छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को ग्रामीणों ने सुना। मन की बात को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बूथ स्तर पर सुनने के लिए मंझोली शक्तिकेन्द्र के मोतिमपुर में पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर जितेंद्र सिंह के साथ चंद्रकुमार सोनी शक्तिकेन्द्र प्रभारी, बालाराम निषाद, विमल सोनवानी, संतोष लहरे, रूपकुमार तथा संतोषी भास्कर, नीरा बाई, झूलबाई पाटले आदि मौजूद रहे।
कवर्धा, 29 मई । कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली होलीक्रॉस स्कूल की छात्रा आशिफा शाह ने सौजन्य भेंट की। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने छात्रा, उनके माता-पिता और स्कूल के प्रचार्य एवं शिक्षको को सम्मानित किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने छात्रा को जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रा को उज्जवल भवष्यि और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री शर्मा से भेंट के दौरान छात्रा आशिफा शाह ने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में कलेक्टर बनना चाहती हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 मई। ब्लॉक कांग्रेस के मुख्यालय कार्यालय भवन बोड़ला में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की 58 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा, अमर सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा, रामचरण साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत बोड़ला, छबि लाल वर्मा सचिव जिला कांग्रेस कवर्धा, भगवानी साहू, दीपक मागरे एल्डरमेन बोड़ला, गोरेलाल चंद्रवंशी मिडिया प्रभारी बोड़ला, श्याम मसराम सरपंच बैरख, धनसिंह सरपंच खरिया, सुरेश सरपंच ढोलबज्जा, राजू चंद्रवंशी सिल्हाती, कुमार लहरे, कांग्रेसजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 मई। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक रखा गया था।
बैठकमें अन्य जिलों से स्थानांतरण पर आये नवागंतुक अधिकारियों को जिले में बेहतर पुलिसिंग करने अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने, अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, अवैध गाँजा परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाकर महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए असामाजिक तत्व पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने व पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने हेतु लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर आम जनों से मुलाकात कर यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्व है, तो उनकी जानकारी लेकर सख्त कार्यवाही करने तथा थानों में यदि कोई पीडि़त आए तो उनसे बेहतर व्यवहार कर उनकी समस्याओं को जानकर अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही करने तथा गुम बालक बालिकाओं से संबंधित थाने में दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कर गुम बालक बालिकाओं को सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द करने एवं नक्सल गतिविधियों का विशेष ध्यान रखते हुए वनांचल क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को मजबूत करने निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, उप पुलिस अधीक्षक जय सिंह मरावी एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं नवागंतुक निरीक्षक थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 मई। कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जोरा ताल न्यू पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रत्येक शुक्रवार की तरह आज भी जनरल परेड रखा गया था, जिसमें प्रात: 6.15 बजे पुलिस कप्तान के द्वारा पहुंच कर जनरल परेड का सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया, जिसके उपरान्त परेड में उपस्थित सभी जवानों के द्वारा सलामी दी गई। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर नवागंतुक रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारी जवानों के परेड का निरीक्षण के दौरान परेड में बेस्ट टर्न आऊट होने पर अधिकारी, कर्मचारियों को ईनाम दिया गया। साथ ही टर्न आउट खराब होने पर सजा भी दिया गया।
जिसके उपरांत न्यु पुलिस लाईन में स्थित शस्त्रागार, स्टोर शाखा, रीडर शाखा, एमटी शाखा, मोहर्रिर कक्ष में रखें आवश्यक वस्तुओं एवं फाइलों का बारीकी से जांच कर आवश्यक जानकारी दीया गया। निरीक्षण के पश्चात सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का दरबार लिया गया। दरबार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक जय सिंह मरावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं उप. निरीक्षक, सहायक उप.निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, तथा अधिक संख्या में आरक्षक व महिला आरक्षक रोस्टर चार्ट के अनुसार उपस्थित थे, जिन्हें दरबार के माध्यम से पुलिस कप्तान के द्वारा यदि कोई व्यक्तिगत या विभागीय समस्या हो तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया जिसका समय रहते त्वरित निराकरण किया जा सके।
उपस्थित अधिकारी जवानों के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या पुलिस कप्तान के सामने नहीं रखा गया, जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी पूर्णता अनुशासन में रहकर अपने अपने कर्तव्य स्थल थाना, चौकी, कैंप में बेहतर कार्य कर कबीरधाम पुलिस की छवि को और भी बेहतर बनाने का प्रयत्न करें, साथ ही अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्रों के आम जनों से मुलाकात कर यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करें एवं अन्य जिलों से स्थानांतरण पर आए नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षकों को क्षेत्र में घटने वाली घटना दुर्घटनाओं के संबंध में समय-समय पर अवगत करा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उचित कार्यवाही करने कहा गया।
पुलिस विभाग पूर्णता गोपनीय विभाग है, यदि विभागीय गोपनीयता को किसी भी अधिकारी जवानों के द्वारा भंग किया जाता हैं तो उनकी खैर नहीं होगा।
