रायपुर

सब्जी के मोलभाव पर अधेड़ को जमीन पर पटककर मारा, मौत
25-Mar-2025 4:29 PM
सब्जी के मोलभाव पर अधेड़ को  जमीन पर पटककर मारा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मार्च। खमतराई इलाके में शनिवार शाम सब्जी खरीदने के दौरान मोलभाव करना अधेड़ को महंगा पड़ गया। सब्जी विक्रेता ने अधेड़ की बातों से नाराज होकर जमीन पर पटक कर उसकी जान ले ली। मौके पर पुहंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर 103-1 का अपराध दर्ज किया है।

नरहरी होता ने शविवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि रेशम उर्फ गोलू ढीमर जो बंजारी मंदिर रावाभांठा के पास शनिवार सब्जी की दुकान लगाया था। जहां पर शाम 6.15 बजे एक अज्ञात अधेड़ उम्र करीबन 50 वर्ष बाजार में सब्जी लेने गया था। जो खरीदारी के दौरान रेशम दीमर के सब्जी दुकान पर गया था। जहां पर अधेड़ ने दुकान से कद्दू खरीदने मोलभाव करने लगा।

 इस दौरान रेशम और अधेड़ के बिच बहस हो गया। इस बात से नाराज होकर रेशम ढीमर ने अधेड़ का जान से मारने की धमकी देकर उसका गला पकड़ कर जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया। जिससे अधेड़ को सिर पर गंभीर चोट आई। वहां बाजार में खड़े लोगों ने अधेड़ को इलाज के भी मेकाहारा में भर्ती कराया। साथ ही कुछ लोगों ने फोन कर इस बात की सूचना पुलिस को दी।  शनिवार शाम का अधेड़ की गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

बाजार व आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ कर रेशम ढीमर के खिलाफ 103-1 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट