भागने की फिराक में थे तस्कर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल। मवेश्ी तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन समेत पकडक़र कार्रवाई की। वहीं एक अन्य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने वाहन से 13 नग मवेशी बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की मवेशी तस्कर व असामाजिक तत्वों की रोकथाम अभियान कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में 15 अप्रैल को चिचोला पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप वाहन के चालक द्वारा मवेशियों को बिना चारा-पानी क्रूरतापूर्वक परिवहन करते राजनंादगांव से कत्लखाना काकोडी महाराष्ट्र की ओर ले जा रहा है। सचना पर राजनांदगांव की ओर से आ रहे बोलेरो वाहन का चालक पुलिस वाहन को देखकर पिकअप वाहन को लेकर महाराजपुर बस्ती तरफ भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पिकअप वाहन के ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति पकड़ाया और दूसरा व्यक्ति भाग गया। पूछताछ में पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम आकाश भारती उर्फ आसू 24 साल निवासी वार्ड नं. 2 नवागांव बजरंगपुर राजनंादगांव का रहने वाला बताया एवं पिकअप वाहन के अंदर कुल 13 नग बछड़ा (मवेशी) बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक भरा मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया। रिमांड प्राप्त बाद आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।