तथा ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारी जवानों को समय-समय पर उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 मई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा ने मंगलवार को कवर्धा पुराना पुलिस लाइन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के अध्ययन कक्ष का विधिवत पूजा अर्चना किया और रिबन काट कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम के पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बद्रीनारायण मीरा ने अध्ययन कक्ष के सामने वृक्षारोपण भी किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किय।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री बद्रीनारायण मीणा ने फोर्स एकेडमी के युवाओं को संबोधित करते हुवे बताया कि यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि कवर्धा के युवावर्ग जागरूक है. उन्होंने बताया कि अन्य शहरो में युवा वर्ग धुमाल, डीजी के पीछे नाचने छुमते दिखते है. साथ ही सडक़ों पर पान ठेले में वक्त बिताते है। लेकिन कवर्धा के युवावर्ग अपने कैरियर को लेकर गंभीर है। देश की सेवा करने तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने फोर्स एकेडमी के युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दिए और कहा कि आपके सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह भी मेहनत और सहयोग कर रहे हैं। आप सभी मेहनत करें और अपना अच्छा भविष्य सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश उइके, श्री पानिक राम कुजूर, श्री जय सिंह मेरावी, श्रीमती मोनिका परिहार, श्री कौशल किशोर वासनिक, श्री पंकज पटेल, श्री संजय मेरावी, आरआई श्री महेश्वर सिंह, स्टेनो श्री युवराज आसटकर, उप निरीक्षक श्रीमती पूजा चौबे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया पुलिस विभाग सुरक्षा के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, उनमें से एक फोर्स एकेडमी भी है. फोर्स एकेडमी में 400 से अधिक जिले के युवक-युवतियों को छत्तीसगढ़ पुलिस बल, सीएफ, सीआरपीएफ, आर्मी, समेत विभिन्न भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्राओं को फिजिकल ट्रेंनिंग के साथ ही अध्ययन भी कराया जाता है। इन सभी प्रशिक्षण पुलिस विभाग के कर्मचारियो के देखरेख में किया जाता है। सुबह और शाम युवक-युवतियों को करपात्री स्टेडियम ग्राउंड में ट्रेनिंग दिया जाता है और दोपहर में पुराने पुलिस लाइन के फोर्स एकेडमी अध्ययन कक्ष में क्लास लगाकर भर्ती के लिए महात्वपूर्ण जानकारी पर अध्ययन कराया जाता है।
उल्लेखनीय है कि फोर्स एकेडमी की शुरुआत 2017 में वर्तमान पुलिस अधिक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह द्वारा किया गया था। शुरुआती दौर में मिशन 500 का लक्ष्य था और यही से प्रशिक्षण पाकर 500 से अधिक युवक-युवती पुलिस विभाग और अन्य विभाग मे नौकरी पाकर अपना भविष्य बना चुके हैं। फिर 2020 में इसे मिशन 5 हजार कर दिया गया है. पुलिस विभाग द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तरह फोर्स एकेडमी की शुरुआत जिले के नक्सल क्षेत्र के पढ़ें लिखे बेरोजगार युवकों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रखने और उन्हें नौकरी के जरिए भविष्य उज्जवल बनाने के उद्देश्य से किया गया था।
लेकिन धीरे-धीरे फोर्स एकेडमी में जिले के अलावा अन्य जिलों से भी युवक-युवती शामिल होते जा रहे हैं और निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 मई। विकासखंड में कल दोपहर बाद चले आंधी-तूफान के चलते कई घटनाएं घटीं। हालांकि घटनाओं किसी के हताहत होने की जानकारी नही है लेकिन पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग महिला के घायल होने की जानकारी मिली है।
चिल्फी घाटी में गुरूवार को दोपहर 3 से 4 बजे के दरमियान आंधीतूफान के चलते सांई मंदिर के पास पेड़ गिर जाने से एक महिला घायल हो गई। घटना के विषय मे प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम रोल् से एक महिला बोड़ला के सहकारी बैंक में पैसा निकालने अपने बेटे के साथ बाइक से आई थी। पैसा निकालने के बाद अपने गांव रोल वापस होते समय चिल्फी के साप्ताहिक बाजार में सामान लेने उसका बेटा गया था उसी दौरान चले आंधी-तूफान के चलते बहेरा का पेड़ गिर गया जिससे ग्राम रोल की फुलकुंवर धुर्वे पति स्वर्गीय धन्नू धुर्व बड़े पारा वार्ड नंबर 2 की महिला सामान्य रूप से घायल हो गई, जिसे डायल 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला इलाज हेतु लाया गया। डॉ. विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि महिला को सामान्य व बाहरी चोट आई है जिसे सामान्य उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
झोपड़ी में लगी आग
आंधी तूफान के चलते दोपहर 3 से 4 बजे के दरमियान बोलना नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्टेडियम के पास ईंट भ_े के कारण धान खरीदी केंद्र के पास एक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़े में दिलीप दास पिता मंगल दास मानिकपुरी होटल संचालन का काम करता था उसके झोपड़ी में होटल संचालन संबंधी कुर्सी टेबल, बर्तन आग में जलकर खाक हो गया। नगर पंचायत के दमकल वाहन वाला थाना के डायल 112 को जानकारी मिलते ही तत्काल टीम घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 के रक्षक अमर पटेल घनश्याम पटेल व चालक भानु टंडन ओम प्रकाश व नगर पंचायत दमकल की ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया बीज बस्ती में लगे ईट भ_े के कारण झोपड़ी में आग लग गई जबकि पास में धान खरीदी केंद्र है और अटल आवास है अगर समय पर दमकल की वाहन पहुंचकर आग पर काबू नहीं पाई रहती तो बस्ती भी आकर चपेट में आ सकता था
एनएच 30 में लगा जाम
आंधी तूफान के चलते आज दोपहर चिल्फी घाटी क्षेत्र में कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई आज दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के दरमियान चले आंधी तूफान के चलते घाटी में भी पेड़ गिरने के चलते घाटी क्षेत्र में 1 घंटे के लिए जाम की स्थिति बन गई थी जिससे दोनों और गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई थी हालांकि समय रहते ही जाम को हटाया गया जिससे आवागमन बहाल हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 मई। नगर पंचायत बोड़ला के एनएच 30 में वार्ड नंबर 9 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास के घर के सामने से उनके 1109 व 407 से रविवार देर रात 3से 4 बजे के दरमियान चोरों ने 2 टायर डिस्क सहित व 50 लीटर डीजल व तिरपाल की चोरी हो गई। इसकी सूचना नितिन जायसवाल के द्वारा थाना बोड़ला में दी गई है।
गाड़ी अड़ा कर की चोरी
घटना के विषय में जानकारी देते हुए नितिन जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उन्होंने अपने घर के सामने गाड़ी को खड़ा कर दिया था उनकी गाड़ी के सामने ही आईसर वाहन को खड़ी कर टायर निकाल ले गए साथी गाड़ी के तिरपाल के अलावा बाजू में खड़ी 407 के 50 लीटर डीजल को भी चोरों ने पार कर दीया
सीसीटीवी फुटेज मेंं चोर कैद
रात को 3-00 से 4-00 के दरमियान आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया घटना को अंजाम देने का वीडियो साफ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है आरोपियों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में टायर खोल कर टायर व डीजल की चोरी की है घटना में प्रयुक्त आईसर वाहन तोमर ट्रांसपोर्ट की दिखाई दे रही है।
घटना की जानकारी होते ही बोड़ला पुलिस द्वारा घटना की जांच में जुट गई है पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच जांच किया तथा जायसवाल के घर के सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्डिंग लेकर उससे जांच में ले लिया गया है और चिल्फी आरटीओ बेरियर व मध्यप्रदेश के पांडूतला आरटीओ बैरियर के लिये बल रवाना कर दिया है।
व्यापारी संघ ने भी दिया ज्ञापन
नितिन जायसवाल के घर के सामने से गाड़ी के टायर व डीजल चोरी हो जाने के मामले को लेकर नगर के व्यापारी संघ ने भी पुलिस थाने में जाकर ज्ञापन दिया है और जांच कार्यवाही की मांग की है व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रामचरण साहू गौतम गुप्ता ओम प्रकाश शर्मा ललित गुप्त संजीव केसरवानी संजय गुप्ता रिंकू केसरवानी हेम चंद्र गुप्ता आदि ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस विषय में बोड़ला थाना के टी आई रमाकांत तिवारी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी व आरोपियों के बारे में जानकारी साफ हो रही है। जल्द ही इस मामले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 मई। शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को जिले के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले निवासियों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कला जत्था की टीम द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित जानकारी को आम नागरिकों के बीच पहुंचाने के लिए स्थानीय कलाओं का मंचन किया जा रहा है। जिससे जमीनी स्तर पर रहने वाली जनसामान्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सके।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हाकिंत बड़े साप्ताहिक बाजार तथा ग्राम पंचायतों में पहुंचकर कला जत्था की टीम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है।
जिले के सहायक जनसंपर्क अधिकारी गुलाब डड़सेना ने बताया कि 23 मई 2022 को विकासखंड बोड़ला के ग्राम बहनाखोदरा, शीतलपानी और लूप में कला जत्था के द्वारा रोचक प्रस्तुतिकरण किया गया। इसी तरह विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम बिडोरा, सिल्हाटी और भिंभौरी में ग्रामीणों के बीच कला का प्रदर्शन कर योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य के बीच योजनाओं की जानकारी सरल और सुलभ रूप से पहुंचाना है। इसके साथ ही जनसंर्पक विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकाशित पत्रिका का भी वितरण जनसामान्य को नि:शुल्क वितरण किया गया।
जिले के विकासखंडों के ग्रामों में आस्था कला मंच कबीरधाम और लोक धारा छत्तीसगढी लोक कला समिति दुर्ग द्वारा प्रस्तुतिकरण दी जाएगी। आस्था कला मंच द्वारा 24 मई को विकासखंड बोड़ला के ग्राम घोंघा, राजानवांगांव और छपरी में प्रस्तुतिकरण दी जाएगी। इसी प्रकार 25 मई को खैरबना कला, जेवडऩ कला और बेंदरची, 26 मई को बैरख चिल्फी, राजाढ़ार, 27 मई को बोदा, तरेगांव जंगल, छुही, 28 मई को शंभूपीपर, बोक्करखार, ढोलबज्जा, 29 मई को तितरी, झलमला, मुढवाही, 30 मई को चमारी, सरईपतेरा, रेंगाखार कला, 31 मई को कबराटोला, मड़मड़ा, छांटा और 1 जून को ग्राम कुकरापानी दलदली, बैजलपुर में आस्था कला मंच के नर्तकों व कलाकारों के द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार रोचक ढंग से किया जाएगा।
इसी प्रकार लोक धारा छत्तीसगढ़ लोक कला समिति दुर्ग द्वारा 24 मई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम रणवीरपुर, गौरमाटी, बिरेन्द्र नगर, 25 मई को विकासखंड कवर्धा के ग्राम दशरंगपुर, पनेका, इंदौरी, 26 मई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम गैंदपुर, ग. खमरिया, गोछिया, 27 मई को विकासखंड कवर्धा के ग्राम उडिया कला, बाजार चारभाठा, सेमरिया, 28 मई को बम्हनी, सोनबरसा, डेहरी, 29 मई को चचेड़ी, कोसमंदा, गुढ़ा, 30 मई को नेवारी, बरबसपुर, रबेली, 31 मई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम टाटीकसा, राजपुर, गांगीबहरा, 1 जून को ग्राम दनिया, मड़मड़ा और नवागांव (गुलालपुर) में कला जत्था द्वारा प्रस्तुतिकरण दी जाएगी।
चार दिन पहले हुई हत्या का खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 मई। जिले में चार दिन पहले हुई महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के पड़ोसी को ही गिरफ्तार किया है। पड़ोसी ने टोनही के शक में बेचारी महिला की हत्या कर उसके शव को जला दिया था। पुलिस को महिला की जली हुई लाश ही मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों का आईजी मीणा ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस के अ्रनुसार 10 मई को थाना कुकदूर में मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम दैहानटोला में सखीनाबाई के घर आग लगी है कि उक्त सूचना पर कुकदूर पुलिस मौके पर पहूंचकर घटनास्थल का मुआयना कर घर अंदर सखीना बाई का शव संदिग्ध अवस्था में पूर्ण रूप से जली हुई पाये जाने पर तत्काल थाना कुकदूर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को सूचित किया गया है। जिस पर मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं डाग स्क्वाड, सायबर टीम, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी दुर्ग युनिट घटनास्थल पहुंचे। सभी विशेषज्ञ टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, मौके से सामान की जब्ती एवं शव पंचनामा कार्यवाही करने के बाद प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा बल्ली के टुकड़ा से प्राण घातक हमला कर सखीना बाई का हत्या कर आग से जला देने पाये जाने से धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह पूरा मामला कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र का है। चार दिन पहले 10 मई को ग्राम दैहानटोना निवासी सखीना मेरावी (45) का शव जली हुई अवस्था में मिला था। आसपास के लोगों ने मकान से आग की लपटें निकलती देख पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर दमकल की गाडिय़ां भी पहुंची। आग बुझने के बाद पुलिस मकान के अंदर दाखिल हुई तो हैरान रह गई।
