सुकमा

सडक़ पर 2 आरक्षकों की मिली लाश, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
16-Apr-2021 9:18 PM
सडक़ पर 2 आरक्षकों की मिली लाश, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दोरनापाल, 16 अप्रैल। कल सुकमा जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना भेज्जी के पास दो आरक्षकों का शव मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। प्रथम दृष्टया इस घटना को नक्सल घटना से इंकार किया गया और आपसी रंजिश में दोनों की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा किया जाना माना जा रहा है। खबर की पुष्टि एसपी के एल ध्रुव ने की।

यह घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे की है। बताया जा रहा है कि सहायक आरक्षक धनीराम कश्यप दंतेवाड़ा जिले के नेथलनार निवासी हैं और पुनेम हड़मा जगरगुंडा निवासी जो कुछ काम से भेज्जी गांव में स्थित अस्पताल की ओर गए थे। मोटर साइकिल सवार दोनों जवानों को सडक़ पर कुछ अज्ञात लोगों ने रोककर पहले डंडे से बहुत बेहरहमी से पिटा, उसके बाद धारदार हथियार चाकू से वार कर हत्या कर दी गई और शव को सडक़ पर ही फेंक दिया गया। इधर, जैसे ही थाना में वारदात की सूचना मिली। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों के शव को थाने लाया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।


अन्य पोस्ट