गरियाबंद

माशिमं के उपसचिव पहुंचे हरिहर शाला, जांच
19-Mar-2025 3:29 PM
माशिमं के उपसचिव पहुंचे हरिहर शाला, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम19 मार्च। पीएम श्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपसचिव श्री अग्रवाल अपनी टीम के साथ बोर्ड परीक्षा की जांच हेतु पहुंचे।

 केन्द्राध्यक्ष एफके दानी ने बताया कि बारहवीं बोर्ड की रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं लेखाशास्त्र की परीक्षा थी।

जिसमें रसायन शास्त्र में 48 परीक्षार्थियों में पूरे परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वहीं राजनीति शास्त्र में 100 परीक्षार्थियों में 98 उपस्थित एवं 02 अनुपस्थित तथा लेखाशास्त्र में 54 परीक्षार्थियों में 53 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। 

परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, जिस पर श्री अग्रवाल ने संतोष व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news