगा, ताकि उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जन चौपाल में सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व संदीप तिवारी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंप आदेश निरस्त करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 14 सितंबर। साल्हेवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ. मंडावी को छुईखदान स्वास्थ्य केंद्र में अटैच करने का विरोध शुरू हो गया है। साल्हेवारा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मोहित रजक व उनके साथियों ने कलेक्टर जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपते आदेश को निरस्त करने की मांग की। साथ ही चिकित्सक मंडावी को वापस साल्हेवारा में ही कार्य करने का आवेदन किया।
ज्ञात हो कि डॉ. मंडावी की पदस्थापना साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए हुआ था, लेकिन डॉ. मंडावी को छुईखदान स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है। जिसकी वापसी के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, विधायक प्रतिनिधि व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मोहित रजक व साथियों ने डॉक्टर की वापसी को लेकर खैरागढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि साल्हेवारा क्षेत्र में साल्हेवारा सहित रामपुर, बकरकट्टा इलको के 22 पंचायतों के लोग अपना ईलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं, लेकिन डॉ. मंडावी को छुईखदान अटैच किए जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्यगत सुविधाओं में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजनांदगांव, 14 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले में 13 सितंबर से 14 अक्टूबर तक शिशु संरक्षण माह मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण सत्र के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पिलाया जाएगा। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली आयरन की सिरफ मितानिन के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान एवं आंगनबाड़ी में पिलाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि विटामिन ए के सेवन से शरीर में रोगों से लडऩे के क्षमता में वृद्वि होती है। आंखों की परत यानी कार्निया सुरक्षित होती है। इससे बाल मृत्यु दर में कमी, दस्त, खसरा एवं आंखों की रोग रतौधी से बचाव और कुपोषण में कमी जैसे फायदे मिलते है। विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम के जरिये बाल जीवितता में 20 फीसदी बढ़ोतरी संभव है। सभी पालकों से अनुरोध है कि वे अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण सत्र में एवं अथवा आंगनबाड़ी केन्द्रों में विटामिन ए एवं आईएफ का सिरप अवश्य पिलाए। जिससे बच्चों का सम्रग बौद्विक एवं मानसिक विकास हो सके। शिशु मातृत्व अस्पताल बसंतपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. माधुरी खुटे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ. महाकालकर, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 14 सितंबर। क्वांर नवरात्रि पर्व वर्ष 2022 मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में मेले के आयोजन के संबंध में 15 सितंबर को बैठक आयोजित की गई है।
बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शाम 4 बजे शुरू होगी। बैठक में क्वांर नवरात्रि पर्व वर्ष 2022 मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 26 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले मेले में यात्रियों की सुविधा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था विषय पर चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधितों को उपस्थित होने कहा गया है।
