रायपुर, 20 मार्च। बीते, 5 वर्षोम से रंजिश रख हत्या करने वाला मनोज साहू गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बुधवार सुबह ही ग्राम मुरा वार्ड क्र. 06 खरोरा निवासी गोपाल साहू के पिता की हंसिया मारकर हत्या की थी। गोपाल सी रिपोर्ट के हवाले से पुलिस ने बताया कि 19.03.2025 को प्रात: करीब 07:30 बजे प्रार्थी के पिता रंजीत साहू घर के सामने बने चबूतरा में बैठे थे तथा प्रार्थी अपने घर से बाहर निकल रहा था। उसी समय मनोज साहू अपने हाथ में रखे हसियां से अचानक रंजीत साहू के बांये गले कंधा में मारकर वार किया। प्रार्थी द्वारा पूछने पर मेरे से दुश्मनी क्यों किया कहकर मनोज साहू भाग गया। कुछ ही समय बाद रंजीत साहू की मृत्यु हो गयी। विगत 04-05 वर्ष पूर्व इन लोगों का झगड़ा मनोज साहू से हुआ था। तभी से मनोज साहू रंजिश रखता था। विगत 09-10 वर्ष पूर्व मृतक के चाचा के जमीन को आरोपी मनोज साहू के परिवार के सदस्य क्रय कर उसमें मकान का निर्माण कर लिये थे, इसी बात को लेकर 04-05 वर्ष पूर्व मृतक एवं आरोपी के मध्य विवाद हुआ था जिस पर मृतक लगातार आरोपी से द्वेष रखने के साथ ही अन्य बातों को भी लेकर बैर रखता था,। बुधवार को रंजीत की छिंटाकशी से परेशान होकर हत्या की ।मनोज साहू को गिरफ्तार कर उससे हंसिया जप्त कर लिया गया।