‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। जल जीवन मिशन ( जेजेएम) के लंबित कार्यों और ठेकेदारों को भुगतान को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने डिप्टी सीएम पीएचई अरूण साव को घेरा । उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदार भुगतान लेकर काम छोड़ गए और कुछ भुगतान न होने से काम नहीं कर रहे।
सोमवार को प्रश्न काल में महंत ने कहा कि सरकार ने 24-25 के बजट में 4500 करोड़ का प्रावधान किया था। और फरवरी तक केंद्रांश के रूप में 191.59 करोड़ ही प्राप्त हुए हैं। जबकि 2250 करोड़ रूपए मिलने थे।खर्च दोनों सरकारों को करना है। डबल इंजन की सरकारें हैं और 2151.41 करोड़ रूपए नहीं दिए गए हैं। क्या यह सही है? डिप्टी सीएम साव ने कहा कि जेजेएम को 2024 तक पूरा करना था। और केंद्र राज्यवार योजना की समीक्षा ये बाद स्थिति को देखते हुए योजना को 2028 तक बढ़ाने का फैसला किया है। और 67000 करोड़ रूपए का भी प्रावधान किया है। केंद्र से राशि आएगी और हम जेजेएम को पूरा करेंगे।
डॉ महंत ने पूरक प्रश्न में कहा कि केवल घरेलू नल कनेक्शन को 80.3त्न पूर्ण और 51त्न राशि व्यय बताया गया है। 4त्न राशि में 80त्नकाम कैसे कराएंगे । पीएचई मंत्री ने कहा कि व्यय 51त्न हुआ है योजना 26हजार करोड़ की है। नल कनेक्शन का कार्य 80त्न, के साथ अन्य कंपोनेंट के भी काम हुए हैं। पूरा काम 50-60त्न के आसपास हुआ है राशि भी उसी हिसाब से आई है। महंत ने पूछा पानी टंकियां 41283 जगह बन रही है उत्तर में यह बताया गया है। जबकि प्रदेश में राजस्व ग्राम 20255 हैं। क्या एक गांव में 2-3 टंकी बना रहे हैं। मंत्री साव ने कहा कि कुल 29126 स्वीकृत योजनाएं हैं। जहां 41, हजार टंंकियां बननी हैं।इनमें से पूर्ण टंकी और जल आपूर्ति वाली 19599 है। जो लक्ष्य का 47/5त्न है। निर्माण कार्य जारी और अधूरे 15776 है। टंकी निर्माण पूरा पर पेयजल नहीं 5908 है। जिनके लिए सोर्स का काम हो रहा है । महंत ने कहा कि केंद्रांश और राज्यांश मिलाकर 26465 करोड़ की योजना में 13000हजार करोड़ ही मिले हैं। बाकी काम हो गया है भुगतान नहीं कर रहे। मंत्री साव ने कहा कि यह सही है कि 13484 करोड का भुगतान शेष है। लेकिन भुगतान सतत प्रक्रिया है। राशि उपलब्धता पर करेंगे । महंत ने कहा कि भुगतान न होने से ठेकेदार काम नहीं कर रहे ।विभाग की यही प्रगति देखकर केंद्र पैसा नहीं दे रहा।
उद्योगों को अनुदान भुगतान मार्च तक
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने उठाया रायगढ़ सारंगढ़ में उद्योगों को रुके कुल 153 उद्योगों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया। प्रश्न काल में पटेल ने उद्योगों को लागत पूंजी अनुदान के बकाया की जानकारी मांगी। पटेल ने कहा कि पिछले कार्यकाल के 19 मामला पेंडिंग है और इस कार्यकाल के 35 मामले लंबित हैं।इसपर वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने पूरे प्रदेश के उद्योगपतियों को अनुदान का बकाया 423 करोड़ रुपये मार्च तक भुगतान करने की घोषणा की।
मुर्मू के संबोधन के लिए विशेष बैठक होगी,
छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च को विधायकों को संबोधित करेंगी । इसके लिए सदन की विशेष बैठक बुलाई जाएगी। यानी 21 को बजट सत्र का अवसान कर दिया जाएगा ।
इस विशेष मौके पर सभा के उपयोग के लिए संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने आज सदन की अनुमति के लिए प्रस्ताव पेश किया। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यह विशेष अवसर है और संयुक्त सदस्यों से अनुमति लेकर सभा भवन के भीतर सजावट संबंधी कुछ बदलाव किए जा सकेंगे । जैसे पुष्प तोरण आदि । इसी तरह से आसंदी स्थल पर भी बैठक व्यवस्था बदली जाएगी। जहां अध्यक्ष के समीप राष्ट्रपति (बीच में )और राज्यपाल के लिए आसंदी होगी। इस मौके पर कुल पांच लोग संबोधित करेंगे।
इनमें राष्ट्रपति, राज्यपाल, स्पीकर,सीएम और नेता प्रतिपक्ष शामिल हैं।