सरगुजा

दीवार लेखन से कोरोना के प्रति जागरूकता ला रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
06-May-2021 6:57 PM
दीवार लेखन से कोरोना  के प्रति जागरूकता ला  रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 मई।
कलेक्टर संजीव कुमार के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर मैसेज व वीडियो शेयर करने के साथ-साथ अब दीवार लेखन करके भी कोरोना वायरस से बचाव के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों के द्वारा वैक्सीनेशन एवं कोरोना गाईड लाईंन के पालन संबंधी दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी बसंत मिंज ने बताया कि लॉकडाउन के समय देखने में आया है कि लोग नियमो केअनुपालन में लापरवाही बरत रहे हैं । बिना मास्क तथा सेनेटाईसर के ही बाहर घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इसलिए कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ते जा रहे है। इन्हीं सारी गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के द्वारा कोरोना से बचाव के स्लोगन लिख कर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।दीवार लेखन में लोगो को घर में रहने और साफ.सफाई का ध्यान रखने सोशल डिस्टेंसिंग नियम का सख्ती से पालन करने आदि की जानकारी दे रहे हैं। दिलचस्प स्लोगन भी लिख रहे हैं जैसे कि कोरोना हारेगा भारत जीतेगाए घर में रहें सुरक्षित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news