‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 मार्च । रंगों का महापर्व होली पूरे देश के साथ-साथ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। यहां क्षेत्रवासियों के साथ होली खेलकर सभी को बधाई दी। इस दौरान दलगत राजनीति से इतर सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर रंग ग़ुलाल लगाया व होली की शुभकामनायें दी।
विधायक रोहित साहू ने पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अमितेश शुक्ल को मंदिर परिसर में होली का रंग लगाया इसके अलावा अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू तथा सभी गणमान्यजनों को विधायक ने मिलकर होली की बधाई दी।
इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, गोबरा नवापारा नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय साहू, किशोर साहू, पूरन निर्मकलर, कोमल साहू, बेदराम निषाद, पुरंदर वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।