राजनांदगांव, 14 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) अधिनियम 2022 एवं छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) नियम, 2022 के अनुसार कार्रवाई करने हेतु जिला नियमितिकरण समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में यह नियम 14 जुलाई 2022 से प्रभावशील किया गया है। इस अधिनियम, नियमों के प्रावधानों के अनुसार आवासीय एवं गैर आवासीय व भू-उपयोग परिवर्तन किए गए अनधिकृत विकास के प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। अनधिकृत विकास के नियमितिकरण हेतु आवेदन का प्रारूप-एक, चेक लिस्ट व शपथ पत्र के संबंध में जानकारी दी गई। इस संशोधित अधिनियम विभागीय वेबसाईट में भी सर्व साधारण के अवलोकनार्थ हेतु अपलोड किया गया है। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सर्व साधारण की जानकारी हेतु उक्त अधिनियम एवं नियम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस अधिनियम के संबंध में अधिसूचित 14 जुलाई 2022 से एक वर्ष तक आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे।
अजा वर्ग की सामाजिक व राजनीतिक स्थिति पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम ने दिल्ली स्थित निवास में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर से मुलाकात की।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मेश्राम से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री माथुर ने छत्तीसगढ़ के अजा वर्ग की सामाजिक व राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। इसके अलावा केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान को लेकर संचालित योजनाओं और नीतियों पर भी प्रदेश प्रभारी श्री माथुर ने जानकारी ली। प्रदेश भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत होते प्रदेश प्रभारी ने श्री मेश्राम से अनुसूचित जाति के हितों के संवर्धन और संरक्षण को लेकर तत्पर रहने का निर्देश दिया। प्रदेश प्रभारी श्री माथुर के साथ मुलाकात के दौरान अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। श्री मेश्राम ने भाजपा प्रदेश प्रभारी को बस्तर संभाग की मौजूदा स्थिति और संगठन द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय अभियान से भी अवगत कराया। इस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री माथुर ने श्री मेश्राम से बहुत जल्द छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने की बात कही।
कलेक्टर ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को जन चौपाल में नागरिकों से उनकी समस्याएं और शिकायतों व मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण करने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया। जन चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से नागरिकों ने प्रमाण पत्र, स्वेच्छानुदान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जमीन का पट्टा दिलाने, जमीन का नक्शा सुधार कराने, गरीबी रेखा कार्ड बनाने समेत अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन किया। जन चौपाल में नागरिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन प्रेषित किया है। आयोजित जन चौपाल में 31 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने किसानों को किसान किताब वितरण किया। इस दौरान मयंक श्रीवास्तव एवं मनोज श्रीवास्तव ने किसान कितबा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में भर्रेगांव निवासी रामा चंदेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह बसंतपुर वार्ड क्र. 44 के यशवंत कुमार साहू ने अपनी बीमारी का ईलाज कराने स्वेच्छानुदान अंतर्गत राशि स्वीकृत करने, भर्रेगांव की पीलाबाई साहू ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि स्वीकृत करने, शीतलापारा के किसान ने अपनी जमीन का पट्टा दिलाने, सहसपुर के ओमन रामपाल ने अपने जमीन का नक्शा सुधार करने, मोतीपुर वार्ड 8 के रहवासी दोनों पैर से दिव्यांग धरनीधर वैष्णव ने ट्राइसिकल प्रदाय करने, गहिराभेड़ी के मनहरण साहू ने गरीबी रेखा कार्ड बनाने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह अन्य नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रेषित किया है। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का उचित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर सभी अनुविभागों, तहसीलदार कार्यालय, विकासखंडों, जनपद पंचायत कार्यालय, मुख्य नगर पालिका कार्यालय में विकेन्द्रीकृत जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
