दुर्ग, 28 मार्च। गया नगर स्थित शादी घर में आए दो बच्चे चॉकलेट खरीदने के लिए बाहर निकले और गुम हो गए। इससे परिवारजन परेशान होकर उनकी तलाश करने लगे और इसकी जानकारी उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने आईजी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत दोनों गुम बच्चों को ढूंढ निकाला। कोतवाली थाना के एएसआई प्रताप ठाकुर ने बताया कि 4 साल की बच्ची नव्या साहू एवं पांच वर्षीय बच्ची गुंजन साहू दोनों ही बच्चे अपने माता-पिता के साथ गया नगर एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। थोड़ी देर बाद दोनों बच्चे चॉकलेट लेने के लिए बाहर निकले और लापता हो गए। परिवार वालों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने फोटो के आधार पर आसपास पतासाजी करते हुए दोनों बच्चियों को ढूंढ निकाला। पुलिस टीम को दोनों बच्चियं सिद्धार्थनगर में मिली। बच्चियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया।