रायगढ़

किसान के सूने मकान में चोरी, जांच
23-Mar-2025 9:28 PM
किसान के सूने मकान में चोरी, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 मार्च। किसान के बंद मकान में धावा बोल कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवर सहित लगभग तीन लाख रुपये पार कर दिए। यह चोरी की वारदात कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बनहर निवासी राघव राज पटेल जो पेशे से किसान है, परिवार सहित बाहर गये थे। वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला, वहीं भीतर सामान भी बिखरा हुआ था।

राघव राज पटेल ने कोतरा रोड थाने में इस सबध में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं वहीं पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।  बताया जा रहा है कि सोने चांदी के जेवर के अलावा करीब 50 हजार रुपये नगद चोरी हुए है। कुल तीन लाख की चोरी होना बताया जा रहा है। 

 


अन्य पोस्ट