‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 मार्च। धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद महापौर मीनल चौबे शहर में उतर गईं हैं। रविवार सुबह मीनल चौबे ने मौदहापारा की सफाई अवैध कब्जो को टारगेट किया?।।
महापौर ने मौदहापारा में मारुति सेल्स शो रूम के सामने , के. के. रोड में नालियों पर कब्जा जमाकर बनाये गए सभी पाटों को लेकर सम्बंधित व्यापारियों को स्वत: हटा लेने की कड़ी हिदायत दी। अन्यथा नालियों को कब्जामुक्त करवाने सभी पाटों को थ्रीडी मशीन से तोडऩे के निर्देश जोन कमिश्नर, और अन्य अफसरों को दिए। मेयर ने
नालियों की तले तक सफाई करवाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जेसी को दिए है। महापौर ने मौदहापारा मुख्य मार्ग में लगने वाले सन्डे बाजार का अवलोकन किया और सम्बंधित दुकानदारों को सडक़ के किनारे बैठकर व्यवसाय करने की हिदायत दी, ताकि सडक़ पर यातायात बाधित ना होने पाए, अन्यथा अभियान चलाकर सडक़ को कब्जामुक्त करवाया जायेगा। महापौर ने एम. जी. रोड में होटल मंजू ममता के संचालक को सडक़ को घेरकर व्यवसाय ना करने की कड़ी हिदायत दी है। महापौर ने एमजी रोड में संध्या को लगने वाली चौपाटी के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह से बन्द करने और विकल्प के रूप में कांच के बर्तनों को उपयोग में लाने की हिदायत दी है। ना मानने पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
एमआईसी-धार्मिक यात्रा से लौटने पर-मीनल, गठन हो गया है- शहर अध्यक्ष
नव निर्वाचित सामान्य सभा के पहले सम्मिलन के बाद भी राजधानी निगम की एमआईसी का गठन नहीं हो पाया है । नगर निगम एक्ट के अनुसार पहले सम्मिलन के 7 दिनों के भीतर गठित कर लेने का प्रावधान है। इस संबंध में मेसर मीनल चौबे ने कहा कि वे धार्मिक यात्रा से लौटने पर करेंगी। वहीं शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने हमसे आश्चर्य जताया कि एमआईसी का गठन तो 12 मार्च को कर लिया गया, घोषित नहीं हुआ क्या? होली पड़ गई इसलिए रूक गया होगा। गठन कर लिया गया है। बता दें कि रायपुर से पहले बिलासपुर, कोरबा की एमआईसी का गठन हो चुका है।