कवर्धा

नशे में पत्नी की हत्या, बंदी
02-Jun-2024 7:46 PM
नशे में पत्नी की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 2 जून। रविवार को थाना कुकदूर अंतर्गत ग्राम बदना में आदिवासी दंपत्ति शराब पीकर आपस में वाद विवाद के दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 2 जून की सुबह थाना कुकदूर के ग्राम बदना में हत्या की सूचना मिली। घटना स्थल पर पुलिस टीम जाकर मामले में जांच की गई। बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी आपस में शराब पीकर वाद विवाद कर रहे थे, जिसमें वीर सिंह धुर्वे द्वारा अपनी पत्नी का गला पकड़ के सर को कंक्रीट की चौखट पर पटक दिया। सिर में चोट लगने से बुधरिया बाई की मृत्यु हो गई है।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम  के लिए भिजवाया।  आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जांच जारी है।


अन्य पोस्ट