बस्तर
कचरा लाओ ईनाम पाओ अभियान
01-Mar-2021 10:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 मार्च। नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के सनसिटी अटल आवास में निगम स्वच्छता विभाग, दलपत सागर बचाओ अभियान एंव एकल अभियान के द्वारा कचरा लाओ ईनाम पाओ अभियान चलाया गया, जिसमें महापौर सफीरा साहू शामिल होकर वहां के लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया।
इस स्वचछता अभियान में वहां के नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़ कर कचरा संग्रहित कर निगम को कचरा दिया। जिस पर नागरिकों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों मे स्वच्छता के लिये जागरूक करना है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, अनिल लुक्कड़, धमेंद्र महापात्र, स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास, अजय बनिक व लखपाल व अन्य नागरिकगण शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे