दन्तेवाड़ा

हर्षोल्लास से मनाई होली, रंगों की बौछार के साथ उड़े गुलाल
17-Mar-2025 8:19 AM
 हर्षोल्लास से मनाई होली, रंगों की बौछार के साथ उड़े गुलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 16 मार्च। लौह नगरी बचेली में रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने रंग और गुलाल लगाकर और एक दूसरे से गले लगाकर होली की बधाई दी।

शुक्रवार की सुबह से ही युवक समूह बनाकर सडक़ पर निकल पड़े और एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते देखे गए। इसके साथ ही ढोल, नगाड़े व डीजे की धुन पर पर नाचते लोग अपने तरीके से ही होली का जश्न मनाते नजर आए।  बच्चो व युवाओं में इस पर्व को लेकर ज्यादा उत्सुकता देखी गई। सुबह से ही  रंग से सराबोर होकर रंग-गुलाल, पिचकारी लेकर गल्ली मोहल्ले में एक दूसरे को रंग डाल रहे थे।

छग सांस्कृतिक क्लब में नगाड़े की धुन पर थिरके

छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति में होली पर्व हर्षोल्लास के साथ माया गया। समिति के सदस्यो एव एनएमडीसी के उच्चाधिकारियो व कर्मचारियो ने होली खेली। इस अवसर पर होली के फाग गीतो से सभी लोगो ने लुफत उठाया। एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक निवास स्थल पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने रंग-गुलाल के साथ होली खेली।

इसके अलावा सुभाष नगर, गुरूद्वारा रोड़, आरईएस कॉलोनी, हाईटेक कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, अंधेरी चैक, न्यू मार्केट, पुराना मार्केट में चारों तरफ  हर वर्ग के लोगों ने सोल्लासपूर्वक, प्रेम, उत्साह और उमंग के साथ होली खेली। सुबह से शाम तक हर वर्ग के एवं हर समुदाय के लोग रंग गुलाल लगाकर एवं गले मिलने व बड़ो से आशीर्वाद लेने का सिलसिला भी चलता रहा। होली गीतों पर लोग झूमते नजर आये। महिलाओ ने भी जमकर होली खेली। समूह बनाकर एक-दूसरे घर जाकर महिलाओ ने रंग-गुलाल के साथ होली खेली।

पुलिस बल रही तैनात

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व हुड़दंगियों से निपटने नगर में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में जगह-जगह चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात थे। सभी जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news