कवर्धा

बच्चा न होने पर पति को मारती थी ताना, कर दी हत्या
07-Jun-2024 8:38 PM
बच्चा न होने पर पति को मारती थी ताना, कर दी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 7 जून। कुंडा पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पत्नी द्वारा बच्चा न होने पर पति को ताना मारती थी,जिससे पति ने गुस्से में आकर कर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने झूठी कहानी गढ़ी।  घटना थाना कुण्डा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेन्हाभाठा की है।

पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को डायल 112 के जरिये सूचना मिली कि ग्राम सेन्हाभाठा में कंचन उर्फ लता की घर में मौत हो गई है। प्रार्थी दुर्गेश मल्लाह की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच जांच में लिया।

थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में टीम बनाकर संदेही दुर्गेश मल्लाह से पूछताछ की। वह बार-बार पुलिस को गुमराह करते रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश ने हत्या करना कबूल किया।  आरोपी की निशानदेही पर हत्या करने के लिए प्रयुक्त तकिया को जब्त किया गया।

 आरोपी ने संतान न होने की बात को लेकर हमेशा पति-पत्नी में वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा करना बताया। आरोपी पति दुर्गेश में ही कमी होना बोलकर लगातार ताने मारना गाली-गलौज करना और संबंध बनाने से इंकार करने के कारण घटना दिनांक की रात को भी आरोपी और कंचन बाई के साथ आपस में विवाद हुआ था।

आरोपी द्वारा पत्नी को शराब पीलाकर उसके मुंह नांक को तकिया से दबाकर हत्या कर दी और घर वालों को भूत प्रेत का बांधा होना झटके मारना कहकर गुमराह किया था तथा मृतिका के चेहरे में आई चोट को भी झटका लगने से होना बताया था। गवाहों का कथन व विवेचना साक्ष्य एवं पीएम रिपेार्ट के आधार पर आरोपी दुर्गेश मल्लाह सेन्हाभाठा को 6 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  भेजा गया।


अन्य पोस्ट