जशपुर
कार के शीशे को तोड़ कर एलईडी ले उड़े चोर
25-Jan-2021 8:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पत्थलगांव, 25 जनवरी। लंजियापारा में गैस चूल्हा बेचने वाले व्यापारी की गाड़ी के शीशे को तोड़ कर चोरों ने गाड़ी में लगी एलईडी को ले उड़े। कारोबारी रमेश पिता बाबू सिंह किराए का मकान लेकर लँजियापारा में रहते हैं, वे गाँव-गाँव जाकर गैस चूल्हा बिक्री का व्यापार करते हंै। बीती रात को उनकी कार की साइड काँच तोडक़र अज्ञात चोरों ने गाड़ी में लगी एलईडी को चुरा ले गए। लोगों का कहना है कि इन चोरों का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। नहीं तो हौसले और बढ़ते जाएंगे। पुलिस को ज्यादा सतर्क होकर चोरों पर लगाम लगाने की जरूरत है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे