‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। एक माह पहले मोबाइल बाइक लूटने वाले तीन युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन लोगों ने अभनपुर से यामहा और सरस्वती नगर से प्लेटिना बाइक चुराया था। इनमें से दे पूर्व में अपहरण, मारपीट एवं छेड़छाड़ के मामलों में जेल जा चुके है।
ग्राम सातपारा तेंदुपत्ता गोदाम में मैनेजर दिनेश कुमार रेड्डी ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। दिनेश 20 फरवरी की रात 8 बजे अपने साथी शमशेर अंसारी के यमाहा आर वन फाईव बाइक सी जी/04/पी क्यू/2699 को लेकर अकेले छोटे उरला स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पास मोटर सायकल को खडी कर अपने मोबाईल से बात कर रहा था। उसी समय तीन अज्ञात लडके अपने पल्सर मोटर सायकल से उसके पास आकर चाकू टिकाकर उसका मोबाईल फोन, जेब से 1500 रूपए यमाहा बाइक लूट कर फरार हो गये। इस रिपोर्ट पर अभनपुर पुलिस ने धारा 309(4) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। इसी दौरान मिली जानकारी पर अभनपुर निवासी गगन जाटव को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी प्रमोद डहरिया उर्फ विक्की एवं गुलशन उर्फ मोनू डहरिया के साथ मिलकर लूटना बताया । उसकी निशानदेही पर आरोपी प्रमोद डहरिया उर्फ विक्की एवं गुलशन उर्फ मोनू डहरिया को भी पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के गीता नगर स्थित सिंघानिया बिल्डर्स काम्पलेक्स निर्माणाधीन भवन से एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एल/7529 को चोरी करना बताया तीनों से लूट की यामहा मोबाईल, प्लेटिना मोटर सायकल जप्त कर किया गया।