गरियाबंद

डॉक्टरों और स्टॉफ की कमी पर जताई चिंता
20-Mar-2025 3:07 PM
डॉक्टरों और स्टॉफ  की कमी पर जताई चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 मार्च। गोबरा नवापारा के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था एवं स्टॉफ की कमी और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू, जीवनदीप समिति के सदस्य डॉ लीलाराम साहू, सौरभ जैन, मुकुंद मेश्राम, सचिन सचदेव, साधना सौरज, पद्मिनी सोनी, धीरज साहू, भारत सोनकर आदि की विशेष रूप से उपस्थित थे।  दूसरे जगह संलग्न कर्मचारी को मूल पदस्थापना में वापसी की मांग

जीवनदीप समिति की बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ की कमी है। अन्यत्र संस्था में संलग्न कर्मचारी को मूल पदस्थापना स्थल हेतु वापसी करने, शासन के पद सेटअप अनुसार 02 फार्मासिस्ट ग्रेड-02 कमश: मोनू गुप्ता एवं लक्ष्मण खेलवार पदस्थ है किन्तु मोनू गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर एवं लक्ष्मण खेलवार प्रा.स्वा.केन्द्र भानसोज में संलग्न है। उक्त दोनों कर्मचारी को मूल पदस्थापना स्थल हेतु वापसी करने का प्रस्ताव रखा गया।

रेडियोलॉजिस्ट एवं अन्य स्टॉफ की कमी

इसी प्रकार अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन है, लेकिन उसके संचालन हेतु रेडियोलॉजिस्ट एवं अन्य स्टॉफ की आवश्कता है। बैठक में पुराने जर्जर भवन के संबंध में भी चर्चा की गई। प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि जनसुविधा की दृष्टि से नियमित रूप से 102 एवं 108 वाहन संचालन की आवश्यक है। वर्तमान में उक्त वाहन का संचालन सामु स्वा. केन्द्र अभनपुर/राजिम से हो रही है। दूरभाष से संपर्क करने में मरीजों को असुविधा होती है। अत: उक्त वाहनों का संचालन साम.ु स्वा.केन्द्र गोबरा नवापारा से करवाने का प्रस्ताव रखा गया।  समस्याओं पर चर्चा बताया गया कि शासन के पद सेटअप अनुसार नियमित चिकित्सक के 03 पद स्वीकृत है जिसमें से 01 पद रिक्त है तथा 02 चिकित्सा अधिकारी के पद क्रमश: डॉ. प्रतीक शॉह एवं डॉ. उजाला शाह चिकित्सा अधिकारी वर्ष 2018 से लगातार परिसर पर अवैध पार्किंग पर रोक लगाने, एल.ए.सी.एस. एवं लैब कल्चर रिपोर्ट के संबंध में चर्चा, नवीन 20 बिस्तर भवन में लैब हेतु प्लेटफार्म पार्टेशन, अस्पताल परिसर की सफाई एवं शौचालयों की टंकी सफाई नियमित रूप से कराये जाने सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया तथा उक्त समस्याओं को आगे की कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में डॉ. ग्लोरी एक्का, डॉ. दंत चिकित्सक राज कुमार वर्मा, नर्सिंग इंचार्ज यशोदा देवांगन, एलपी तारक, सुपरवाइजर एमएस पाल सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन  रामअवतार यदु, मुकेश साहू, नीतेश कुंभकार, सिस्टर महिपाल, टिकेश्वरी, फार्मेसिस्ट दुष्यंत साहू, एक्सरे रेवा और अन्य स्टाफ रवि यादव, जानकी साहू, बिमला की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news