दुर्ग

बस स्टैंड का होगा विस्तार, विधायक गजेन्द्र ने अफसरों के साथ किया स्थल निरीक्षण
16-Apr-2025 3:56 PM
बस स्टैंड का होगा विस्तार, विधायक गजेन्द्र ने अफसरों के साथ किया स्थल निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 अप्रैल। दुर्ग बस स्टैंड का विस्तार होगा, बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय सहित आधुनिक सुविधाए होंगी, बड़े शहरों के तर्ज बस स्टैंड का नवनिर्माण करने संबंधित शहर विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर अभिजीत सिंह, निगम आयुक्त ने विभागीय अधिकारी और इंजिनियर के साथ होने वाले विकास कार्य के लिए सभी पहलुओं पर स्थल निरीक्षण कर ले आउट बनाने निर्देश दिए।

दुर्ग शहर के बरसों पुराने बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाना है। लगातार बसों की बढ़ती संख्या और पुराने समय के अनुरूप बने बस स्टैंड को लेकर जनता द्वारा इसका विस्तार करने की मांग हो रही थी जिसे विधायक गजेन्द्र यादव ने संज्ञान में लिए और जिला मुख्यालय होने के कारण जिलेभर से बड़ी संख्या में आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा का विस्तार करते हुए सभी आवश्यक कार्य किये जाने स्थल निरीक्षण कर आगामी समय के अनुसार प्लानिंग करके बस स्टैंड तैयार करने निर्देश दिए।

 

इंजीनियरों की टीम ने बस स्टैंड के विस्तार में यात्रियों की सुविधा में क्या क्या बेहतर हो सकता है, नई व्यवस्था में दुर्ग से जाने वाले बसों के रूट अनुसार बस खड़े होने का निर्धारित स्थान रहेगा। यात्री प्रतीक्षालय, टॉयलेट, व्यापारिक काम्प्लेक्स रहेगा।

स्थल निरिक्षण में विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर, एसडीएम, निगम आयुक्त, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग के इंजिनियर और अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने पीडब्लूडी और सिंचाई विभाग के लाइट मशीनरी और विद्युत /यांत्रिकी कार्यालय के खाली स्थल का निरीक्षण किए। उक्त जमीन को अधिग्रहण करने और ले आउट बनाने निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news