कवर्धा

क्रिकेट में मध्यप्रदेश ने मारी बाजी
01-Feb-2021 7:20 PM
  क्रिकेट में मध्यप्रदेश ने मारी बाजी

  वनांचल क्षेत्र की 22 टीमों ने लिया हिस्सा, एसपी ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह   

कवर्धा, 1 फरवरी।  जिले के सभी थानों/चौकी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और जनता आपस में मिलकर क्षेत्र में फैले अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा जिले को अपराध मुक्त रख सकें। इसी तारतम्य में नौ दिवसीय  क्रिकेट प्रतियोगिता 23 से 31 जनवरी तक थाना रेंगाखार प्रभारी निरीक्षक राकेश लाकड़ा के कुशल नेतृत्व में  वनांचल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम रोल में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में वनांचल क्षेत्र के कुल 22 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनके उत्साहवर्धन के लिए फाइनल मैच में पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं ग्राम रोल जाकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया गया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच देखने आए ग्रामीणों से  मुलाकात किये, तथा क्रिकेट मैच का लुप्त ग्रामीणों के साथ बैठकर उठाए। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम रेलवाई मध्य प्रदेश जिला बालाघाट की टीम और ग्राम रोल थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ के बीच खेली गई जिसमें मध्य प्रदेश की टीम रेलवाई अपना बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। जिसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रथम पुरस्कार स्वरूप 10000/. नगद तथा ट्रॉफी एवं जिला कबीरधाम पुलिस का टी-शर्ट प्रदान किया गया वही दूसरे स्थान पर रहे ग्राम रोल थाना रेंगाखार को 5000/. रुपए नगद पुरस्कार तथा जिला कबीरधाम पुलिस का टीशर्ट प्रदान किया गया। टीम रोल थाना रेगाखार जिला कबीरधाम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज हेतु कबीरधाम पुलिस द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया।

  विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को बधाई दी गई एवं खेल में हिस्सा लिये सभी खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश लाकड़ा एवं रेंगाखार पुलिस टीम, क्षेत्र के सम्माननीय तथा वरिष्ठ नागरिक तथा सरपंच ग्राम पंचायत रोल जनपद सदस्य वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी महिला पुरुष तथा अधिक संख्या में खिलाड़ी व बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news