रायपुर

हीरापुर में फाइबर ब्रिज और सरोना ब्रिज का कार्य भी जल्द
16-Apr-2025 3:06 PM
हीरापुर में फाइबर ब्रिज और सरोना ब्रिज का कार्य भी जल्द

डीडीनगर वार्ड की भीतरी सडक़ों का 3 करोड़ में डामरीकरण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने  डीडी नगर वार्ड की भीतरी सडक़ों के डामरीकरण कार्य की शुरूआत की। इस पर  लोकनिर्माण विभाग   3 करोड  खर्च करेगा। इस दौरान  महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड समेत इलाके से पार्षद भाजपा नेता नागरिक  बडी संख्या में उपस्थित रहे। 

मूणत ने कहा वे जल्द ही पश्चिम विधानसभा के वार्डो में 125 करोड रू. के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके पूर्व में यहां 168 करोड रू. के विकास कार्य करवा चुके है।

मूणत ने कहा कि शहर में पार्किंग सुव्यवस्थित करने अभियान चलाया जाना है। क्षेत्र के 20 वार्डो में दुकानदार बारिश तक दुकानों में व्यवस्थित पार्किंग करवा ले। अन्यथा बारिश के बाद अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्यवाही करने रायपुर पश्चिम विधानसभा के वार्डो में लगातार अभियान चलाया जायेगा। राजेश मूणत ने कहा कि हीरापुर बंगाली होटल के पास फाइबर ब्रिज एवं सरोना ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। 

 

डीडी नगर के पास रिंग रोड को सुन्दर विकसित सुव्यवस्थित बनाने विकास कार्य शीघ्र करवाये जायेंगे। इससे सुरक्षित वातावरण एवं स्वच्छता कायम हो सकेगी। पश्चिम विधायक ने डीडी नगर वार्ड पार्षद को गोल चौक रोहणीपुरम को व्यवस्थित करवाकर सुरक्षित वातावरण कायम करने जनप्रतिनिधि के रूप में जनहित में आवश्यक पहल करने का सुझाव दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news