रायगढ़

आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, बच्चों की पढ़ाई कार्यकर्ता के घर में
22-Mar-2025 5:05 PM
आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, बच्चों की पढ़ाई कार्यकर्ता के घर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मार्च।
जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत् ग्राम पंचायत कोडक़ेल के आश्रित ग्राम बालजोर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र  जर्जर  है। भवन की हालत इतनी खराब है कि वहां बच्चों की पढ़ाई कराना संभव नहीं है। इस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मजबूरन अपने ही घर में बच्चों की शिक्षा का संचालन करना पड़ रहा है।

 

 

ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है, और यह बच्चे भी इसे भली-भांति समझते हैं। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।  

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसे हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के पुनर्निर्माण की अपेक्षा की है ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news