जगदलपुर, 16 मार्च। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बनियागांव में रहने वाला युवक अपने दोस्त के साथ नंदपुरा का मेला देखने जा रहा था, जहाँ सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। इस हादसे में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बनियागांव निवासी पीलू राम राणा (47 वर्ष) अपने गाँव के ही दोस्त अर्जुन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नंदपुरा का मेला देखने जा रहे थे कि नंदपुरा एटीएम के पास सामने से आ रही एक दूसरे मोटरसाइकिल से जा टकराई।
इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान 14 मार्च की रात को पीलूराम ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी लगते ही घर में मातम छा गया, वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।