दुर्ग

मारपीट कर चेन लूट, आरोपी फरार
20-Mar-2025 3:34 PM
मारपीट कर चेन लूट, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 मार्च। ईटा भ_ा प्लांट के अंदर घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के बाद आरोपी प्रार्थी की चेन लूट कर फरार हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 329 (3), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अशोक सिंह निवासी दीपक नगर है। उसका पीसे गांव नदी रोड पर ईटा भ_ा का प्लांट है। 5 मार्च को प्रार्थी मजदूरों से काम करवा रहा था। तभी आरोपी युगल किशोर देशमुख निवासी पीसे गांव जबरदस्ती प्लांट के भीतर घुस गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी के गले से दो तोले वजन की सोने की चेन खींच लिया और वहां से भाग निकला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट