‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च। निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को रवि भवन के सामने 14 ठेलों के निरीक्षण में आसपास गन्दगी फैलाने पर कार्रवाई की । फल व अन्य खाद्यान्न बेचने इन ठेलों में डस्टबिन न रखकर गन्दगी फैलाया जा रहा था। इस पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने इन ठेले वालों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 6700 रूपए जुर्माना किया गया।