‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 मार्च। लीनेस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लीनेस सदस्यों ने होली गीतों में नृत्य कर अपनी खुशियों का ईजहार किया।
इस अवसर पर सचिव आकांक्षा मिश्रा के संयोजन में सदस्यों के लिए आकर्षक व मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिताओं में सदस्यों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभाएं साबित की। गेम में विजयी सदस्यों को लीनेस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी अध्यक्ष अनीता शुक्ला व चीफ डिस्ट्रीक्ट एडवाइजर शबाना नाज द्वारा पुरस्कृत किया गया। 30 सेकेंड में सबसे तेज गेम में सिंधु चंदेल प्रथम, शबाना नाज द्वितीय एवं पुष्पा पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल बूझो तो जानें में शरद अग्रवाल प्रथम व पूष्पा मित्रा द्वितीय रही। टाइम हाउजी में शानू अग्रवाल प्रथम एवं अनीता तिवारी व रुचि सक्सेना द्वितीय और खेल होली टीका गेम में राजकुमारी तिवारी प्रथम एवं सिंधु चंदेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आभार प्रदर्शन लीनेस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी अध्यक्ष अनीता शुक्ला ने किया। इस अवसर पर रत्नमाला पलिया, स्नेहलता साहू, विभा गुप्ता, सीमा गुप्ता के अलावा अन्य लीनेस सदस्य मौजूद रहीं।