‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। महापौर मीनल चौबे मंगलवार सुबह बूढ़ा तालाब में हो रहे चौपाटी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, एमआईसी मेंबर मनोज वर्मा और वार्ड पार्षद मुरली शर्मा भी उपस्थित रहे।
बता दें कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बूढ़ा तालाब किनारे टूरिज्म बोर्ड चौपाटी निर्माण के लिए पाथवे को तोड़ दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एजेंसी तालाब को पूरी तरह खत्म कर इसे सिर्फ व्यावसायिक लाभ का केंद्र बना रही है।
सबसे अधिक विरोध इस बात को लेकर हो रहा है कि टूरिज्म बोर्ड और एजेंसी के बीच हुए समझौते में चौपाटी में शराब बिक्री की अनुमति की भी चर्चा है। इससे छात्राओं की सुरक्षा और शिक्षा के माहौल पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
महापौर मीनल चौबे ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, पर्यटन विभाग का उद्देश्य शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करना होता हैं, न कि उनका व्यवसायीकरण कर मुनाफा कमाना। एजेंसी के द्वारा विभाग के अधिकारियों की आँखों में धूल झोंक कर मनमानी की आशंका है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि पर्यटन विभाग इस योजना की पुनर्समीक्षा करें।