दुर्ग

गल्र्स कॉलेज में विभिन्न स्पर्धा
21-Jan-2021 5:47 PM
गल्र्स कॉलेज में विभिन्न स्पर्धा

दुर्ग, 21 जनवरी। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एच क्लब द्वारा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया। 
संयोजक डॉ. सुनीता गुप्ता ने बताया कि छात्राओं के लिए निबंध लेखन, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि घर पर रहकर अपनी अभिव्यक्ति को उन्होंने नये आयाम प्रदान किये हैं। स्लोगन प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम आंचल कन्नौजे, बीएससी-3 (बायो), द्वितीय दुर्गा साहू बीएससी-1(गणित) एवं तृतीय नीलिमा सिरमौर बीएससी-3 (बायो) रहीं. निबंध प्रतियोगिता में अंग्रेजी में लगभग 14 छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम भोमिका बीएससी-3(गणित), द्वितीय निकिता एमएससी (रसायन)-1 सेम. एवं तृतीय सोनल मेश्राम बीएससी   बायो रहीं तथा हिन्दी निबंध में लगभग 22 छात्राओं में रूपा कौशल एमएससी-1 सेम. (रसायन) प्रथम, द्वितीय मंजू ठाकरे एमएससी-3 सेम.(रसायन) एवं माया सोनी बीएससी-3 (बायो) तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार हीनल हरदेल बीएससी-2 की दिव्यांग छात्रा ने प्राप्त किया। 

पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम गरिमा देशमुख एमएससी (रसायन)1 सेम., द्वितीय प्रिया चंद्राकर बीएससी-3(बायो), तृतीय वंदना  बीएससी-1(बायो) एवं कावेरी बीएससी-3 (बायो) तथा सांत्वना पुरस्कार करूण बीएससी-3(गणित) एवं कुमकुम साहू बीएससी-1 (माइक्रो) ने प्राप्त किया. समस्त प्रतियोगिताओं के लिए डॉ. ऋचा ठाकुर, डॉ. मिलिन्द अमृतफले, डॉ. यशेश्वरी धु्रव, ज्योति भरणे, साधना पारेख, योगेन्द्र त्रिपाठी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news