कांकेर

बीएसएफ कैंप का विरोध, कांकेर के सैकड़ों ग्रामीणों का बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन
27-Dec-2020 5:27 PM
बीएसएफ कैंप का विरोध, कांकेर के सैकड़ों ग्रामीणों का बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन

18 गांवों के सरपंचों समेत जिला व जनपद सदस्यों ने दिया इस्तीफा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 27 दिसंबर।
क्षेत्र के करकाघाट और तुमराघाट में बीएसएफ कैंप खोले जाने का सैकड़ों ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अठारह सरपंच, 3 जनपद पंचायत सदस्य सहित एक जिला पंचायत सदस्य ने एसडीएम पखांजूर को इस्तीफा सौंप दिया है।

कोयलीबेड़ा में ग्रामीण बीएसएफ कैंप खोले जाने के विरोध कर रहे हैं, 103 ग्राम पंचायत के 250-से 300 गांव के सैकड़ों ग्रामीण 23 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। चौथे दिन पंचायत प्रतिनिधियों ने सामूहिक इस्तीफा एसडीएम  को सौंप दिया है। ये ग्रामीण करकाघाट और तुमराघाट में पांच दिनों तक आंदोलन कर चुके हैं और अब पखांजूर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ है। यहां के ग्रामीण अपने साथ राशन और बिस्तर लेकर धरने पर बैठ गए हैं ।

ग्रामीणों का आरोप है कि करकाघाट और तुमराघाट में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का कैंप खोल गया है, जिसमें आदिवासियों के देवता स्थापित हैं। उनका आरोप है कि ग्रामसभा की अनुमति के बिना उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही यह कैंप खोला गया है।
कांकेर एएसपी गोरखनाथ बघेल ने इस पूरे प्रदर्शन को नक्सलियों के दबाव में बताया है। उन्होंने मीडिया से कहा है कि नक्सली दबाव के चलते आंदोलन किया जा रहा है। कोयलीबेड़ा पखांजूर मेढकी नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में विकास होगा।

सरकार जमीन हथियाने का कर रही प्रयास- ग्रामीण
कांकेर जिले के कुछ इलाकों में सरकार नक्सल विरोधी अभियान के तहत कैंप खोल रही है। गत 29 नवंबर को कुछ जगहों पर नए बीएसएफ कैंप खोले गए हैं, जिसमें करकाघाट और तुमराघाट भी शामिल हैं। बीएसएफ कैंप खुले अभी सिर्फ 20 दिन हुआ है और इसका विरोध करना शुरू कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सर्व समाज बीएसएफ कैंप, पुलिस प्रशासन और सरकार के विरोध में नहीं है, लेकिन हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने के कारण इसका विरोध किया जा रहा है। पेसा कानून का उल्लंघन हुआ है। सुरक्षा कैम्प से ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं है, कैंप के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है और जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर राशन-पानी सहित सभी जरूरी चीजें लेकर बैठ गए हैं। जब तक बीएसएफ का कैंप नहीं हटाया जाएगा, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
गायता, पटेल, मांझी मुखिया, समाज प्रमुख और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि हमें कैंप से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस जगह कैंप खोला गया है, वह आदिवासियों का देवस्थल है और हमारी आस्था का केंद्र है, जहां हमारे देवी-देवता निवास करते हैं. करकाघाट और तुमराघाट में खोले गए कैंप से सर्व समाज के लोगों की आस्था पर आघात  पहुंच रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news