बस्तर

75 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, आशीर्वाद देने पहुंचे विधायक समेत जनप्रतिनिधि
27-Feb-2021 9:07 PM
75 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, आशीर्वाद देने पहुंचे विधायक समेत जनप्रतिनिधि

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जगदलपुर, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 75 जोड़ों की शादी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में करवाया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव  रेखचन्द जैन, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू सहित गणमान्य पार्षद और जिला व जनपद पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शामिल हुए 75 जोड़ों में 65 जोड़े हिन्दू और 10 जोड़ें क्रिश्चियन रीति रिवाज से विवाह किए। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रत्येक जोड़ों के लिए 25 हजार रूपए खर्च किए। जिसमें एक हजार रुपये नगद, 19 हजार का सामान और पांच हजार शादी व्यवस्थाओं पर खर्च किए।

इस अवसर पर उपस्थित नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए श्री जैन ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गरीब परिवारों के युवाओं के गरिमामय विवाह हेतु यह योजना लागू की गई है,  जिसमें गरीब परिवार के बच्चों का विवाह भी गरिमामय ढंग से आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू सभापति कविता साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मणिराम एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स, यशवर्धन राव, सुषमा कश्यप, अनिता नाग पार्षद नेहा ध्रुव, सुखराम नाग,बी ललिता राव,लता निषाद, जिला पंचायत सदस्य धरमु मंडावी जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, जनपद सदस्य रितु पाढी, ज्योति राव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौरनाथ नाग दिनेश सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झ सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  ऐ के विस्वाल, परियोजना अधिकारी नंदनी आचार्य सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news