11वीं के बताए जा रहे हैं छात्र, घूमने निकल थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 मार्च। घोटिया थाना क्षेत्र के भैंसगाव के पास शनिवार की शाम को एक तेज रफ्तार बोलेरो सडक़ किनारे खेत में जा पलटी। इस हादसे में जहां 2 नाबालिग की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 फरार हो गए, वही 2 घायलों को बेहतर उपचार के लिए लोहंडीगुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि 6 नाबालिग जाटम निवासी चारपहिया वाहन को लेकर घूमने के नाम पर मधोता की ओर गए हुए थे, वापसी के दौरान भैंसगाव के पास अचानक से वाहन चला रहे नाबालिग का नियंत्रण बिगडऩे से चारपहिया सडक़ से उतर कर खेत में जा पलटी।
इस घटना के बाद जहाँ 2 नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, वही इस घटना में 2 नाबालिग मौका देख वहां से भाग निकले, जबकि आसपास के लोगों ने घटना को देख तत्काल बचाने के लिए भागे, जहाँ शवों को निकालने के साथ ही घायल को बाहर निकाला गया।
घायलों को बेहतर उपचार के लिए लोहंडीगुड़ा में लाया गया, जबकि शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है मृतक 11वीं के छात्र थे। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।