स्टाफ आग नियंत्रण के लिए भेज रहे हैं- एसडीओ
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पिथौरा, 16 अप्रैल। नगर से करीब 12 किलोमीटर दूर गिरना जंगल के टिकरापारा मार्ग पर बीती रात तक आग बुझ नहीं पाई थी। आज सुबह प्रभारी रेंजर की अनुपस्थिति में स्थानीय वन एसडीओ यू आर बसन्त ने 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि अब वे स्वयं अपना स्टाफ आग नियंत्रण के लिए भेज रहे हैं।
गिरना क्षेत्र के जंगल में सप्ताह भर से लगातार अग्नि तांडव चल रहा है। इसकी जानकारी क्षेत्र में पदस्थ वन रक्षक एवं फायर वाचर द्वारा प्रभारी रेंजर को लगातार दी जा रही है, परन्तु शासन के सख्त निर्देशो के बाद भी वन विभाग की अनदेखी आश्चर्यजनक है।
विभागीय लापरवाही से जंगल का अधिकांश हिस्सा जल चुका है। अब जले स्थान की मृदा समाप्त होने के साथ अभी पेड़ों में फल पक कर गिर रहे हंै, जिनके बीजों से बारिश के मौसम में प्राकृतिक पौधे उगते हंै। वे भी जंगल की आग में जल चुके हैं।
शहर के समीप घने जंगल मे आग से यहां विचरण करने वाले वन्य प्राणियों में चीतल गवर एवम जंगली सुवरो के भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
इस सम्बंध में जंगल में कहीं -कहीं पदस्थ फायर वाचर युवको से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि जंगल काफी बड़ा होने के कारण वे एक सीमा तक ही आग बुझा पाए है। इसकी जानकारी वन अफसरों को दी गयी थी, परन्तु कोई भी उनका साथ देने नहीं आया, जिससे वे जंगल को पूरी तरह नहीं बचा सके।
कल रेंजर को भेजे थे,अभी फिर स्टाफ भेजता हूं-बसन्त
दूसरी ओर वन विभाग के एसडीओ यू आर बसन्त ने 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि कल उन्होंने प्रभारी रेंजर को भेजा था, परन्तु रात में पुन: आग लगने की खबर है, तब वे अभी तुरन्त स्टाफ भेज कर आग पर नियंत्रण करवाएंगे।