कवर्धा

सडक़ हादसे में 2 मौतें
02-Jun-2024 7:42 PM
सडक़ हादसे में 2 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 2 जून। बीती रात ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मोटरसाइकल क्र. सीजी 09 जे जी 8671 से 2 युवक विनय कुमार साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 वर्ष व गजानंद साहू पिता जगनू साहू उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी दसरंगपुर बीती रात जा रहे थे। ग्राम इंदौरी पेट्रोल पंप के पास  अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

 पिपरिया पुलिस मर्ग कायम कर कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट