‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया राहुल गांधी पर ईडी के दाखिल आरोप पत्र पर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया। शहर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शनरत रहे। इसे देखते हुए पूरे नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहीं पर ईडी का जोनल आफिस है। प्रदर्शनकारियों को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पर्व सभापति प्रमोद दुबे आदि ने संबोधित किया। इस प्रदर्शन पर भाजपा नेता, और डिप्टी सीएम अरूण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपराधियों के संरक्षण के लिए आंदोलन कर रही है।