पुलिस ने देखा कि अंदर महिला की जली हुई लाश पड़ी हुई थी और घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को शक हुआ कि महिला की हत्या की गई है। इसी एंगल से पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। इस मामले में आईजी मीणा ने सख्त निर्देश दिए थे। जांच के दौरान पुलिस को पड़ोसी परमेश्वर परस्ते की गतिविधियां संदिग्ध लगी।
इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो वह टूट गया। पूछताछ में परमेश्वर ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी शादी थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी की तबीयत खराब रहने लगी। कोई सुधार नहीं होने से परमेश्वर अपनी पत्नी को लेकर ससुराल आ गया और यहां सखीना बाई के मकान के पास ही किराये से रहने लगा। पति की मौत के बाद महिला घर में अकेले रहती थी इसलिए परमेश्वर को शक हुआ कि कहीं सखीना ने जादू-टोना तो नहीं किया। इसके बाद एक शादी में उसने सकीना बाई को देखा तो उसका गुस्सा बढ़ गया और उसने हत्या का प्लान बना लिया। इसके बाद उसने उसी रात सकीना के घर में प्रवेश किया और उसे मारकर चारपाई के साथ आग लगा दी। पुलिन ने आरोपी को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई की है।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देश में तैयार विवेचना टीम द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं लगातार प्रयास कर अल्प समय में आरोपी को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई है। इस मामले को सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों का आईजी मीणा ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 13 मई। भाजपा का बूथ विस्तारक योजना के तहत जनसंपर्क व बैठकों का दौर जारी है।
कल बूथ विस्तारक कार्य योजना के तहत ग्राम रौहा में जनसंपर्क कर बूथ अध्यक्ष के निवास में बैठक कर पेज प्रभारी एवं पन्ना प्रभारी तय किया गया, जिसमें ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। जिसमें विस्तारक चंद्रकुमार सोनी, सह विस्तारक शिव चरित्र सिंह ठाकुर, रामेश्वर साहू, रमेश साहू, धीरज चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्री रोग विशेषज्ञ दे रही हैं मुफ्त में सेवाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,11 मई। विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 9 मई को सवेरे से ही महिलाओं की भीड़ लगनी चालू हो गई थी। 130 महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत जांच की गई, जिसमें प्रमुखता के साथ उच्च जोखिम गर्भावस्था के निदान हेतु एनीमिया प्रसव पूर्व रक्तस्राव बच्चे का उल्टा होना मलेरिया पूर्व में ऑपरेशन द्वारा प्रसव सिकल सेल एनीमिया गर्व कालीन मधुमेह जन्मजात विकृति के साथ शिशु का जन्म जुड़वा बच्चे समय पूर्व प्रसव सभी से बचाव के लिए वजन बुखार सूजन एचडी शुगर यूरिन मलेरिया डेंगू एचआईवी अन्य प्रकार का परीक्षण किया जाता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल चंद्रायन की डायरेक्टर व जिले की प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ इस अभियान के अंतर्गत लोगों का निशुल्क इलाज कर रही हैं। उनके द्वारा प्रत्येक महीने के 9 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सवेरे से आकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का निशुल्क इलाज किया जा रहा है और सलाह दिया जा रहा है ।
इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए चंद्रायन अस्पताल की डॉ. योगिता ने बताया कि उनके द्वारा योजना के प्रारंभ से ही गर्भवती महिलाओं का जांच किया जा रहा है सुरक्षित मातृत्व अभियान के उद्देश से प्रेरित होकर उनके द्वारा निशुल्क महिलाओं का इलाज किया जा रहा है उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम गर्भावस्था के कारण गर्भवती महिलाओं को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए इस योजना के अंतर्गत वजन बुखार सूजन एनीमिया प्रकार की जांच गर्भवती महिलाओं को दी जाती है और उन्हें सुरक्षित व संस्थागत प्रसव कराने के लिए बताया जाता है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्कीम को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाया जाता है, इस स्कीम की शुरुआत 2016 में की गई थी इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला अपने पूरे प्रेगनेंसी के दौरान फ्री में जांच करा सकती है। इसमें हर महिला अपनी डिलीवरी तक हर महीने की 9 तारीख तक अपने घर के पास नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में फ्री में जांच और इलाज करा सकती है इसके अलावा डिलीवरी में परेशानी होने पर फ्री में इलाज की व्यवस्था भी शासन के द्वारा किया गया है ।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 5000 तक के इलाज मुक्त किए जाने का प्रावधान है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 मई। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। महज 2 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस टीम ने धर दबोचा। पत्नी से दुर्व्यवहार करता देख आरोपी ने युवक की हत्या की थी। दो आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 सब्बल पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस के अनुसार रविवार 8 मई को प्रात: सरोदा रोड के पास स्थित खेत में बने मकान के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है, की सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा के द्वारा थाना टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्नाईफर डॉग, फोटो एक्सपर्ट, साइबर सेल टीम को घटनास्थल पर बुलवाया गया। मृतक की शिनाख्तगी हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतक की पहचान भुवन गंधर्व घोटिया मार्ग थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई। तुरंत ही परिजनो एवं गवाहों के समक्ष पुलिस टीम द्वारा पंचनामा कार्यवाही किया गया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उप. पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं स्टाफ को अलग-अलग कार्य में लगाया गया।
