रायपुर

निर्माणाधीन मकान से डेढ़ लाख के कॉपर वायर चोरी
16-Apr-2025 2:59 PM
निर्माणाधीन मकान से डेढ़  लाख के कॉपर वायर चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
कमल विहार में सोम-मंगल की रात में चोरी हो गई। अज्ञात चोर निर्माणाधीन मकान के गेट का ताला तोडक़र वहां से डेढ़ लाख का कॉपर वायर चोरी कर ले गया। 
पुलिस के मुताबिक डॉ. सुभाष साहू ने कल टिकरापाार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वॉल फोर्ट इंक्लेव पचपेड़ी नाका में रहता है। कमल विहार सेक्टर 5 नया मकान बनवा रहा है। जहां निर्माण कार्य चल रहा है। बीती रात निर्माणाधीन मकान में चोरी हो गई। रात किसी अज्ञात चोर ने मकान के मेन गेट में लगा ताला तोडक़र वहा रखे  कॅापर वायर 107 बंडल को चोरी कर ले गया।  15 की सुबह जब डॉ. सुभाष साहू किाम देखने कमल विहार  गया तो देखा की वहां कमरे का ताला टुटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो वहां सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखे कापर वायर के107 बंडल फीनो लैक्स (180 मीटर) कीमती 150000 रूपये नही थे । आसपास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 331-4, 305 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।
 


अन्य पोस्ट