रायगढ़
4 ट्रकों से सवा 6 लाख का कोयला जब्त
01-Mar-2021 6:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 1 मार्च। कल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उर्दना बेरियर के पास पूंजीपथरा सुनील इस्पात में बगैर वैध कागजात के परिवहन हो रही बेशकीमती साउथ अफ्रीकन स्टीम कोल लोड 4 ट्रकों को पकड़ा है। कोतवाली टीआई मनीष नागर को सूचना मिली थी कि विशाखापट्टनम-रायपुर की ओर से बगैर वैद्य कागजातों के कोयले की अफरा-तफरी की जा रही है। कार्रवाई के लिए सहायक उप निरीक्षक रमेश बेहरा के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा नाकेबंदी कर ट्रक सीजी 15 डीडी 9693, सीजी 15 डीए 4999, सीजी 15 4818, सीजी 15 डीडी 9690 को पकड़ा गया। जिसमें 6.23 लाख का कोयला लोड था। वाहन के कागजात सही नहीं पाए जाने पर सभी वाहनों को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर कार्रवाई किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे