कवर्धा

मां-बाप ने बेटे को मार डाला, गिरफ्तार
22-May-2024 3:40 PM
मां-बाप ने बेटे को मार डाला, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 मई।
बेटा कोई काम नहीं करता था और जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए की मांग करता था एवं नहीं देने पर मारपीट करता था, जिससे तंग आकर माता-पिता ने मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कल सुबह ग्राम घुघरीकला निवासी राजू राजपूत की संदिग्ध हालत में उनके स्वयं के खेत बोर बाड़ी में लाश मिली थी। सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता से जांच की गई।

जांच दौरान परिजनों द्वारा हत्या करने की शंका होने पर मृतक की माता कुमारी राजपूत और पिता जगदीश राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बेटा कोई काम धंधा नहीं करता था और आए दिन जुआ-सट्टा में पैसा हारकर परिजनों से रुपए की मांग करता था एवं नहीं देने पर परिवार वालों के साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर माता-पिता दोनों मिलकर खेत बाड़ी में बिजली करंट लगाकर एवं गला दबा कर हत्या कर दी।

अपराध कबूल करन पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


अन्य पोस्ट