जशपुर

जशपुर में पेशी के बाद रेप के 2 आरोपी फरार, 2 आरक्षक निलंबित
16-Apr-2025 5:56 PM
जशपुर में पेशी के बाद रेप के 2 आरोपी फरार, 2 आरक्षक निलंबित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जशपुरनगर, 16 अप्रैल। जशपुर जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जेल में बंद रेप के 2 आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस हिरासत से भाग निकले। घटना से नाराज एसएसपी शशि मोहन सिंह ने 2 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। फरार कैदियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार घटना 11 अप्रैल की है। रेप के आरोपी नेलसन खाखा और डिक्सन खाखा को जिला जेल जशपुर से पेशी के लिए कुनकुरी न्यायालय लाया गया था। पेशी पूरी होने के बाद जब दोनों आरोपियों को वापस लॉकअप लाया जा रहा था, तभी दोनों पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए।
         
चकमा देकर फरार
11 अप्रैल को धारा 376 के 2 मुल्जिम नेलसन खाखा एवं डिक्सन खाखा को जिला जेल जशपुर से पेशी हेतु कुनकुरी न्यायालय में ले जाया गया था। उक्त दोनों मुल्जिम को आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा के द्वारा न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था। सुनवाई के पश्चात् उनके पूर्ण रूप से सतर्क न होने के कारण वापस लॉकअप में लाने के दौरान उपरोक्त दोनों मुल्जिम उनके अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गये, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।

दो आरक्षक निलंबित
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने पर आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा निलंबित कर दिया है और दोनों को रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जॉंच हेतु एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news