घटनास्थल एवं शव मिलने के स्थान का बारीकी से जांच करने तथा आसपास उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर रात्रि के समय उक्त स्थान पर चौकीदार और उसकी पत्नी का होना बताया गया।
संदेह के आधार पर चौकीदार एवं पत्नी से घटना के विषय में पूछताछ करने पर लगातार पुलिस टीम को गुमराह कर रहे थे, जिन्हें अलग-अलग टीम के द्वारा बारीकी से पूछताछ करने पर संदेही चौकीदार जागवत यादव ने बताया कि 7 मई को रात्रि लगभग 9 बजे मैं और मेरी पत्नी त्रिवेणी भाई खेत में बने मकान में थे, उसी समय भुवन गंधर्व आया अपने साथ देसी शराब का एक पव्वा रखा था। जिसे हम दोनों मिलकर आधा-आधा पिए थे, उसके बाद भुवन गंधर्व मेरी पत्नी त्रिवेणी भाई से छेडख़ानी करने लगा जिसे मेरे द्वारा बार-बार मना करने पर पर भी ना मानकर मेरे साथ ही झूमाझटकी करने लगा, तब मेरी पत्नी त्रिवेणी बाई बोली की मारो इसे क्या देख रहे हो तब मैं मकान में रखे लोहे के सब्बल से भुवन गंधर्व के सिर में जोरदार मारा जिससे भुवन गंधर्व जमीन में गिर गया तब मैं एक बार और भुवन गंधर्व के सिर को सब्बल से मारा जिससे भुवन गंधर्व जमीन पर गिर गया। भुवन गंधर्व के सिर और चेहरे से बहुत खून निकलने लगा जिसे देखकर मैं और मेरी पत्नी घबरा गए, और हत्या कर लाश को वहीं छोडक़र अपने गाँव तारों वाले घर आ गए थे।
हत्या में प्रयुक्त सब्बल को आरोपी जगत यादव (48) तारों थाना सिटी कोतवाली कवर्धा के द्वारा सरोदा रोड में स्थित घटनास्थल वाले मकान से बरामद कराया गया। जिसे पुलिस टीम के द्वारा जब्त किया गया तथा दोनों आरोपी जागवत यादव, त्रिवेणी बाई के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर धारा- 302 भा.द.वी. के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 मई। नगर और ब्लॉक मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यमिक स्कूल में प्रवेश के विद्यालय प्रबंधन द्वारा 7 से 9 मई तक आवेदन मंगाए जा रहे हैं।
नए सत्र में प्रवेश के लिए बढ़े हुए सीटों के साथ कक्षा पहली से दसवीं तक के लिए 131 रिक्त सीट के लिए 1370 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 689 अपात्र व 651 पात्र आवेदन घोषित किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने 7 से 9 मई तक दावा आपत्ति का समय रखा है अत: इस तिथि तक छात्रों के द्वारा दावा आपत्ति विद्यालय के कार्यालय में पहुंचकर कर सकते हैं। प्रचार अश्वनी शर्मा ने बताया की रिक्त सीटों के लिए दावा आपत्ति का समय 7 से 9 मई तक दिया गया है जिसमें लोग दावा-आपत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। शासन के निर्देशानुसार व उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उन्होंने बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढक़र आए छात्रों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
साथी शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आरक्षण के अनुरूप आरक्षण के अनुसार लॉटरी सिस्टम से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा
10 मई को लॉटरी सिस्टम से होगा चयन
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोड़ला में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन प्रवेश के लिए 1370 आवेदन जमा किए गए हैं जिसमें कक्षा ग्यारहवीं को छोडक़र सभी कक्षाओं के प्रवेश हेतु के लिए आवेदन जमा किए गए थे । चयन के लिए जिलाधीश कबीरधाम के द्वारा लाटरी पद्धति से प्रवेश दिए जाने का आदेश दिया है। फल स्वरुप 10 मई को लॉटरी सिस्टम से रिक्त सीटों के लिए 5 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है पिछले शिक्षा सत्र से प्रारंभ किए गए स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कक्षा एक से 12वीं तक की जानी है जिसके लिए प्रत्येक कक्षा में 40 -40 सीटें निर्धारित की गई हैं।
कैबिनेट मंत्री ने ली नपं. अध्यक्षों की बैठक, विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोडऩे के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 मई। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में कबीरधाम जिले के नगर पंचायतों के अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में जिले के चारों नगर पंचायत के अध्यक्ष गण शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्षों को अपने-अपने निकायों में विकास कार्यों के लिए जुट जाने का निर्देश दिया। बैठक में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर भी उपस्थित थी।
जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा, पिपरिया, बोड़ला व पाण्डातराई के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने निवास कार्यालय बुलवाया था। कांग्रेस के पार्षदों व एल्डरमेन के साथ उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में विकास की गंगा बहाने का कार्य किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए राज्य शासन पर्याप्त राशि उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश में विकास के नाम पर कभी कोई समझौता नहीं करते। मुख्यमंत्री की मंशा छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जाने की है।
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने नगर पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूरा कराया जाए। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी कार्यों का लाभ समस्त नागरिकों को मिले। राशन कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने चारों नगर पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया कि जन्म प्रमाण पत्र सहित लोक सेवा के अन्य कार्यों के लिए नागरिकों को भटकना ना पड़े। वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन योजना की राशि आसानी से मिल जाए। नगर पंचायत क्षेत्र के विकास एवं नागरिकों के हित के लिए पार्षदगणों व एल्डरमेन के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।
बैठक में सहसपुर लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा श्रीवास के प्रतिनिधि श्री मनहरण श्रीवास, पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुंभकार, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री फिरोज खान, सर्वश्री कन्हैया अग्रवाल, रामचरण साहू, भीषणचंद तिवारी (पार्षद पांडातराई), एल्डरमेन अजय गुप्ता, एल्डरमेन लालजी चंद्रवंशी, एल्डरमेन कैलाश दुबे, गब्बर खान, आशीष दास आदि उपस्थित थे।
