‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 मार्च। आज अवैध हेरोइन के साथ रायपुर के एक आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से 9 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक मोबाइल जब्त किया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई साइबर सेल एवं थाना छुरा की टीम ने की। जब्त हेरोइन (चिट्टा) की कीमत 90 हजार आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार 18 मार्च को मुखबिर से थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हल्का दाढी रखा हुआ मटमैला रंग का टी शर्ट एवं आसमानी रंग का जींस पहना है। जो मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) को अवैध रूप से रख कर बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश कर रहा है।
मुखबिर द्वारा बनाये गये हुलिया के आधार पर संदेही की तस्दीक हेतु थाना से हमराह स्टाफ के घटना स्थल रवाना हुआ। घटना स्थल ग्राम कोसमबुडा फिंगेश्वर तिराहा के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) की बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश कर रहा था। उक्त संदेही व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
संदेही आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय मोटवानी रायपुर का रहने वाला बताया। अजय मोटवानी की तलाशी लेने पर जींस पेंट के जेब से प्लास्टिक की झिल्ली में बंधी हुई पुडिय़ा को लपेट कर छुपाकर रखा था। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर हेरोइन (चिट्टा) होना बताया।
बरामद प्रतिबंधित हेरोइन को समक्ष गवाहन के तौल करने पर 9 ग्राम किमती 90 हजार रूपये होना पाया गया। जिसे जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से थाना छुरा में आरोपी के विरूद्ध अपराधपंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अजय मोटवानी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में जिला रायपुर के अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 29 मामले दर्ज हंै।