दुर्ग। काले रंग के बैग में अवैध रूप से शराब रखकर लोगों को बेचने वाले आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के पास से शराब एवं बेची हुई रकम जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आम जगह धमधा रोड सब्जी मंडी दुर्ग में आरोपी काले रंग के बैग में अवैध रूप से शराब रखकर लोगों को बेच रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तकिया पारा निवासी शेख रहमान को पकड़ा। आरोपी के पास से एक काले रंग के बैग में भरी 15 पौव्वा युनिक मसाला मदिरा तथा बिक्री की रकम 310 रुपए जब्त किया है।