समाचार/ गुलाब कुमार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 मई। विकासखंड के तरेगांव थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को तरेगांव थाना प्रभारी युवराज सिंह ने बताया कि ग्राम दुल्लापुर निवासी पवन धुर्वे (27 वर्ष) का आज अपनी पत्नी के साथ शराब पीने के नाम पर बहस हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि वह मारपीट के बाद गुस्से में आकर अपनी पत्नी के ऊपर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
कल ही शादी से वापस आए थे
आरोपी का ससुराल मध्यप्रदेश में है। आरोपी और उसकी पत्नी मध्यप्रदेश से शादी निपटा कर अपने दो ढाई साल के बच्चे के साथ रात ही कल ही घर आए थे. पिछले 1 माह से वे मध्यप्रदेश शादी में गए हुए थे।
एसडीओपी भी पहुंचे घटनास्थल
घटना की जानकारी मिलते ही बोड़ला अनुभाग के डीएसपी जगदीश उईके घटनास्थल पर पहुंच घटना के विषय में संज्ञान लिया। उन्होंने थाना प्रभारी युवराज साहू को जांच के विषय में दिशा-निर्देश प्रदान किया। श्री उइके ने बताया कि पति-पत्नी में शराब पीने के नाम पर बहस हुआ था। पति शराब पीकर आया हुआ था और पीने के लिए पानी मांगा। इसी दौरान दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और पति द्वारा मारपीट किया जाने लगा। पहले तो उसने डंडे से मारा, फिर वाद विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर टंगिए से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी व टांगिया आदि को बरामद कर लिया है। उसका दो साल का बच्चा भी है।
ग्रामवासियों के अनुसार आरोपी युवक की आदत इस तरह परिवार में लड़ाई झगड़ा करने की रही है। पहले ही वह अपने पिता और माता पर भी इस तरह से हमला कर चुका है, दिन के समय वाद विवाद होने पर गांव वाले आकर स्थिति को संभाल लेते थे, लेकिन रात के कारण लोग नहीं पहुंच पाए नहीं तो महिला की जान भी बचाई जा सकती थी।
फोर्स एकेडमी के छात्र/छात्राओं को निशुल्क ट्रैक सूट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 मई। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जोरा ताल न्यू पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रत्येक शुक्रवार की तरह जनरल परेड प्रात: 6 बजे लिया गया। परेड में उपस्थित अधिकारी-जवानों के द्वारा सलामी दी गई, जिसके पश्चात एसपी के द्वारा परेड की सलामी लेकर अधिकारी-जवानों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान बेस्ट टर्नआउट वाले अधिकारी जवानों को एसपी ने तत्काल उचित ईनाम भी दिया।
कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी में जिले के विभिन्न ग्रामवासी युवक-युवतियों को निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें जिला बल बी.एस.एफ, आइ.टी.बी.पी., इंडियन आर्मी, सी.आर.पी.एफ., एवं विभिन्न खेल कूद का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षण रथ प्रशिक्षु युवक-युवतियों को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह, एवं नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के द्वारा वन विभाग की ओर से (180) छात्र-छात्राओं को निशुल्क ट्रैक सूट का वितरण किया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में फोर्स एकेडमी निशुल्क कोचिंग क्लास की स्थापना पुराने पुलिस लाइन में किया गया था, जिसमें प्रशिक्षण रथ युवक युवतियों एवं छात्र छात्राओं को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं तथा फिजिकल एक्टिविटी की तैयारी निशुल्क कराया जाता है, साथ ही उनके उत्साहवर्धन एवं आत्मविश्वास बढ़ाने समय-समय पर आवश्यक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। इसी कड़ी में उपस्थित वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा का पुलिस कप्तान के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा वन मंडल अधिकारी को फोर्स एकेडमी के बच्चों के लिए निशुल्क ट्रैकसूट प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह के द्वारा फोर्स एकेडमी जिला कबीरधाम के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से उस लक्ष्य को प्राप्त करने कहा गया, साथ ही उपस्थित समस्त प्रशिक्षण रथ खिलाडिय़ों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर वन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के द्वारा फोर्स एकेडमी के छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि पुलिस विभाग द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के माध्यम से आप सभी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान बना कर अनेकों बेरोजगारों को रोजगार प्राप्ति की ओर बढ़ाकर कई गरीब परिवारों के बच्चों को उचित मार्गदर्शन और कड़ी ट्रेनिंग देकर उनके पैरों पर खड़े करने में सहयोग दिए हैं। जिसके अनेकों उदाहरण आपको देखने को मिल जाएंगे, आप सब निस्वार्थ भाव से एकेडमी के गुरुजनों के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें, निश्चित ही आप सब का भी सलेक्शन जल्द ही होगा, कहकर नगर पालिका की ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण रथ छात्र छात्राओं के लिए हर संभव मदद करने आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके, उप. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल, उप. निरीक्षक (एम) पूजा चौबे, प्रधान आरक्षक ट्रेनर वसीम रजा कुरैशी एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी कबीरधाम के छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 मई। विकासखंड के तरेगांव थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए तरेगांव थाना प्रभारी युवराज सिंह ने बताया कि ग्राम दुल्लापुर निवासी पवन धुर्वे (27 वर्ष) का आज अपनी पत्नी के साथ शराब पीने के नाम पर बहस हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि वह मारपीट के बाद गुस्से में आकर अपनी पत्नी के ऊपर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
कल ही शादी से वापस आए थे
आरोपी का ससुराल मध्यप्रदेश में है। आरोपी और उसकी पत्नी मध्यप्रदेश से शादी निपटा कर अपने दो ढाई साल के बच्चे के साथ रात ही कल ही घर आए थे. पिछले 1 माह से वे मध्यप्रदेश शादी में गए हुए थे।
एसडीओपी भी पहुंचे घटनास्थल
घटना की जानकारी मिलते ही बोड़ला अनुभाग के डीएसपी जगदीश उईके घटनास्थल पर पहुंच घटना के विषय में संज्ञान लिया। उन्होंने थाना प्रभारी युवराज साहू को जांच के विषय में दिशा-निर्देश प्रदान किया। श्री उइके ने बताया कि पति-पत्नी में शराब पीने के नाम पर बहस हुआ था। पति शराब पीकर आया हुआ था और पीने के लिए पानी मांगा। इसी दौरान दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और पति द्वारा मारपीट किया जाने लगा। पहले तो उसने डंडे से मारा, फिर वाद विवाद के दौरान पति ने पत्नी पर टंगिए से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी व टांगिया आदि को बरामद कर लिया है। उसका दो साल का बच्चा भी है।
ग्रामवासियों के अनुसार आरोपी युवक की आदत इस तरह परिवार में लड़ाई झगड़ा करने की रही है। पहले ही वह अपने पिता और माता पर भी इस तरह से हमला कर चुका है, दिन के समय वाद विवाद होने पर गांव वाले आकर स्थिति को संभाल लेते थे, लेकिन रात के कारण लोग नहीं पहुंच पाए नहीं तो महिला की जान भी बचाई जा सकती थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 6 मई। बूथ विस्तारक कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला के कोषाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी अजीत चंद्रवंशी मोतिमपुर की बैठक में पहुंचे और ग्रामवासियों के साथ मिलकर चर्चा की और बूथ को मजबूत बनाने के लिए समस्त लोगों से आग्रह किया और केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार से रखा। सभी उपस्थित लोगों ने प्रभारी अजीत चंद्रवंशी का स्वागत किया।
बैठक और जनसंपर्क में शक्ति केंद्र प्रभारी चंद्रकुमार सोनी ,सहप्रभारी शिवचरित्र सिंह ठाकुर, पिछडा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पवन कुम्भाकार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू, वरिष्ट नेता रामप्रसाद चंद्रवंशी जी एवं ग्रामवासी और महिला मोर्चा के लोगों ने हिस्सा लिया।
लॉटरी से होगा विद्यार्थियों का चयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 मई। नगर और ब्लॉक मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यमिक स्कूल में प्रवेश के लिए भीड़ उमडऩे लगी है। नए सत्र में प्रवेश के लिए 16 सौ से अधिक प्राप्त हुए हैं।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है पिछले शिक्षा सत्र से प्रारंभ किए गए स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कक्षा एक से 12वीं तक की जानी है जिसके लिए प्रत्येक कक्षा में 40 -40 सीटें निर्धारित की गई हैं।
352 रिक्त सीट पर दिया जाएगा प्रवेश
नगर से संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में 352 रिक्त सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को वरीयता दी जाएगी। विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पहले 40 सीटों पर भर्ती की जानी थी लेकिन सरकार ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 10 सीटों की वृद्धि की थी जिससे अब 1 से 12तक 50 -50 सीट बढ़ा दी गई है जिसके लिए हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।कक्षा पहली में 390 दूसरी में 114 तीसरी में 109 चौथी में 126 पांचवी में 141 छठवीं में 146 सातवीं में 84 आठवीं में ध्यान दें 9वी में 115 दसवीं में 53 11वीं में 40 व 11वीं 12वीं कॉमर्स बायो मैथस को लेकर 8 सहित कुल 14 22 आवेदन 4 तारीख तक प्राप्त हुए हैं।इस प्रकार कुल 352 रिक्त सीटों के लिए 1422 आवेदन आ चुके हैं
लॉटरी सिस्टम से होगा चयन
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोड़ला में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन प्रवेश के लिए 4 मई की स्थिति में 1422 आवेदन जमा किए गए हैं, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं को छोडक़र सभी कक्षाओं के प्रवेश हेतु के लिए आवेदन जमा किए गए थे । चयन के लिए जिलाधीश कबीरधाम के द्वारा लाटरी पद्धति से प्रवेश दिए जाने का आदेश दिया है। निर्धारित तिथि के बाद जिला कार्यालय कबीरधाम से कक्षा ग्यारहवीं को छोडक़र प्रवेश हेतु कक्षा वार लॉटरी के माध्यम से दिनांक 10 मई को 12 बजे संबंधित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्य कलेक्टर प्रतिनिधि अनुभाग अधिकारी राजस्व तहसीलदार व संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। इसमें पालक गण भी उपस्थित हो सकते हैं।
सरपंच-सचिव से होगी 3 लाख 7 हजार की वसूली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 मई। मोटर पम्प खरीदी में अनियमितता की पुष्टि होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम के द्वारा सिंघनपुरी सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सरपंच-सचिव से 3 लाख 7 हजार 130 रुपए की वसूली होगी।
जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत सिंघनपुरी में पूर्व सरपंच एवं शिकायतकर्ताओं के द्वारा सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के विरूद्ध मोटर पम्प एवं अन्य कार्यो में की गई अनियमितता के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था। जिसकी जांच के लिए जिला स्तरीय जांच समिति गठित की गई।
जांच में सरपंच और सचिव के द्वारा अनियमितता की पुष्टि होने पर जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम के द्वारा जोहन लाल साहू सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
चितराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के विरूद्ध निलंबन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला को प्रकरण प्रेषित किया गया है। ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के सरपंच एवं सचिव के द्वारा बिना कार्य कराये गये राशि 3 लाख 7 हजार 130 रूपये आहरण कर प्रभक्षण करने के कारण उक्त राशि वसूली के लिए प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला को प्रेषित किया गया है।
बोड़ला, 30 अप्रैल। सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के परिणाम आज घोषित किए गए। हिंदी मीडियम स्कूल में 74.2 प्रतिशत परिणाम रहा, वहीं आत्मानंद स्कूल में 94 फीसदी परिणाम रहा
आत्मानंद स्कूल में परिणाम घोषित करने के लिए आज सवेरे से ही पूरी तैयारी विद्यालय प्रबंधन के द्वारा की गई थी।परिणाम घोषित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम पी सी कोरी व जनभागीदारी के अध्यक्ष दीपक मागरे, बीईओ नायक उपस्थित रहे। एसडीएम कोरी व अन्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को अपने हाथों से परिणाम वितरण किया गया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें 383 बच्चों में से 368 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें सभी कक्षाओं से 361 बच्चे पास हुए है।
इस प्रकार हिंदी मीडियम में कक्षा 9वीं से 11वीं तक के रिजल्ट जारी किए गए, जिसमें कुल 547 विद्यार्थी में से 508 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें कुल 406 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इस तरह हिंदी मीडियम में परीक्षा परिणाम 74.2 फीसदी रहा।परीक्षा परिणाम घोषित करने के अवसर पर संस्था के प्राचार्य अश्वनी साहू अशोक साहू पूर्व प्राचार्य रीना पंडित भुनेश्वर साहू विनोद कुमार विनीता मरकाम घनश्याम वर्मा सतीश यादव और योगेश गुप्ता जगतार झारिया अशोक टंडन सहित समस्त टीचर स्टाफ उपस्थित रहे।
केंद्र के नाम में अस्पष्टता के चलते पालक रहे परेशान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 अप्रैल। विकासखंड मुख्यालय में शनिवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 केंद्रों के माध्यम से किया गया, जिनमें कन्या परिसर भोरमदेव बोड़ला के नाम से लोग भ्रमित होकर नगर के पूर्व माध्यमिक कन्या परिसर बोड़ला में काफी संख्या में परीक्षार्थी व पालक पहुंच गए, जबकि उनका केंद्र महाराजपुर में था। इस तरह नाम में अस्पष्टता के चलते सैकड़ों पालकों को केंद्र खोजने में काफी परेशानी हुई।
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर नगर में ही परीक्षा के आयोजन को लेकर 4 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पूर्व माध्यमिक कन्या शाला, सरस्वती शिशु मंदिर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आज सवेरे से ही इन सभी परीक्षा केंद्रों में पालकों व छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी हुई थी।
बोड़ला ब्लॉक में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्रों में कुल 3416 विद्यार्थियों के द्वारा जवाहर नवोदय परीक्षा में भाग लिया जाएगा, जिसमें कन्या परिसर भोरमदेव में 588 बच्चे परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिनमें से सैकड़ों पालक आज सवेरे से ही नगर के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में पहुंच गए, जिन्हें ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षकों द्वारा केंद्र के विषय में अनभिज्ञता जताने पर पालक और छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी।
स्कूल के कुछ शिक्षकों द्वारा कन्या परिसर महाराजपुर में होने की जानकारी दी गई, तब पालकों ने राहत की सांस ली और जिनके पास स्वयं का साधन था और जिनके पास समय बचा हुआ था वे समय रहने पर हड़बड़ी में महाराजपुर के लिए रवाना हुए बाकी कुछ छात्र जो खुद के साधन से नहीं आए थे, उनको काफी परेशानी उठानी पड़ी है इस प्रकार बोड़ला में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में केंद्र के स्पष्ट नाम व स्थान उल्लेखित न होने के चलते सैकड़ों छात्र व परिजन भटकते नजर आए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अप्रैल। आज बोड़ला विकासखंड क्षेत्र के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 में पार्क पागवाही व ग्राम राजाधार के बीच मोड़ में एक मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के विषय में और अधिक विस्तार से जानकारी देते हुए डायल 112 की गंगाराम धुर्वे व चालक मुकेश मांगरे ने बताया कि अनंत सिंह धुर्वे पिता लोक सिंह मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम परसामऊ में मांदी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। आज वहां से वापस लौटते ग्राम पागवाही व राजाधार के पास मोड़ में सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 009 जे2144 एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रकक्रमांक आर जे 11 जी बी 0548 ने टक्कर मार दी है जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बारे में सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने मोटरसाइकिल सवार अनंतसिंह धुर्वे पिता लोकसिंह धुर्वे साकिन सिंघनपुरी बहनाखोदरा थाना चिल्फी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
एनएच-30 में पागवाही-राजाधार के पास जिस स्थान पर दुर्घटना घटी है, वह स्थान दुर्घटना के लिए जाना जाता है। पिछले साल उसी क्षेत्र में हुए हादसों में 11 से अधिक लोगों ने अपनी जानें गवाई थी। डेढ़-दो माह के अंतराल के बाद पुन: उसी स्थान पर हादसे में आज एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 अप्रैल। बोड़ला विकासखंड के वनांचल के रेंगाखार में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशानिर्देश तथा खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामसेवक शहर में हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बच्चों ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अंतरराष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर वनांचल के ग्राम रेंगाखार के साप्ताहिक बाजार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाकर मलेरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में मलेरिया से संबंधित जांच कर लोगों को प्रचार प्रसार कर पाम्पलेट व मच्छरदानी का डेमो दिखाया गया।
बोड़ला विकासखंड के बीएमओ डॉ योगेश साहू ने बताया कि मलेरिया उन्मूलन हेतु सतत प्रयास विकास खंड क्षेत्र में जारी है, एक भी केस मिलने पर विभाग द्वारा फॉलोअप लेकर आसपास के घरों में कांटेक्ट सर्वे किया जा रहा है एवं राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार डीडीटी का छिडक़ाव मच्छरदानी का वितरण भी वनांचल क्षेत्रों में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बोड़ला के स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा वनांचल के ग्राम रेंगाखार के हाट बाजार में लोगों को घूम घूम कर पांपलेट बाटा गया। उनके द्वारा लोगों को समझाते हुए बुखार के लक्षण व उसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हाट बाजार में घूम-घूम कर मलेरिया के विषय में लोगों को जानकारी देने हेतु पाम्पलेट का वितरण किया।
मलेरिया दिवस के अवसर पर ग्राम रेंगाखार जंगल में आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों व ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को नल के कुआं के पास साफ सुथरा रखने को कहा, ताकि उसे मच्छर न पनप सके मेडिकेटेड मच्छरदानी के उपयोग के लिए वनांचल वासियों को कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया। इस तरह उसके लक्षण और उपचार के बारे में कार्यकर्ताओं के द्वारा हाट बाजार में घूम घूमकर विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि मलेरिया की जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में फील्ड में मितानिनों और कार्यकर्ताओं के पास किट उपलब्ध है मलेरिया के लिये लोगों को किट से जांच करने की जानकारी प्रदान की गई।