दुर्ग, 16 अप्रैल। सेंट्रल एवेन्यू मार्ग में एक युवक स्टंट बाइकर्स करते वीडियो ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा। इसके पास पुलिस ने वाहन चालक पर कार्रवाई कर दो हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है। यातायात पुलिस दुर्ग एक वीडियों की शिकायत की।
ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि को एक आम नागरिक ने यातायात पुलिस दुर्ग एक वीडियो भेज कर शिकायत कि वाहन चालक उक्त वीडियों में भिलाई के सेंट्रल एवेन्यु मार्ग में लापरवाही पूर्वक वाहन को लहरते हुए खतरनाक स्टंट करते वाहन चालाने पर तलाश कर वाहन के मालिक को वाहन के साथ यातायात मुख्यालय लाया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर 2 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।