‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। माशिमं की 10-12 वीं परीक्षा का मूल्यांकन कल से पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू हो रहा है। इसके लिए प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जहां 20 हजार से अधिक मूल्यांकन कर्ता प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई। यह मूल्यांकन दो चरण में होगा । पहले चरण में 1-18मार्च तक हुए प्रश्न पत्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। इसके बाद की उत्तर पुस्तिकाओं का 4 अप्रैल से होगा।
इस दौरान करीब 6लाख से अधिक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। शुरूआत से एक दो दिन में 10-10 उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी उसके बाद हर रोज 40-40 उत्तर पुस्तिकाएं मिलेगी। मंडल सूत्रों ने बताया कि सारा मूल्यांकन कार्य 17अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य है। और नतीजे 10 मई तक घोषित किए जाने की संभावना है।