जिससे आम जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तरपर भी निराकरण हो रहा है।
अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में की शिरकत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बुधवार को जिला भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए राजनांदगांव पहुंचे। बैठक में नए जिलाध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी। वहीं आपसी सहमति के साथ नए अध्यक्षों की एक सूची प्रदेश हाईकमान को भेजी जाएगी। इससे पहले डॉ. सिंह स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में अभिलेख फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लिया। फाउंडेशन द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में राजधानी रायपुर एम्स के तीन दर्जन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, भरत वर्मा, नीलू शर्मा, भावेश बैद, सचिन बघेल, सौरभ कोठारी, किशुन यदु, रमेश जैन, भीषम देवांगन, सचिन अग्रहरि, मिथलेश देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।
उधर स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिले के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा दोपहर बाद होगी। डॉ. सिंह कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। मौजूदा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके चलते नए जिलाध्यक्ष की ताजपोशी होगी। नए अध्यक्ष के रूप में दिनेश गांधी, रमेश पटेल, अशोक चौधरी, संतोष अग्रवाल का नाम चर्चा में है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में पार्टी नए अध्यक्ष की नाम की घोषणा अधिकृत रूप से कर सकती है।
पूर्व सीएम रमन ने भी कराई जांच
समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन राजनांदगांव द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी अपनी सेहत की जांच कराई। चिकित्सकों ने उनके रक्तचाप की जांच की। वहीं अन्य स्वास्थ्य संबंधी उन्होंने जांच करवाई। एम्स के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों ने शिविर में अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी। शिविर के दौरान डॉ. सिंह ने शिविर में पहुंचे लोगों से चर्चा भी की। साथ ही शिविर का लाभ उठाने लोगों से आह्वान भी किया। दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में दूर-दराज के लोग जांच के लिए पहुंचे। भाजपा एवं गैर भाजपा के राजनीतिज्ञों ने भी स्वास्थ्य शिविर में जांच कराया।
किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा मानसून
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। भादो की झड़ी से खड़ी फसलों को नुकसान होने खतरा मंडरा रहा है। वहीं फसलों को नुकसान पहुंचाने के लिए कीटों का भी प्रकोप बढ़ा है। ऐसी सूरत में किसानों की मेहनत पर मानसून और प्राकृतिक आपदा पानी फेर रही है। इस साल अच्छी ारिश होने से किसान बंपर धान की पैदावार को लेकर उम्मीद पाले हुए हैं। पिछले तीन दिनों से जिले में सिलसिलेवार बारिश हुई है। यह बरसात खेती के लिहाज से घातक है।
इस बार अंचल में धान की फसल अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। जल्छ तैयार होने वाले हरूना धान में बालियां भी निकल गई है। वहीं देर से तैयार होने वाले माई धान के पौधे भी तेजी से विकसित हो रहे हैं। हरूना धान के पौधे अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कटाई के लायक हो जाएंगे। जबकि माई धान दीपावली के आसपास तक तैयार हो पाएंगे। इधर धान की बालियां आने के साथ ही पौधों में कीटों का प्रकोप भी शुरू हो गया है। तना छेदक की शिकायत ज्यादा देखने को मिल रही है। वहीं कहीं-कहीं माहो का आक्रमण भी हो शुरू हो गया है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
इस बार मानसून की मेहरबानी के चलते धान की फसल अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। जिले में लगभग साढ़े तीन लाख हेक्टेयर में धान की फसल ली जा रही है। अधिकांश किसान जल्द तैयार होने वाली हरूना धान की फसल लगाई है, जो तेजी से तैयार हो रही है। इन फसलों में बालियां निकल आई है। वहीं माई धान की फसल भी बेहतर स्थिति में पहुंच गई है। इस किस्म के पौधे अक्टूबर के अंत तक तैयार हो जाएंगे। दीपावली पर्व के बाद अंचल में कटाई तेज हो जाएगी। इस बार किसानों को धान के बंपर उत्पादन की उम्मीद है। इधर फसलों में बाली आने के बाद कीट-प्रकोप भी शुरू हो गया है। इससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। किसान कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग करना शुरू कर दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 सितंबर। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यानह भोजन का संचालन करने वाले रसोईया कलेक्टर दर पर मानदेय की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। ब्लॉक के 300 से अधिक रसोईयों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्कूलों में मध्यानह भोजन संचालन की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। रसोईयों का कहना है कि हर माह मात्र 1500 रुपए के मानदेय से काम कर पाना मुश्किल है। उनका आरोप है कि छग शासन उनके साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि वे दिनभर स्कूल में बच्चों के लिए भोजन बनाते हैं और खाना बांटते हैं। इसके अलावा बर्तन की साफ-सफाई करते हैं। उन्हें एक दिन की रोजी मात्र 50 रुपए मिलता है। ऐसे में वे अपना परिवार भी नहीं चला पा रहे हैं।
छग मध्यान्ह भोजन स्कूल रसोईया कल्याण संघ के ब्लाक अध्यक्ष सावित्री मंडावी, सचिव चतुर सिंह यादव, कांती यादव, छगनलाल तारम, प्रमिलाबाई, हसीना बेगम, कौशल्या सिन्हा, ओमेश्वरी वर्मा, आरती मानिकपुरी, ज्योती यादव, सविता तारम, गंगासागर, सुलोचना, तिलोबाई, मधु यादव, सरिता विश्वकर्मा, सविता केसरिया आदि ने बताया कि 5 सितंबर से कलेक्टर दर में मानदेय की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। रसोईया संघ ने बताया कि वे 5 से 7 सितंबर तक रायपुर में हड़ताल पर थे और राजधानी से लौटकर 8 सितंबर से ब्लाक मुख्यालय में आंदोलनरत हैं। रसोईया संघ ने बताया कि उन्होंने हड़ताल में जाने से पूर्व अपनी मांगों को छग शासन के समक्ष रखा था और शासन, प्रशासन को मांगे पूरी करने के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन उनकी मांगे को पूरी नहीं की गई है, इसलिए उन्हें आंदोलन के लिए सडक़ पर आना पड़ा।
मध्यान्ह भोजन संचालन ठप
एक सप्ताह से जारी रसोईयों के हड़ताल से ब्लॉक के आधे से ज्यादा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन का संचालन ठप हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग रसोईयों के हड़ताल को देखते स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के संचालन के लिए गांवों में काम कर रही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सहयोग ले रही है, लेकिन महिला समूह भी अधिंकाश जगह काम करने को तैयार नहीं है। इससे शालाओं में मध्यानह भोजन का काम ठप हो गया है। बीईओ एसके धीवर ने कहा कि रसोईयों के हड़ताल से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था प्रभावित हुई है। ग्रामीणों एवं महिला समूहों से सहयोग लेकर ब्लॉक में मध्यान्ह भोजन का संचालन कराया जा रहा है।
राजनांदगांव, 13 सितंबर। नाबालिग युवती को गांव घुमाने के बहाने रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छुरिया थाना में पॉक्सो एक्ट के प्रमरण में आरोपी जितेन्द्र नंदेश्वर 31 साल निवासी ग्राम घुपसाल द्वारा नाबालिग पीडि़ता को 10 सितंबर को गांव घुमाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर बलात्कार किया। साथ ही आरोपी द्वारा पीडि़ता के परिजनों के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर तत्काल विवेचना के दौरान आरोपी जितेन्द्र को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर 11 सितंबर को गिरफ्तार कर 12 सितंबर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सुबह से नियमित मिलेगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत नंदई चौक के पास मोहारा बस्ती में पेयजल सप्लाई हेतु इंटर कनेक्शन कार्य कराया जाना है। उक्त कार्य कराए जाने से इंदिरा नगर उच्च स्तरीय जलागार एवं टांकाघर की दोनों उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पाएगा। जिससे 13 सितंबर को शाम के समय इंदिरा नगर टंकी एवं टांका घर की दोनों टंकियों से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि इंदिरा नगर टंकी से इंदिरा नगर वार्ड, चौखडिय़ा पारा, नंदई, हीरामोती लाईन, गंज लाईन, उदयाचल, पठानपारा, सतनामीपारा, सेठीनगर, दुर्गा चौक, दिग्विज कॉलेज रोड, ब्राम्हणपारा, दिवानपारा तथा टांकाघर टांकी से रायपुर नाका, जीई रोड, रामाधीन मार्ग, कामठी लाईन, गुडाखू लाईन, जूनीहटरी, जय स्तंभ रोड, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोल बाजार, पुराना अस्पताल रोड, सदर लाईन आधा क्षेत्र, स्टेशनपारा वार्ड नं. 11 व 12, गंज लाईन, आरा मशीन रोड, स्टेट बैक कालोनी, पीएचई कार्यालय, टाका घर पुराना सिविल लाईन, बल्देवबाग, स्टेशन पारा, चिखली, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक, रेल्वे स्टेशन रोड एवं टांका घर टंकी (क्षमता 15 लाख लीटर) से गौरीनगर, स्वीपर कालोनी, स्टेशनपारा मेें 13 सितंबर की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। कल 14 सितंबर से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।
उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।
राजनांदगांव, 13 सितंबर। भाजपा द्वारा नवगठित कार्यकारिणी में राजनांदगांव के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा को सोमवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सभी ने भरत वर्मा की सक्रियता पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि पिछड़ा वर्ग के क्षेत्र में भरत वर्मा ने ऐतिहासिक कार्य किया है और वह पूरे प्रदेश में उनका कार्य अब दिखेगा। शुभकामनाएं देने वालों में राजेश श्यामकर, सावन वर्मा, रमेश पटेल, किशन यदु, तरूण लहरवानी, अतुल रायजादा, मोनू बहादुर, आकाश चोपड़ा, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। शिव संगम मानस परिवार द्वारा संत शिरोमणी गोस्वामी तुलसीदास के जन्मोत्सव पर ग्राम भोथीपारखुर्द में मानस सम्मेलन 11 सितंबर को आयोजित की गई। मुख्य वक्ता तुलसी मानस प्रतिष्ठान के संरक्षक व शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास महाराज कहते थे कि मनुष्य के जीवन कई अनुसुलझे पहलुओं को सुलझाने के लिए श्रीराम चरित मानस का सहारा लेना चाहिए, क्योंकि इसमें संपूर्ण जीवन का रहस्य घुला हुआ है, क्योंकि हमारे जीवन की ऐसी कोई समस्या का समाधान नहीं जो श्रीराम मानस में न हो। श्रीरामचरित मानस संपूर्ण ग्रंथ हैं। एक आदर्श जीवन पर आधारित है। प्रभु के चरण और शरण में जाने का मार्ग रामचरित मानस जिसे हमें अनुशरण करता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुलसीदास महाराज द्वारा श्रीरामचरित मानस के माध्यम से प्रभुश्रीराम की सेवा करने का मौका मिला है। गुरू के बिना कुछ भी संभव नहीं है। गुरू ज्ञान से ही इंसान चंद्रमा तक जा सकता है।
कार्यक्रम में विभिन्न मानस टीमों ने अपनी सहभागिता प्रदान किया। आयोजन में मंगलाचरण शिव संगम मानस परिवार भोथीपारखुर्द, सत्संग के गंगा मानस परिवार रेवाडीह, ओम सांई राम मानस मंडली डिलापहरी, जय शंकर मानस मंडली सहसपुरदल्ली, बालकृष्ण मानस मंडली पटेवा, संत मिलन मानस परिवार लखोली, जय बजरंग मानस परिवार हरडुवा, सरस्वती कला निकेतन मानस परिवार भेड़ीकला, स्वरधारा मानस परिवार तुलसीपुर, एकता बालिका मानस परिवार कांकेतरा की मंडलियों ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मोहम्मद यहया, मनीष साहू, कुंदन चंद्राकर, चिंताहरण पटेल, नंदकिशोर साव, राधे यादव, पोषण शुक्ला, गोपाल वर्मा, रामखेलावन दुबे, गुमान साहू, श्री शांडिल्य, दिव्या हिरवानी, लखनलाल साहू, विष्णु कश्यप, महादेव हिरवानी, गोपी सिन्हा, धरमु साहू, ओमकार साहू, द्वारका साहू, गणेश यादव, योगेश देवांगन, तुलेश्वर साहू, निर्मल बम, तोरन साहू, ओमप्रकाश साहू अन्य शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। जैन संतश्री हर्षित मुनि ने कहा कि बाणों की शैया में सोए भीष्म पितामह ने कौरव और पांडव के बीच कहा था कि उन्होंने जो पाप किया है वह उन्हें पीड़ा दे रही है। कौरव और पांडवों ने पूछा था कि आपने तो कोई पाप नहीं किया है फिर यह पाप आपसे कहां और कब हुआ, तब उन्होंने कहा था कि यह पाप द्रौपदी के चीरहरण को रोकने की कोशिश नहीं करने के कारण हुआ। यही पाप उन्हें पीड़ा दे रही है। जैन संत ने कहा कि हमें भी पीड़ा होती है, किंतु अपने पापों के लिए नहीं, बल्कि अन्य कारणों से। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में हमारा द्वारा किया गया पाप हमें बहुत दुख देता है।
समता भवन में जैन संत ने कहा कि पाप रूपी शूल (कांटा) को भीतर से आलोचना कर बाहर निकाल दीजिए। उन्होंने कहा कि पाप इतना असरकारक नहीं होता जितना पाप को छुपाने के लिए किए जा रहे प्रयास असरकारक होते हैं। उन्होंने कहा कि संथारा लेते समय भी आपने अपने पाप को छुपाया तो आपका मरण पंडित मरण नहीं हो सकता। पंडित मरण के लिए यह जरूरी है कि आप संथारा लेते समय गुरु के सामने अपने द्वारा किए गए पाप की आलोचना करें। यह जानकारी विमल हाजरा ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। चोरी की बाईक के लिए ग्राहक तलाशते दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपियों को पुलिस ने ज्यूडिशियिल रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव एवं स्टॉफ द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति पुराना बस स्टैंड यात्री प्रतिक्षालय छुरिया के पास एक काला रंगी मोटर साइकिल रखा है, जो बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर स्टॉफ द्वारा पुराना बस स्टैंड यात्री प्रतिक्षालय के पास छुरिया पहुंचकर रेड कर मौके पर दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल को लेकर खड़ा था। संदेहियों से नाम-पता पूछने पर अपना नाम संजय ठाकुर 22 साल निवासी खैरी जिला बेमेतरा और करण यादव 23 साल गर्रापार जिला खैरागढ़ का रहने वाला बताया। आरोपियों से मोटर साइकिल के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि 7 सितंबर को करीब 12.30 बजे ग्राम उदयपुर के पास से चोरी कर मोटर साइकिल को बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है। मोटर साइकिल को जब्त कर मौके पर आरोपी संजय ठाकुर और करण यादव द्वारा जुर्म कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तारी तैयार किया गया। मामला अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
राजनांदगांव, 13 सितंबर। जैन संतश्री हर्षित मुनि ने कहा कि एकांत मन को कमजोर बनाता है। एकांत में मन में पाप आता है। पाप को छुपाए नहीं, बल्कि उसकी आलोचना करें। आलोचना से पाप साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आराधना करना सरल है, किंतु आलोचना करना काफी कठिन है।
जैन संतश्री हर्षित मुनि ने समता भवन में अपने नियमित प्रवचन में कहा कि आराधना कम या ज्यादा हो सकती है, किन्तु विराधना नहीं होनी चाहिए। हमने यदि पाप किए हैं तो उसकी आलोचना करें। इसी तरह मन में पाप आने से पहले उसकी आलोचना करें और उसे आने से पहले ही साफ कर दें। मोह ने किसी को भी नहीं बख्शा है। एकांत में कमजोर दिल की साधना को यह कम कर देता है। पाप करने के बाद पाप को छुपाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पाप को छुपाए तो यह बीमारी की तरह बढ़ती ही जाएगी। पाप को आलोचना कर बाहर निकाल दें। आलोचना करना बड़ा कठिन है, क्योंकि आलोचना करते समय व्यक्ति को अपने स्टेटस को गिराना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस पाप को हमने प्रकट नहीं किया तो वह हमको बेताल की तरह सताता रहेगा। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और उसका मन पाप करने से मानता नहीं है। वह पाप की आलोचना भी नहीं करना चाहता। ऐसी परिस्थिति से बचने वह एकांत खोजता है। छोटे-छोटे पापों को छुपाना कितना भयंकर हो सकता है यह आप सोच भी नहीं सकते।
उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े दुखों को भी काल भर देता है। काल अर्थात समय को थोड़ा सा समय दें। व्यक्ति को सदकार्य में अपने मन को लगाना चाहिए। इससे मन नहीं भटकता है और वह आराधना में समय बिताता है। यह जानकारी विमल हाजरा ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। ग्राम कुमरदा के सिद्धी विनायक गणेश उत्सव समिति के गणेश विसर्जन कार्यक्रम के महाआरती व शोभायात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
उन्होंने गणेश प्रतिमाओं का दर्शन कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीगणेश ने अपने माता-पिता का सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की थी। अपने माता-पिता के आशीर्वाद से भगवान श्रीगणेश की प्रत्येक शुभ कार्य प्रारंभ करने से पहले श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में जगत के प्रत्येक नर-नारी उनकी पूजा आराधना करते हैं। अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान एकांत चंद्राकर, हीरेंद्र साहू, कैलाश शर्मा, घासी साहू , गोपाल साहू, रविंद्र वैष्णव, अनिरुद्ध चंद्राकर , दीनू साहू, दिनेश साहू, सुंदर साहू, नूनकरण भुआर्य, अनंत तिवारी, योगेंद्र राजपूत, लक्ष्मीनारायण साहू, कांति साहू, नवीन कुमार साहू, एस कुमार साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को गोधन न्याय योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि गौठान समिति की सहमति पर गौठान में पशुओं को रखा जाए। उन्होंने कहा कि गौठान में पर्याप्त मात्रा में चारे, पानी और शेड की व्यवस्था होनी चाहिए। रात्रि काल में गौठान में पशुओं को नहीं रखा जाए। बीमार और अधिक उम्र के पशुओं को ना रखा जाए।
बैठक में बताया गया कि आवारा और लावारिस पशुओं को गौठान में ना रख कर कांजी हाउस में रखा जाए। कांजी हाउस में रखे जाने वाले पशुओं के लिए इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि संबंधित कांजी हाउस में जितनी क्षमता हो उतनी ही क्षमता में रखने की व्यवस्था की जाए।
बैठक में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशों का पालन करते गोधन न्याय योजना का संचालन करें। कलेक्टर ने समाचार पत्रों में प्रकाशित गौठान में पशुओं की मृत्यु की खबर को संज्ञान में लेते मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों की टीम द्वारा जांच किए जाने पर यह पता चला कि गौठान में जिन पशुओं की मृत्यु हुई है, वह गांव के पशुपालकों की पशु नहीं है। गांव में घुमंतू और आवारा पाए जाने इन पशुओं को यहां रखा गया था। जिन पशुओं की मृत्यु हुई है, वह उम्र दराज और पूर्व से बीमारी से ग्रसित होना पाया गया है।
बैठक में कलेक्टर ने लीपा प्रोजेक्ट की जानकारी देते बताया कि जिले के सभी विकासखंड के दो-दो गौठानों में प्रोजेक्ट का संचालन किया जाएगा। योजना अंतर्गत इन गौठानों से जुड़े समूह को गाय पालन और मसाला उद्योग संचालन करने के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। योजना अंतर्गत क्रियाशील समूह की महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कम से कम 5 एकड़ में संचालित गौठान को इसके लिए चिन्हित किया जाएगा।
जिस गौठान में शेड और पर्याप्त मात्रा में चारे, पानी की व्यवस्था हो ऐसे गौठान को इस प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को शीघ्र ही इसके लिए प्रस्ताव प्रेषित करने निर्देशित किया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 13 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने विचाराधीन बंदी सुबेलाल कुमेटी की उपचार के दौरान मृत्यु होने के संबंध में दंडाधिकारी जांच के लिए एसडीएम राजनांदगांव अरूण कुमार वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा विचाराधीन सुबेलाल कुमेटी की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, पोस्ट मार्टम एवं अन्य जुड़ी जांच की प्रक्रिया में क्या तथ्य पाये गये, मृतक की मृत्यु के लिए कौन उत्तरदायी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं तथा इस प्रकरण से संबंधित अन्य बिन्दु जिन्हें जांच अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी।