रायपुर

कानून व्यवस्था अत्यंत लचर-अपराध बढ़े-गृह मंत्री से त्यागपत्र की मांग -आप
16-Apr-2025 4:54 PM
कानून व्यवस्था अत्यंत लचर-अपराध  बढ़े-गृह मंत्री से त्यागपत्र की मांग -आप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत लचर एवं गंभीर होते जा रही हैं। पहले भिलाई और अब  वित्त मंत्री ओपी चौधरी  रायगढ़ के पुसौर में दोहरा हत्याकांड,  राजधानी में 3 साल की नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म का प्रकरण पुन: घटित हुआ है। 

आप के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता करते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, महासचिव वदूद आलम, मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी, लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान, परमानंद जांगड़े, एम एम हैदरी, नवनीत नंदे, प्रद्युमन शर्मा, पुनारद निषाद, संतोष कुशवाहा, सागर क्षीरसागर, मिथिलेश बघेल दुर्गा झा विजयलक्ष्मी तिवारी, कलावती मार्को, के ज्योति,आर एस ठाकुर आदि ने पार्टी कार्यालय में मृतकों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गृह मंत्री से असफलता के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र की मांग की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news